ETV Bharat / bharat

IIT Delhi: अमेरिका की बुलेट प्रूफ जैकेट से बेहतर जैकेट बनाई IIT दिल्ली ने, जानें जवानों के लिए कितनी कारगर है...

आईआईटी दिल्ली ने भारतीय जवानों की रक्षा के मद्देनजर एक आवश्यक रिसर्च को अमलीजामा पहनाया है. कई सालों से आईआईटी की रिसर्च और डेवलपमेंट विभाग की टीम भारतीय जवानों के लिए जैकेट बनाने का काम कर रही थी. आईआईटी द्वारा बनाई गई जैकेट अब तक की सबसे हल्की और सुरक्षित बुलेट प्रूफ जैकेट है.

d
d
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 6:03 PM IST

रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग के डीन प्रो भटनागर.

नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली ने रिसर्च की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारतीय जवानों की रक्षा के लिए एक बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है. इस जैकेट को बनाने में रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग की टीम ने आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि यह जैकेट देश में बनी सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट है.

इस बुलेट प्रूफ जैकेट में 8 एके-47 एचएससी और 6 स्नाइपर एपीआई गोलियों को मात देने की क्षमता है. इसको एडवांस्ड बैलिस्टिक हाई एनर्जी डिफीट में स्वदेशी प्रक्रिया से तैयार किया गया है. इसे आईआईटी दिल्ली द्वारा डीआरडीओ इंडस्ट्री एकेडेमिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डिजाइन कर विकसित किया गया है. इस जैकेट को देश ही नहीं, विश्वस्तर पर भारत में बनी सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट के रूप में देखा जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी ड्युरेबिलिटी है, जो समय बीतने के साथ भी वही मजबूती प्रदान करती है, जो शुरुआत में होती है.

जल्द जवानों को मुहैया कराई जाएगी जैकेटः जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर बनाई गई ये जैकेट अमेरिका में बनी जैकेट से भी कम वजन की है. आईआईटी के प्रोफेसर ने बताया कि ये सबसे ज्यादा सुरक्षा देने वाली जैकेट है और अमेरिका में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट से भी हल्की है. इस स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट को जल्द ही जवानों को मुहैया कराया जाएगा.

etv gfx
etv gfx

प्रो. नरेश भटनागर ने बताया कि हम इस जैकेट पर कई सालों से काम कर रहे थे और हमारा लक्ष्य इसे मजबूत के साथ हल्का बनाने का था. कई सालों के बाद हमारी मेहनत रंग लाई और पहले की तुलना में इस्तेमाल हो रही बुलेट प्रूफ जैकेट से यह 25 से 30 प्रतिशत हल्की है. भारतीय सैनिक जो बुलेट प्रूफ जैकेट अभी पहनते हैं, उनका वजन करीब 10.5 किलोग्राम है.

ये भी पढ़ें: Gmail : करोड़ों यूजर्स को मिलेगा फायदा, Mobile Gmail App के लिए गूगल ने बहुत ही खास फीचर लांच किया

देश के लिए गर्व की बातः रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग के डीन प्रो. भटनागर ने कहा कि अपने जवानों के लिए हम कई सालों से इस कोशिश में लगे थे. अभी तक अपने जवानों के लिए हम विश्व के दूसरे देशों पर निर्भर हुआ करते थे, लेकिन अब हमारे देश में बनी हुई जैकेट हल्की और बुलेट प्रूफ दोनों है. इस आधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और इसका वजन भी दूसरे जैकेट से कम है. इस जैकेट का निर्माण भारत के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें: Google New Feature : गूगल ने लॉन्च किया ब्लूटूथ ट्रैकिंग फीचर, जानिए कैसे आपको यह रखेगा सुरक्षित

रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग के डीन प्रो भटनागर.

नई दिल्ली : आईआईटी दिल्ली ने रिसर्च की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भारतीय जवानों की रक्षा के लिए एक बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है. इस जैकेट को बनाने में रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग की टीम ने आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया है. बताया जा रहा है कि यह जैकेट देश में बनी सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट है.

इस बुलेट प्रूफ जैकेट में 8 एके-47 एचएससी और 6 स्नाइपर एपीआई गोलियों को मात देने की क्षमता है. इसको एडवांस्ड बैलिस्टिक हाई एनर्जी डिफीट में स्वदेशी प्रक्रिया से तैयार किया गया है. इसे आईआईटी दिल्ली द्वारा डीआरडीओ इंडस्ट्री एकेडेमिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डिजाइन कर विकसित किया गया है. इस जैकेट को देश ही नहीं, विश्वस्तर पर भारत में बनी सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट के रूप में देखा जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी ड्युरेबिलिटी है, जो समय बीतने के साथ भी वही मजबूती प्रदान करती है, जो शुरुआत में होती है.

जल्द जवानों को मुहैया कराई जाएगी जैकेटः जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर बनाई गई ये जैकेट अमेरिका में बनी जैकेट से भी कम वजन की है. आईआईटी के प्रोफेसर ने बताया कि ये सबसे ज्यादा सुरक्षा देने वाली जैकेट है और अमेरिका में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट से भी हल्की है. इस स्वदेशी बुलेटप्रूफ जैकेट को जल्द ही जवानों को मुहैया कराया जाएगा.

etv gfx
etv gfx

प्रो. नरेश भटनागर ने बताया कि हम इस जैकेट पर कई सालों से काम कर रहे थे और हमारा लक्ष्य इसे मजबूत के साथ हल्का बनाने का था. कई सालों के बाद हमारी मेहनत रंग लाई और पहले की तुलना में इस्तेमाल हो रही बुलेट प्रूफ जैकेट से यह 25 से 30 प्रतिशत हल्की है. भारतीय सैनिक जो बुलेट प्रूफ जैकेट अभी पहनते हैं, उनका वजन करीब 10.5 किलोग्राम है.

ये भी पढ़ें: Gmail : करोड़ों यूजर्स को मिलेगा फायदा, Mobile Gmail App के लिए गूगल ने बहुत ही खास फीचर लांच किया

देश के लिए गर्व की बातः रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग के डीन प्रो. भटनागर ने कहा कि अपने जवानों के लिए हम कई सालों से इस कोशिश में लगे थे. अभी तक अपने जवानों के लिए हम विश्व के दूसरे देशों पर निर्भर हुआ करते थे, लेकिन अब हमारे देश में बनी हुई जैकेट हल्की और बुलेट प्रूफ दोनों है. इस आधुनिक बुलेट प्रूफ जैकेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और इसका वजन भी दूसरे जैकेट से कम है. इस जैकेट का निर्माण भारत के लिए गर्व की बात है.

ये भी पढ़ें: Google New Feature : गूगल ने लॉन्च किया ब्लूटूथ ट्रैकिंग फीचर, जानिए कैसे आपको यह रखेगा सुरक्षित

Last Updated : Aug 10, 2023, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.