ETV Bharat / bharat

मिलिए उस शख्स से जो जिंदगी की जंग में बने राहुल की 'आवाज' - B Anil Kumar played key role in Operation Rahul

जांजगीर के पिहरिद गांव में 11 साल के राहुल के बोरवेल में फंसने की घटना ने देश भर के लोगों का ध्यान आकर्षित किया. इसी बीच एक शख्स ने बोरवेल में फंसे बच्चे को अपनी आवाज से साथी बना लिया. उसे फ्रूटी और जूस पिलाया. आइए जानते हैं एनडीएफआर जवान बी अनिल कुमार की जुबानी... एक जंग जिंदगी की...

NDRF jawan B Anil Kumar
ऑपरेशन राहुल में जवान अनिल कुमार ने निभाई अहम भूमिका
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 3:08 PM IST

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिला के मालखरौदा थाना क्षेत्र पिहरिद गांव में 11 साल के राहुल के बोरवेल में फंसने की घटना ने पूरे देश का ध्यान खींचा. राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगाया. पांच दिन के अथक प्रयास के बाद आखिरकार राहुल को सकुशल बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया. राहुल के बचाव में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के साथ अलग-अलग टीम दिन ने रात मेहनत की. राहुल के पांच दिन के बोर में रहने के दौरान राहुल के सबसे करीब एनआरडीएफ के एक जवान रहे. जिन्होंने पूरे रेस्क्यू के दौरान राहुल को केला खिलाया, जूस पिलाया और उसके साथी बन गए. जिसकी आवाज पर राहुल जागता था और खाता था. आइए मिलते हैं इस एनडीआरएफ के जवान से. उन्होंने 5 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन का सफर और अपने जज्बात बयां किए.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा: राहुल को बोरवेल से निकाला गया

NDRF जवान की जुबानी रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी : एनडीआरएफ के जवान बी अनिल कुमार ने राहुल के रेस्क्यू के दौरान 5 दिनों तक झपकी तक नहीं ली. बोर में फंसे राहुल से दोस्ती कर बोर के ऊपर से ही मूक बधिर राहुल को जीने के लिए प्रेरित किया. अनिल ने राहुल के खाने पीने का सामान उस तक पहुंचाया. बी अनिल कुमार ने बताया ''5 दिनों में राहुल ने 9 फ्रूटी और दर्जन भर केला खाया. राहुल ने रेस्क्यू ऑपरेशन में भी मदद की. उसने बाल्टी में पानी भर कर बाहर निकाला. राहुल से मेरी दोस्ती हो गई थी. पहले दिन राहुल रेस्क्यू टीम की किसी भी आवाज का रिप्लाई नहीं देता था और डर गया था. सुबह उसके परिजनों से उसकी पसंदीदा फल और पेयजल के बारे में जानकारी ली. फिर बोर में फंसे राहुल को एक्टिव रखने के लिए केला भेजा गया, जिसे राहुल ने खाया. फ्रूटी में डंडी लगा कर उसे पी लिया.'' एक बार, दो बार और फिर बी अनिल कुमार की आवाज पर राहुल ने खाना-पीना शुरू किया. राहुल पर निगरानी रखने के लिए लगाए गए कैमरे से देख कर बी अनिल कुमार उसे आवाज देते और राहुल का हाथ केला और फ्रूटी के लिए बाहर निकल आता.

ऑपरेशन राहुल में जवान अनिल कुमार ने निभाई अहम भूमिका

बोर में फंसे राहुल पर निगरानी: 5 दिनों से बोर में फंसे राहुल पर निगरानी रखने वाले बी अनिल कुमार ने बताया कि ''बोर के अंदर एक कुआं जैसा गड्ढा बन गया था, जिसमें बैठने के लिए पत्थर भी था. उसी को राहुल ने अपनी दुनिया बना लिया था. भूख और प्यास मिटने के बाद पत्थर के पीछे छिप जाता था. पानी से ऊपर पत्थर पर सर रख कर सो जाता.'' मंगलवार की सुबह भी राहुल ने केला खाया और फ्रूटी पी लेकिन रेस्क्यू के दौरान दोपहर से पत्थर के पीछे जा कर छुप गया. उसने केला खाना, फ्रूटी पीना बंद कर दिया, लेकिन बी अनिल कुमार की आवाज पर बच्चा मूव करने लगता था.

65 फीट नीचे बच्चा जिंदगी और मौत से जूझता रहा: बी अनिल कुमार ने अपनी आवाज से एक ऐसे बच्चे को अपना साथी बना लिया था, जो बोर के अंदर 65 फीट में जिंदगी की जंग लड़ रहा था. अनिल कुमार अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद अपने काम से संतुष्ट हैं. उन्होंने राहुल के सफल रेस्क्यू के लिए टीम वर्क को प्रमुख कारण बताया.

जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिला के मालखरौदा थाना क्षेत्र पिहरिद गांव में 11 साल के राहुल के बोरवेल में फंसने की घटना ने पूरे देश का ध्यान खींचा. राहुल के रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जिला प्रशासन ने पूरा जोर लगाया. पांच दिन के अथक प्रयास के बाद आखिरकार राहुल को सकुशल बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया. राहुल के बचाव में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम के साथ अलग-अलग टीम दिन ने रात मेहनत की. राहुल के पांच दिन के बोर में रहने के दौरान राहुल के सबसे करीब एनआरडीएफ के एक जवान रहे. जिन्होंने पूरे रेस्क्यू के दौरान राहुल को केला खिलाया, जूस पिलाया और उसके साथी बन गए. जिसकी आवाज पर राहुल जागता था और खाता था. आइए मिलते हैं इस एनडीआरएफ के जवान से. उन्होंने 5 दिन के रेस्क्यू ऑपरेशन का सफर और अपने जज्बात बयां किए.

यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में ऑपरेशन राहुल पूरा: राहुल को बोरवेल से निकाला गया

NDRF जवान की जुबानी रेस्क्यू ऑपरेशन की कहानी : एनडीआरएफ के जवान बी अनिल कुमार ने राहुल के रेस्क्यू के दौरान 5 दिनों तक झपकी तक नहीं ली. बोर में फंसे राहुल से दोस्ती कर बोर के ऊपर से ही मूक बधिर राहुल को जीने के लिए प्रेरित किया. अनिल ने राहुल के खाने पीने का सामान उस तक पहुंचाया. बी अनिल कुमार ने बताया ''5 दिनों में राहुल ने 9 फ्रूटी और दर्जन भर केला खाया. राहुल ने रेस्क्यू ऑपरेशन में भी मदद की. उसने बाल्टी में पानी भर कर बाहर निकाला. राहुल से मेरी दोस्ती हो गई थी. पहले दिन राहुल रेस्क्यू टीम की किसी भी आवाज का रिप्लाई नहीं देता था और डर गया था. सुबह उसके परिजनों से उसकी पसंदीदा फल और पेयजल के बारे में जानकारी ली. फिर बोर में फंसे राहुल को एक्टिव रखने के लिए केला भेजा गया, जिसे राहुल ने खाया. फ्रूटी में डंडी लगा कर उसे पी लिया.'' एक बार, दो बार और फिर बी अनिल कुमार की आवाज पर राहुल ने खाना-पीना शुरू किया. राहुल पर निगरानी रखने के लिए लगाए गए कैमरे से देख कर बी अनिल कुमार उसे आवाज देते और राहुल का हाथ केला और फ्रूटी के लिए बाहर निकल आता.

ऑपरेशन राहुल में जवान अनिल कुमार ने निभाई अहम भूमिका

बोर में फंसे राहुल पर निगरानी: 5 दिनों से बोर में फंसे राहुल पर निगरानी रखने वाले बी अनिल कुमार ने बताया कि ''बोर के अंदर एक कुआं जैसा गड्ढा बन गया था, जिसमें बैठने के लिए पत्थर भी था. उसी को राहुल ने अपनी दुनिया बना लिया था. भूख और प्यास मिटने के बाद पत्थर के पीछे छिप जाता था. पानी से ऊपर पत्थर पर सर रख कर सो जाता.'' मंगलवार की सुबह भी राहुल ने केला खाया और फ्रूटी पी लेकिन रेस्क्यू के दौरान दोपहर से पत्थर के पीछे जा कर छुप गया. उसने केला खाना, फ्रूटी पीना बंद कर दिया, लेकिन बी अनिल कुमार की आवाज पर बच्चा मूव करने लगता था.

65 फीट नीचे बच्चा जिंदगी और मौत से जूझता रहा: बी अनिल कुमार ने अपनी आवाज से एक ऐसे बच्चे को अपना साथी बना लिया था, जो बोर के अंदर 65 फीट में जिंदगी की जंग लड़ रहा था. अनिल कुमार अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद अपने काम से संतुष्ट हैं. उन्होंने राहुल के सफल रेस्क्यू के लिए टीम वर्क को प्रमुख कारण बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.