पानीपत: दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के लिए 26 जनवरी का दिन अहम है. इस दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था. इस साल सभी भारतीय 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. देश की आजादी के बाद भारतीय संविधान का गठन हुआ था. ऐसे पावन मौके पर देश के उन सच्चे वीरों को भी याद किया जाता है. जिन्होंने देश सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी. आज हम आपको एक ऐसे ही परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी तीन पीढ़ियां देश सेवा में लगी हुई हैं और 2 लाल देश सेवा में शहीद हो गए (Panipat army family) हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं पानीपत के सुताना गांव के कौशिक परिवार की.
किसी ने खूब कहा है कि 'आज तिरंगा फहराता है अपनी पूरी शान से, हमें मिली आजादी वीरों के बलिदान से'. गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर ईटीवी भारत ने देश सेवा में आगे रहने वाले इस परिवार से खास बातचीत की. कौशिक परिवार के मुखिया गोपीचंद शर्मा इंडियन आर्मी में थे. उनके बाद उनके बड़े बेटे विष्णु दत्त शर्मा ने इंडियन आर्मी और गोपीचंद के छोटे बेटे कृष्ण ने इंडियन नेवी में भर्ती हुए. 2002 में गोपीचंद के बड़े बेटे विष्णु दत्त शर्मा गुवाहाटी में शहीद हो गए और हाल ही में 18 जनवरी को छोटे बेटे कृष्णदत्त इंडियन नेवी के डॉकयार्ड पर आईएनएस रणवीर में हुए ब्लास्ट में शहीद हो (panipat soldier Krishan Kumar martyr) गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस के इन 14 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित
इस परिवार के कई सदस्य आज भी इंडियन आर्मी में बड़े पदों पर तैनात हैं. विष्णु दत्त शर्मा के बड़े बेटे मर्चेंट नेवी में बड़े ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. वहीं छोटा बेटा रघु इंडियन आर्मी में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हुआ था और आज कैप्टन बन चुका है. हाल ही में शहीद हुए कृष्ण के बेटे भी एयर फोर्स और इंडियन नेवी की तैयारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस गांव से 1962 के अंदर हुए युद्ध में लगभग 80 लोग इंडियन आर्मी में भर्ती हुए थे.
परिवार में 2 लोगों की शहादत के बाद भी देश सेवा के लिए परिवार के सदस्यों का जज्बा टूटा नहीं. अभी भी ये परिवार देश सेवा को ही अपना सब कुछ मानता है. शहीद कृष्णदत्त के बेटे ने बताया कि वो भी अपने पिता और भाइयों की तरह देश सेवा में जाना चाहते हैं और कृष्णदत्त की शहादत पूरे परिवार को देश सेवा में जाने के लिए प्रेरित करती है. वहीं शहीद कृष्णदत्त की बेटी अनुराधा ने अपने पिता की शहादत पर गर्व जताते हुए कहा कि उनकी शहादत से केवल उनके परिवार ही नहीं बल्कि पूरे गांव के लोगों को प्रेरणा मिलती है.
ये भी पढ़ें- INS रणवीर पर हुए विस्फोट में हरियाणा के कृष्ण कुमार हुए शहीद, भाई और पिता भी देश के लिए दे चुके हैं शहादत
'चलो फिर से आज वो नजारा याद करते हैं, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करते हैं, जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर, देशभक्तों के खून की वो धारा याद करते हैं'. देश सेवा में अपने प्राणों की आहूति देने वाले देश के वीर जवानों और उनके परिवार वालों को ईटीवी भारत की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात सभी वीर जवानों के जज्बे को ईटीवी भारत सलाम करता है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP