ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस पर निकली यूपी की काशी विश्वनाथ झांकी प्रथम... - यूपी की काशी विश्वनाथ झांकी प्रथम

गणतंत्र दिवस पर निकली यूपी की काशी विश्वनाथ झांकी को प्रथम चुना गया है.

Republic Day parade UP wins best tableau award
गणतंत्र दिवस पर निकली यूपी की काशी विश्वनाथ झांकी प्रथम
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 4:28 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की गणतंत्र दिवस झांकी को इस साल फिर प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह झांकी गत 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर निकली थी. चयन समिति के सदस्यों ने गीत और उसकी प्रस्तुति की खुले मन से सराहना की.

उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार कराई गई. इस झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और 'एक जिला एक उत्पाद परियोजना' की उपलब्धियों को दर्शाया गया था. इस मनोरम झांकी का निर्माण विविड इंडिया ने किया था. गीत-संगीत इस झांकी का मजबूत पक्ष था.

गणतंत्र दिवस पर निकली यूपी की काशी विश्वनाथ झांकी प्रथम...

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के हैदाराबाद दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रसिद्ध कवि-गीतकार वीरेन्द्र वत्स की लेखनी से निकले गीत 'काशी का गौरव लौटा जब खुला भव्य गलियारा, विश्वनाथ से मिलकर पुलकित है गंगा की धारा' को संगीत से सजाया है बॉलीवुड संगीतकार राजेश सोनी ने. आवाज मनीष शर्मा की थी.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की गणतंत्र दिवस झांकी को इस साल फिर प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह झांकी गत 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर निकली थी. चयन समिति के सदस्यों ने गीत और उसकी प्रस्तुति की खुले मन से सराहना की.

उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार कराई गई. इस झांकी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और 'एक जिला एक उत्पाद परियोजना' की उपलब्धियों को दर्शाया गया था. इस मनोरम झांकी का निर्माण विविड इंडिया ने किया था. गीत-संगीत इस झांकी का मजबूत पक्ष था.

गणतंत्र दिवस पर निकली यूपी की काशी विश्वनाथ झांकी प्रथम...

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के हैदाराबाद दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रसिद्ध कवि-गीतकार वीरेन्द्र वत्स की लेखनी से निकले गीत 'काशी का गौरव लौटा जब खुला भव्य गलियारा, विश्वनाथ से मिलकर पुलकित है गंगा की धारा' को संगीत से सजाया है बॉलीवुड संगीतकार राजेश सोनी ने. आवाज मनीष शर्मा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.