ETV Bharat / bharat

कोलकाता : गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली गईं मनोहर झांकियां - पश्चिम बंगाल सरकार

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कोलकाता में 72वें गणतंत्र दिवस समारोहों की अवधि संक्षिप्त रखी गई, लेकिन इस अवसर पर उत्साह में कोई कमी नहीं आई. रेड रोड पर मनोहारी झांकियां देखने को मिलीं.

kolkata
kolkata
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 5:21 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 8:15 PM IST

कोलकाता : कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कोलकाता में 72वें गणतंत्र दिवस समारोहों की अवधि संक्षिप्त रखी गई, पर उत्साह में कोई कमी नहीं आई. रेड रोड पर मनोहारी झांकियां देखने को मिली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पारंपरिक कार्यक्रम में इस बार दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी और कार्यक्रम का समय भी करीब 30 मिनट ही रखा गया था.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कुछ गणमान्य लोगों को ही समारोह में आमंत्रित किया गया था. यहां बैठने की व्यवस्था कोविड-19 दिशानिर्देशों के मद्देनजर की गई थी. धनखड़ ने यहां ध्वजारोहण किया और रेड रोड पर सशस्त्र बलों और राज्य पुलिस की परेड की सलामी ली. पश्चिम बंगाल सरकार ने 'द्वारे सरकार' जैसी अपनी पहल को प्रदर्शित करने वाली झांकी निकाली. कोलकाता पुलिस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनके सम्मान में 'लहू प्रणाम' झांकी निकाली.

गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली गईं मनोहर झांकियां

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल : टीएमसी विधायक प्रबीर घोषाल ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

इससे पहले बनर्जी ने एक ट्वीट में संविधान के आदर्शों की रक्षा और संरक्षण की अपील भी की. कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान मुख्यमंत्री और राज्यपाल एक-दूसरे का अभिवादन करते भी दिखे.

कोलकाता : कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कोलकाता में 72वें गणतंत्र दिवस समारोहों की अवधि संक्षिप्त रखी गई, पर उत्साह में कोई कमी नहीं आई. रेड रोड पर मनोहारी झांकियां देखने को मिली. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पारंपरिक कार्यक्रम में इस बार दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी और कार्यक्रम का समय भी करीब 30 मिनट ही रखा गया था.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा कुछ गणमान्य लोगों को ही समारोह में आमंत्रित किया गया था. यहां बैठने की व्यवस्था कोविड-19 दिशानिर्देशों के मद्देनजर की गई थी. धनखड़ ने यहां ध्वजारोहण किया और रेड रोड पर सशस्त्र बलों और राज्य पुलिस की परेड की सलामी ली. पश्चिम बंगाल सरकार ने 'द्वारे सरकार' जैसी अपनी पहल को प्रदर्शित करने वाली झांकी निकाली. कोलकाता पुलिस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनके सम्मान में 'लहू प्रणाम' झांकी निकाली.

गणतंत्र दिवस समारोह में निकाली गईं मनोहर झांकियां

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल : टीएमसी विधायक प्रबीर घोषाल ने प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

इससे पहले बनर्जी ने एक ट्वीट में संविधान के आदर्शों की रक्षा और संरक्षण की अपील भी की. कार्यक्रम की समाप्ति के दौरान मुख्यमंत्री और राज्यपाल एक-दूसरे का अभिवादन करते भी दिखे.

Last Updated : Jan 26, 2021, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.