मुंबई : अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर यह आरोप लगाया था कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत की तरफ से उन्हें धमकी मिली है. जिसका जवाब देते हुए सांसद ने कहा कि नवनीत राणा सरासर झूठ बोल रही हैं.
नवनीत राणा के आरोपों पर शिवसेना सासंद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वह सरासर झूठ बोल रही हैं और यह मात्र एक पब्लिसिटी स्टंट है. सावंत ने कहा कि उन्होंने आज तक किसी को धमकी नहीं दी और एक महिला को धमकी देने की बात तो वह सोच भी नहीं सकते.
सावंत ने कहा कि सदन में जब भी राणा उनसे बात करती हैं तो भईया या दादा करके संबोधित करती हैं, उन दोनों के बीच कई बार मजाक भी होता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राणा जब भी सदन में कोई मुद्दा उठाती हैं तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बारे में गलत शब्दों का चयन करती हैं, जिसके लिए उन्होंने कई बार राणा को समझाया था.
शिवसेना सांसद ने यह भी कहा कि नवनीत राणा को धमकाना तो दूर उल्टे वो ही सदन में सबको धमकाती रहती हैं. उनके वक्तव्यों में भी चेतावनी और धमकी भरी होती है.
ज्ञात हो कि निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने सचिन वाजे मामले में मुंबई पुलिस के पूर्व कमीश्नर के पत्र पर ठाकरे सरकार के खिलाफ कई सवाल संसद में उठाए थे और महाराष्ट्र के बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर भी संसद में सवाल किया था.
इसके बाद उन्होंने यह आरोप लगाया था कि उन्हें शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोकसभा लॉबी में बोला, 'तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे.'
यही नहीं राणा ने अपने तरफ से लिखी गई चिट्ठी में लोकसभा अध्यक्ष को यह भी लिखा था इससे पहले शिवसेना के लेटर हेड पर और फोन पर भी उन्हें तेजाब डालकर जान से मारने की कई बार धमकी मिल चुकी है.
अरविंद सावंत ने इन सभी आरोपों को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. तेजाब से हमले की बात को लेकर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गलत बात है. अगर इस तरह की कोई बात है तो वह सबसे पहले नवनीत राणा के साथ खड़े हुए मिलेंगे क्योंकि इस तरह की बातों का वह सरासर विरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें : MP नवनीत राणा ने शिवसेना सांसद पर धमकी देने का लगाया आरोप
इसके साथ ही शिवसेना सांसद ने राणा पर एक गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नवनीत राणा अमरावती से जीती हैं. इसके पहले वहां से शिवसेना के आनंदराव विठोबा अडसूळ जीता करते थे. राणा के व्यवहार से क्षुब्ध होकर अडसूळ ने उनके खिलाफ शिकायत भी की है. यह मामला कोर्ट में है. इसी बात से वह हमेशा से शिवसैनिकों से और शिवसेना के नेताओं से नाराज रहती हैं और यही वजह है कि वह इस तरह की आरोप लगा रही हैं.
ये भी पढ़ें : परमबीर-देशमुख प्रकरण में फडणवीस आक्रामक, कहा- पवार को नहीं मिली सही जानकारी