चेन्नई: किराये की कार चलाने वाले एक कार ड्राइवर के बैंक खाते में अचानक 9 हजार करोड़ रुपये आ जाने से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के द्वारा धोखे से बैंक के द्वारा कार ड्राइवर के खाते में रुपये जमा हो गए थे, हालांकि बैंक ने खाताधारक को फोन कर रुपये खर्च नहीं किए जाने के बारे में कहा था.
नेयकरपट्टी का रहने वाला राजकुमार पलानी किराए की कार चलाता है और वह कोडंबक्कम में अपने दोस्त के कमरे में रहता है. राजकुमार के 9 सितंबर को दोपहर में 3 बजे के करीब कार में आराम करते उसके मोबाइल फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज मिला. इसमें बताया गया कि राजकुमार के बैंक खाते में तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ने 9 हजार करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं. हालांकि शुरुआत में राजकुमार असमंजस में पड़ गए कि कितने रुपये आए हैं, क्योंकि वह गिनती नहीं कर पा रहे थे कि कितने जीरो हैं.
इससे पहले राजकुमार के बैंक खाते में महज 15 रुपये बचे थे, इसलिए उसे लगा कि उसे कोई ठगने की कोशिश कर रहा है. इसके बाद राजकुमार ने अपने बैंक खाते से सिर्फ 21 हजार रुपये अपने दोस्त को भेज दिए. तब उसे यह जानकार बेहद खुशी हुई कि उसके बैंक खाते में 9 हजार करोड़ रुपये पहुंच गए हैं. इसी बीच में राजकुमार को तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक के मुख्य कार्यालय से फोन आया. इसमें बताया गया कि गलती से 9 हजार करोड़ रुपये जमा हो गए हैं, साथ ही बैंक प्रबंधन ने इन रुपयों को नहीं खर्च करने की हिदायत भी दी.
मामले में बताया गया कि राजकुमार के द्वारा अपने दोस्त को 21 हजार रुपये दिए जाने के तुरंत बाद तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ने शेष बची रकम वापस बैंक के खाते में ट्रांसफर कर ली. वहीं एक साथ इतने अधिक रुपये आ जाने से राजकुमार ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. हालांकि बैंक प्रबंधन से बातचीत के बाद राजकुमार के द्वारा 21 हजार रुपये निकाले जाने को वाहन ऋण के रूप में परिवर्तित कर दिया.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन रमी गेम में गंवाए 50 लाख रुपये, कर्ज से छुटकारा पाने के लिए बनाई बैंक लूटने की योजना