ETV Bharat / bharat

मशहूर बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा का निधन

लेखक के परिवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद उत्पन्न हुई परेशानियों के कारण उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार की देर रात 11 बजकर 25 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

बुद्धदेव गुहा का निधन
बुद्धदेव गुहा का निधन
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 10:28 AM IST

कोलकाता : जाने-माने बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा (Bengali writer Buddhadeb Guha) का कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) से उबरने के बाद हुई परेशानियों के कारण निधन हो गया. वह 85 साल के थे.

लेखक के परिवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद उत्पन्न हुई परेशानियों के कारण उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार की देर रात 11 बजकर 25 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

गुहा अप्रैल में कोरोना वायरस की चपेट में आए थे और करीब 33 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. गुहा के परिवार में उनकी पत्नी रितु गुहा और दो बेटियां हैं.

गुहा को जन्म 29 जून 1936 को कोलकाता में हुआ था, उनका बचपन पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) के रंगपुर और बारीसाल जिलों में बीता. उनके बचपन के अनुभवों और यात्राओं ने उनके दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी, जो बाद में उनके लेखन में दिखी.

पढ़ें : बंगाली फिल्म निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता का 77 साल की उम्र में निधन

उन्हें 1976 में आनंद पुरस्कार, इसके बाद शिरोमन पुरस्कार और शरत पुरस्कार के अलावा उन्हें उनके अद्भुत काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

‘मधुकरी’ (Madhukari) के अलावा उनकी पुस्तक ‘कोलेर कच्छै’ और ‘'सविनय निबेदन' भी काफी मशहूर हुई. एक पुरस्कार विजेता बंगाली फिल्म 'डिक्शनरी' (Dictionary) उनकी दो रचनाओं 'बाबा होवा' और 'स्वामी होवा' पर आधारित है. गुहा एक प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और एक कुशल चित्रकार भी थे.

लेखक की बड़ी बेटी मालिनी बी गुहा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बुद्धदेव गुहा नहीं रहे और उनके जीवन का जश्न मनाने में उनके परिवार और दोस्तों के साथ शामिल हों.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता : जाने-माने बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा (Bengali writer Buddhadeb Guha) का कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) से उबरने के बाद हुई परेशानियों के कारण निधन हो गया. वह 85 साल के थे.

लेखक के परिवार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद उत्पन्न हुई परेशानियों के कारण उन्हें यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार की देर रात 11 बजकर 25 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.

गुहा अप्रैल में कोरोना वायरस की चपेट में आए थे और करीब 33 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. गुहा के परिवार में उनकी पत्नी रितु गुहा और दो बेटियां हैं.

गुहा को जन्म 29 जून 1936 को कोलकाता में हुआ था, उनका बचपन पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) के रंगपुर और बारीसाल जिलों में बीता. उनके बचपन के अनुभवों और यात्राओं ने उनके दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी, जो बाद में उनके लेखन में दिखी.

पढ़ें : बंगाली फिल्म निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता का 77 साल की उम्र में निधन

उन्हें 1976 में आनंद पुरस्कार, इसके बाद शिरोमन पुरस्कार और शरत पुरस्कार के अलावा उन्हें उनके अद्भुत काम के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.

‘मधुकरी’ (Madhukari) के अलावा उनकी पुस्तक ‘कोलेर कच्छै’ और ‘'सविनय निबेदन' भी काफी मशहूर हुई. एक पुरस्कार विजेता बंगाली फिल्म 'डिक्शनरी' (Dictionary) उनकी दो रचनाओं 'बाबा होवा' और 'स्वामी होवा' पर आधारित है. गुहा एक प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और एक कुशल चित्रकार भी थे.

लेखक की बड़ी बेटी मालिनी बी गुहा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बुद्धदेव गुहा नहीं रहे और उनके जीवन का जश्न मनाने में उनके परिवार और दोस्तों के साथ शामिल हों.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.