ETV Bharat / bharat

साबरमती फ्रंट की तर्ज पर श्रीनगर में चमकाया जा रहा झेलम का किनारा

श्रीनगर में झेलम नदी के किनारों को साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर आकर्षक बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है. यहां पैदल और साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है. 'ईटीवी भारत' संवाददाता परवेजुद्दीन की रिपोर्ट.

Banks of Jhelum river
चमकाया जा रहा झेलम का किनारा
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 7:48 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 8:44 PM IST

श्रीनगर : श्रीनगर में स्मार्ट सिटी के तहत कई परियोजनाओं पर काम जोरों पर चल रहा है. शहर के बीचोबीच लाल चौक को नया रूप देने के लिए जहां विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, वहीं साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर झेलम के तटों को भी आकर्षक बनाने के लिए काम चल रहा है. फेसलिफ्ट नामक इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत झेलम के तट पर जीरो ब्रिज से अमीरकदल और अमीरकदल से छत्ताबल तक कंक्रीट रोड का निर्माण किया जा रहा है. यहां साइकिल और पैदल ट्रैक भी बनाए जा रहे हैं.

देखिए वीडियो

झेलम के दोनों किनारों को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए दो चरणों में काम शुरू किया गया है. इस तरह झेलम के दोनों ओर पार्क बनाए जा रहे हैं, वहीं कई जगहों पर वॉशरूम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि झेलम के तट पर फुरसत के कुछ पल बिताने वालों को बेहतर और अनुकूल माहौल मुहैया कराया जा सके.

स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों और विशेषकर झेलम के तटबंधों के जीर्णोद्धार से आम लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि निर्माण और विकास की यह पहल सराहनीय है. उपलब्ध धनराशि के अनुसार, लगभग 137 स्मार्ट सिटी निर्माण परियोजनाओं की डीपीआर और निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जिनमें से 84 प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं.

श्रीनगर नगर निगम आयुक्त अतहर आमिर खान (Srinagar Municipal Corporation Commissioner Athar Aamir Khan) ने स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि निशात सत्तू में पैदल और साइकिल से चलने के लिए सुंदर पथ का निर्माण किया जा रहा है. हबक और निशात के बीच डल के किनारे 5 से 6 किमी साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है. इसी तरह निशात बाग और फोरशोर रोड के बीच भी सड़क को आकर्षक बनाया जा रहा है.

पढ़ें- कश्मीर : झेलम नदी में लग्जरी बोट का सफल परीक्षण

श्रीनगर : श्रीनगर में स्मार्ट सिटी के तहत कई परियोजनाओं पर काम जोरों पर चल रहा है. शहर के बीचोबीच लाल चौक को नया रूप देने के लिए जहां विभिन्न स्थानों पर निर्माण कार्य किया जा रहा है, वहीं साबरमती रिवरफ्रंट की तर्ज पर झेलम के तटों को भी आकर्षक बनाने के लिए काम चल रहा है. फेसलिफ्ट नामक इस महत्वपूर्ण परियोजना के तहत झेलम के तट पर जीरो ब्रिज से अमीरकदल और अमीरकदल से छत्ताबल तक कंक्रीट रोड का निर्माण किया जा रहा है. यहां साइकिल और पैदल ट्रैक भी बनाए जा रहे हैं.

देखिए वीडियो

झेलम के दोनों किनारों को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए दो चरणों में काम शुरू किया गया है. इस तरह झेलम के दोनों ओर पार्क बनाए जा रहे हैं, वहीं कई जगहों पर वॉशरूम की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि झेलम के तट पर फुरसत के कुछ पल बिताने वालों को बेहतर और अनुकूल माहौल मुहैया कराया जा सके.

स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों और विशेषकर झेलम के तटबंधों के जीर्णोद्धार से आम लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि निर्माण और विकास की यह पहल सराहनीय है. उपलब्ध धनराशि के अनुसार, लगभग 137 स्मार्ट सिटी निर्माण परियोजनाओं की डीपीआर और निविदा प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है, जिनमें से 84 प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं.

श्रीनगर नगर निगम आयुक्त अतहर आमिर खान (Srinagar Municipal Corporation Commissioner Athar Aamir Khan) ने स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि निशात सत्तू में पैदल और साइकिल से चलने के लिए सुंदर पथ का निर्माण किया जा रहा है. हबक और निशात के बीच डल के किनारे 5 से 6 किमी साइकिल ट्रैक बनाया जा रहा है. इसी तरह निशात बाग और फोरशोर रोड के बीच भी सड़क को आकर्षक बनाया जा रहा है.

पढ़ें- कश्मीर : झेलम नदी में लग्जरी बोट का सफल परीक्षण

Last Updated : Sep 19, 2022, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.