ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : अरब सागर में मिले चार दशक पुराने विदेशी जहाज के अवशेष - Karwar sea

कर्नाटक के कारवार समुद्र में मालवाहक जहाज के अवशेष मिले हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि जहाज के अवशेष चार दशकों के बाद समुद्र में तैरते दिखे हैं.

पुराने विदेशी जहाज के अवशेष
पुराने विदेशी जहाज के अवशेष
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 2:08 PM IST

करवारा : कर्नाटक के कारवार समुद्र (Karwar sea) में आज मालवाहक जहाज के अवशेष मिले हैं. चौकाने वाली बात यह है कि जहाज के अवशेष चार दशकों के बाद समुद्र में तैरते दिखे हैं.

जानकारी के मुताबिक 1981 में सिंगापुर का मालवाहक जहाज 'चेरिमाजु' (Cherimazu) समुद्र में डूब गया था. यह जहाज उस वक्त करीब 14,418 टन के डंबर सिंगापुर से कारवार बंदरगाह ले जा रहा था. जहाज जब डुबी थी, उस वक्त 30 नाविकों को बचाया गया था.

पुराने विदेशी जहाज के अवशेष
पुराने विदेशी जहाज के अवशेष

पढ़ें : कर्नाटक: शिवमोगा एयरपोर्ट की कमल की डिजाइन को लेकर विवाद, कांग्रेस ने की बदलने की मांग

सिंगापुर के इस डूबे जहाज को बाहर निकालने की कोशिश की गई थी, लेकिन यह ऑपरेशन विफल हो गया था. उस वक्त समुद्र तल में जहाज के अवशेषों को बाहर निकालने के लिए उन्हें टुकड़ों में काटा गया था. लेकिन समुद्र के अति गहरे और जहाज में रेत भर जाने की वजह से उसका छोटा हिस्सा ही निकाला जा सकता था.

पुराने विदेशी जहाज के अवशेष
पुराने विदेशी जहाज के अवशेष

लेकिन अब जहाज के अवशेष अपनेआप लहरों की मदद से बाहर आ गए हैं, जिसे देखकर स्थानीय लोगों भी हैरान

करवारा : कर्नाटक के कारवार समुद्र (Karwar sea) में आज मालवाहक जहाज के अवशेष मिले हैं. चौकाने वाली बात यह है कि जहाज के अवशेष चार दशकों के बाद समुद्र में तैरते दिखे हैं.

जानकारी के मुताबिक 1981 में सिंगापुर का मालवाहक जहाज 'चेरिमाजु' (Cherimazu) समुद्र में डूब गया था. यह जहाज उस वक्त करीब 14,418 टन के डंबर सिंगापुर से कारवार बंदरगाह ले जा रहा था. जहाज जब डुबी थी, उस वक्त 30 नाविकों को बचाया गया था.

पुराने विदेशी जहाज के अवशेष
पुराने विदेशी जहाज के अवशेष

पढ़ें : कर्नाटक: शिवमोगा एयरपोर्ट की कमल की डिजाइन को लेकर विवाद, कांग्रेस ने की बदलने की मांग

सिंगापुर के इस डूबे जहाज को बाहर निकालने की कोशिश की गई थी, लेकिन यह ऑपरेशन विफल हो गया था. उस वक्त समुद्र तल में जहाज के अवशेषों को बाहर निकालने के लिए उन्हें टुकड़ों में काटा गया था. लेकिन समुद्र के अति गहरे और जहाज में रेत भर जाने की वजह से उसका छोटा हिस्सा ही निकाला जा सकता था.

पुराने विदेशी जहाज के अवशेष
पुराने विदेशी जहाज के अवशेष

लेकिन अब जहाज के अवशेष अपनेआप लहरों की मदद से बाहर आ गए हैं, जिसे देखकर स्थानीय लोगों भी हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.