प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज के माघ मेले में धर्म सेंसर बोर्ड की शुरुआत कर दी गई. गुरुवार को ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में धर्म सेंसर बोर्ड की गाइडलाइन जारी की गई. इस मौके पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि अब हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्मों, सीरियल और वेब सीरीज के प्रसारण को रोकने के लिए धर्म सेंसर बोर्ड आवाज उठाएगा.
सेंसर बोर्ड में कौन-कौन होगा शामिलः धर्म सेंसर बोर्ड झोंको, टोको, रोको अभियान चलाकर सनातन धर्म का अपमान या मजाक उड़ाने वाली फिल्मों के प्रसारण को रुकवाने का कार्य करेगा. धर्म सेंसर बोर्ड में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जहां संरक्षक है.वहीं सुरेश मनचंदा टीम के प्रमुख सदस्य नामित किए गए हैं.इसके अलावा सदस्य के रूप में डॉ पी एन मिश्र,स्वामी चक्रपाणि महाराज, मानसी पाण्डेय,तरुण राठी,कैप्टन अरविंद सिंह भदौरिया, प्रीति शुक्ला,डॉ गार्गी पंडित और डॉ.धर्मवीर सदस्य बनाए गए हैं.
कैसे काम करेगा धर्म सेंसर बोर्डः शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का कहना है कि धर्म सेंसर बोर्ड के सदस्य फिल्मों के फर्स्ट शो को देखेंगे और उसमें हिन्दू देवी देवताओं के अपमान करने वाले दृश्य और डायलॉग को देखकर आपत्ति दर्ज करवाएंगे. बॉलीवुड फिल्मों, सीरियल्स व ओटीटी प्लेटफॉर्म के कार्यक्रमों में सनातन धर्म को अपमानित करने वाले तथ्यों पर धर्म सेंसर बोर्ड रोक लगाने का काम करेगा.
सब कुछ ठीक है का जारी करेगा सर्टिफिकेटः इसके साथ ही ये बोर्ड फिल्म में कोई गड़बड़ी न मिलने पर उसके लिए अलग से सर्टिफिकेट भी जारी करेगा. धर्म सेंसर बोर्ड के कार्य करने और सर्टिफिकेट जारी करने का कार्य शाहरुख खान की फिल्म पठान से हो सकती है. जिसके लिए सबसे पहले 25 जनवरी को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान देखी जाएगी.
लोगों को किया जाएगा जागरूकः शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि वह लोगों को जागरूक भी करेंगे. लोगों को बताया जाएगा कि देवी देवता और सनातन धर्म के अपमान या मजाक उड़ाने वाले दृश्य और डायलॉग देखने से उन्हें पाप लग लगता है. वह अगर अपने धर्म और देवी देवताओं का अपमान करने वाली फिल्मों या वेब सीरीज को प्रसारण से रोक नहीं सकते हैं तो कम से कम उसको ना देखें. क्योंकि किसी भी धर्म को मानने वाले के लिए यह आवश्यक है कि वह अपने धर्म और देवी देवता का अपमान या मजाक करने वाली फिल्म को ना देखे. ऐसा कुछ देखकर सुनकर भी वो पाप के भागी हो सकते हैं.
कौन कौन हैं धर्म सेंसर बोर्ड के सदस्यः धर्म सेंसर बोर्ड में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जहां संरक्षक है.वहीं सुरेश मनचंदा टीम के प्रमुख सदस्य नामित किए गए हैं.इसके अलावा सदस्य के रूप में डॉ पी एन मिश्र,स्वामी चक्रपाणि महाराज, मानसी पाण्डेय,तरुण राठी,कैप्टन अरविंद सिंह भदौरिया, प्रीति शुक्ला,डॉ गार्गी पंडित और डॉ.धर्मवीर सदस्य बनाए गए हैं.