ETV Bharat / bharat

जियो का नया ऑफर, पूरे साल की रीचार्ज कराने पर रोज मिलेगा 2.5 GB डेटा

टैरिफ रेट बढ़ाने के बाद रिलायंस जियो अपने प्लान को अपडेट कर रहा है. इसके तहत लंबी अवधि की वैलिडिटी वाले प्लान में कंपनी ज्यादा डेटा ऑफर कर रही है. इसके अलावा अन्य प्लान को JioMart Maha Cashback Offer से जोड़ दिया है.

Reliance Jio new prepaid plan
Reliance Jio new prepaid plan
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 7:17 AM IST

नई दिल्ली : रिलायंस Jio ने टैरिफ रेट बढ़ाने के बाद उन ग्राहकों को राहत दी है, जो लंबी वैलिडिटी प्लान चुनते हैं. रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान ले आई है. इस प्लान में उपभोक्ताओं को रोज 2.5 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 912.5GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. प्लान की कीमत 2999 रुपये है.

इससे पहले Jio ने शॉर्ट वैलिडिटी प्लान भी लॉन्च किया था. 209 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को 28 दिन की वैलिडिटी और 28 जीबी डेटा दिया जाता है. इस रीचार्ज प्लान के तहत उपभोक्ता 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज भी भेज सकते हैं.

बता दें कि पिछले महीने सभी टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ रेट बढ़ा दिए थे. इसके बाद कंपनियां नया प्लान ला रही है. इनमें कस्टमर को बढ़े रेट में कई अन्य फैसिलिटी मुफ्त देने की पेशकश की जा रही है. एयरटेल ने भी उसके ऐप से प्लान रीचार्ज करने वाले उपभोक्ताओं को एक्स्ट्रा डेटा और अन्य सहूलियतों के एक्सेस देने की पेशकश की है.

पढ़ें : डिजिटल गोल्ड में इनवेस्टमेंट से ज्यादा रिटर्न मिलेगा ? एक्सपर्ट से जानें जवाब

नई दिल्ली : रिलायंस Jio ने टैरिफ रेट बढ़ाने के बाद उन ग्राहकों को राहत दी है, जो लंबी वैलिडिटी प्लान चुनते हैं. रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान ले आई है. इस प्लान में उपभोक्ताओं को रोज 2.5 जीबी डेटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस जैसी अन्य सुविधाएं मिलेंगी. इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 912.5GB डेटा मिलेगा. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. प्लान की कीमत 2999 रुपये है.

इससे पहले Jio ने शॉर्ट वैलिडिटी प्लान भी लॉन्च किया था. 209 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को 28 दिन की वैलिडिटी और 28 जीबी डेटा दिया जाता है. इस रीचार्ज प्लान के तहत उपभोक्ता 28 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 मैसेज भी भेज सकते हैं.

बता दें कि पिछले महीने सभी टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ रेट बढ़ा दिए थे. इसके बाद कंपनियां नया प्लान ला रही है. इनमें कस्टमर को बढ़े रेट में कई अन्य फैसिलिटी मुफ्त देने की पेशकश की जा रही है. एयरटेल ने भी उसके ऐप से प्लान रीचार्ज करने वाले उपभोक्ताओं को एक्स्ट्रा डेटा और अन्य सहूलियतों के एक्सेस देने की पेशकश की है.

पढ़ें : डिजिटल गोल्ड में इनवेस्टमेंट से ज्यादा रिटर्न मिलेगा ? एक्सपर्ट से जानें जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.