ETV Bharat / bharat

एकतरफा प्यार की सनक में अंकिता को जिंदा जलाया, परिजनों ने मांगा इंसाफ - Jharkhand news

एकतरफा प्यार की सनक में एक सिरफिरे ने एक मासूम की जान ले ली. जबरन अपना बनाने की जिद ने एक की जान ले ली और दूसरे को गुनाहगार बना दिया. ये वाकया दुमका के नगर थाना क्षेत्र का है. लेकिन प्रेमी द्वारा आग के हवाले की गयी लड़की की जान रांची के रिम्स में गई. इसको लेकर परिजनों ने आरोपी के लिए फांसी की मांग की है.

relatives-demanding-death-penalty-of-accused-shahrukh-after-death-of-ankita-in-ranchi
अंकिता कुमारी
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 1:46 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 8:07 AM IST

रांचीः 23 अगस्त की अहले सुबह दुमका के टाउन थाना क्षेत्र में अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. एकतरफा मोहब्बत में सिरफिरे युवक शाहरूख ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. दुमका में इलाज के बाद लड़की को रिम्स में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार सुबह अंकिता की मौत (Ankita died in RIMS) हो गयी. इसको लेकर परिजनों के साथ साथ लोगों में उबाल नजर आ रहा है. अंकिता के घरवालों ने शाहरूख के लिए फांसी की सजा की मांग (relatives demanding death penalty) की है.

इसे भी पढ़ें- इलाज के दौरान झुलसी युवती की मौत, एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने लगा दी थी आग

अंकिता की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने अपनी बेटी और बहन के लिए इंसाफ की मांग की. अंकिता के पिता और बहन का कहना है कि आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा (death penalty of accused Shahrukh) दी जाए तभी उनकी बेटी और बहन को न्याय मिल पाएगा. वहीं इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा उसके साथ है. उन्होंने शासन प्रशासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी को मौत की सजा होनी चाहिए, राज्य की व्यवस्था राम भरोसे चल रही है. इस तरह की घटनाओं से पता चलता है कि सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन है, राज्य की जनता की सुरक्षा की इन्हें कोई फिक्र नहीं है.

relatives-demanding-death-penalty-of-accused-shahrukh-after-death-of-ankita-in-ranchi

अंकिता की मौत के बाद दुमका में प्रदर्शनः रविवार सुबह जैसे ही यह खबर आई कि आग से झुलसी अंकिता कुमारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. उपराजधानी दुमका में तनाव का माहौल है. भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए (Bajrang Dal protest) और बाजार को बंद कराया. उनकी मांग है कि आरोपी शाहरुख जो पुलिस गिरफ्त में है, उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दी जाए. साथ ही साथ अंकिता के परिजन जो काफी गरीब हैं, उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाए.

क्या है मामलाः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया था कि शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.

relatives-demanding-death-penalty-of-accused-shahrukh-after-death-of-ankita-in-ranchi
अंकिता कुमारी की फाइल फोटो

कैसे हुई घटनाः अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. जिसके बाद उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (FJMCH)में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स में अंकिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

relatives-demanding-death-penalty-of-accused-shahrukh-after-death-of-ankita-in-ranchi
अंकिता का जला हुआ बेड

रांचीः 23 अगस्त की अहले सुबह दुमका के टाउन थाना क्षेत्र में अंकिता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. एकतरफा मोहब्बत में सिरफिरे युवक शाहरूख ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. दुमका में इलाज के बाद लड़की को रिम्स में भर्ती कराया गया लेकिन रविवार सुबह अंकिता की मौत (Ankita died in RIMS) हो गयी. इसको लेकर परिजनों के साथ साथ लोगों में उबाल नजर आ रहा है. अंकिता के घरवालों ने शाहरूख के लिए फांसी की सजा की मांग (relatives demanding death penalty) की है.

इसे भी पढ़ें- इलाज के दौरान झुलसी युवती की मौत, एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने लगा दी थी आग

अंकिता की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने अपनी बेटी और बहन के लिए इंसाफ की मांग की. अंकिता के पिता और बहन का कहना है कि आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा (death penalty of accused Shahrukh) दी जाए तभी उनकी बेटी और बहन को न्याय मिल पाएगा. वहीं इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा उसके साथ है. उन्होंने शासन प्रशासन को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी को मौत की सजा होनी चाहिए, राज्य की व्यवस्था राम भरोसे चल रही है. इस तरह की घटनाओं से पता चलता है कि सरकार पूरी तरह से संवेदनहीन है, राज्य की जनता की सुरक्षा की इन्हें कोई फिक्र नहीं है.

relatives-demanding-death-penalty-of-accused-shahrukh-after-death-of-ankita-in-ranchi

अंकिता की मौत के बाद दुमका में प्रदर्शनः रविवार सुबह जैसे ही यह खबर आई कि आग से झुलसी अंकिता कुमारी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. उपराजधानी दुमका में तनाव का माहौल है. भाजपा और बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए (Bajrang Dal protest) और बाजार को बंद कराया. उनकी मांग है कि आरोपी शाहरुख जो पुलिस गिरफ्त में है, उसे फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दी जाए. साथ ही साथ अंकिता के परिजन जो काफी गरीब हैं, उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाए.

क्या है मामलाः दुमका में व्यवसायी संजीव सिंह की बेटी अंकिता को पड़ोस में ही रहने वाला शाहरूख काफी समय से परेशान कर रहा था. अंकिता के घर वालों ने बताया था कि शाहरूख ने कहीं से अंकिता का नंबर हासिल कर लिया था. तभी से वह एकतरफा प्यार में अंकिता पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहा था. आरोप है कि अंकिता जब राजी नहीं हुई और उसे झिड़का तो शाहरुख ने आपा खो दिया और धमकी दी कि अगर मेरा कहा नहीं मानोगी तो मैं तुम्हें मार डालूंगा.

relatives-demanding-death-penalty-of-accused-shahrukh-after-death-of-ankita-in-ranchi
अंकिता कुमारी की फाइल फोटो

कैसे हुई घटनाः अंकिता के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह अंकिता घर में सोई हुई थी. इसी बीच शाहरूख उसके घर पहुंचा और खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंक दिया और जब तक वह कुछ समझ पाती आरोपी ने माचिस जला कर उसको आग लगा दी. जिसके बाद उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (FJMCH)में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर किया गया था. रिम्स में अंकिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

relatives-demanding-death-penalty-of-accused-shahrukh-after-death-of-ankita-in-ranchi
अंकिता का जला हुआ बेड
Last Updated : Aug 29, 2022, 8:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.