हैदराबाद : 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिये आज से 'कोविन' पोर्टल पर पंजीकरण (Covid Vaccine Registration) शुरू हो गया. बच्चों को केवल 'कोवैक्सीन' (Covaxin vaccine) का टीका लगेगा. तीन जनवरी से बच्चों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण (Covaxin vaccine) शुरू करने की तैयारी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया ने ट्वीट कर लोगों से बच्चों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण (Covid Vaccine Registration) कराने की अपील की है. मांडाविया ने ट्वीट किया, 'बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित!', नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण हेतु Cowin पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहे हैं. मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें.
-
CoWin registrations for the #COVID19 vaccination for children aged 15 to 18 years begins today pic.twitter.com/qr0OMlbo0P
— ANI (@ANI) January 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CoWin registrations for the #COVID19 vaccination for children aged 15 to 18 years begins today pic.twitter.com/qr0OMlbo0P
— ANI (@ANI) January 1, 2022CoWin registrations for the #COVID19 vaccination for children aged 15 to 18 years begins today pic.twitter.com/qr0OMlbo0P
— ANI (@ANI) January 1, 2022
1 जनवरी से 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म पर वैक्सिनेशन पंजीकरण शुरू हो जाएगा. आपको बता दें कि COVID-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variants) के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को वायरस के खिलाफ लड़ाई में तीन बड़े फैसलों की घोषणा की थी, नये साल की जनवरी से 15-18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करना भी शामिल है.
ऐसे ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन
- 15 साल से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करना बेहद आसान है.
- इसके लिए सबसे पहले आपको CoWIN प्लेटफॉर्म पर जाना होगा.
- यहां पर बच्चे के बारे में जानकारी देनी होगी मसलन नाम और उम्र.
- इसके बाद बच्चों के आधार या फिर 10वीं क्लास का आई कार्ड देना होगा.
- इसके बाद आसानी से प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है.