ETV Bharat / bharat

Haridwar Reality Check: आतंकी धमकी के बावजूद हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे, रात 1 बजे का हाल देखिए - Haridwar Reality Check

आतंकियों के टारगेट पर रहने वाले हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Terrorists target Haridwar railway station) पर सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. यहां लंबे समय से सुरक्षा व्यवस्था चौपट दिखाई देती रही है. हालांकि अधिकारी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के दावे कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के इस दावे का रियलिटी चेक ईटीवी भारत की टीम ने रविवार आधी रात को किया. ईटीवी के इस रियलिटी चेक में पुलिसकर्मी गप्पें मारते दिखाई दिए.

Haridwar Reality Check
हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 1:18 PM IST

हरिद्वार: बीते दिनों जैश ए मोहम्मद की ओर से हरिद्वार के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं धमकी देने वाले ने 25 और 27 तारीख को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके (Threat to bomb blast in Haridwar) करने की धमकी दी है. बड़ी बात यह है कि यह धमकी भरा पत्र बीती 10 अक्टूबर को आया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को दबाकर रखा था. रेलवे पुलिस के अधिकारी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पुख्ता होने के दावे कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के इस दावे का रियलिटी चेक ईटीवी भारत की टीम ने रविवार आधी रात को किया. ईटीवी के इस रियलिटी चेक ने जहां अधिकारियों के दावों की हवा निकाल दी, तो वहीं दिखा कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.

जैश ए मोहम्मद का धमकी भरा पत्र: आतंकियों के टारगेट पर रहने वाले हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Terrorists target Haridwar railway station) पर सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. यहां लंबे समय से सुरक्षा व्यवस्था चौपट दिखाई दी. बता दें कि बीती 10 अक्टूबर को साधारण डाक द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के पास जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर का धमकी भरा पत्र आता था. पत्र में रेलवे स्टेशन, हर की पैड़ी को 25 अक्टूबर जबकि चारों धाम में 27 अक्टूबर को बम धमाके करने की चेतावनी दी थी. 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक हरिद्वार पुलिस ने इस आतंकी धमकी को मीडिया से पूरी तरह से छुपा कर रखा. लेकिन 15 अक्टूबर की शाम जब मीडिया ने इस धमकी भरे पत्र का खुलासा कर दिया तो रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने मीडिया को बुलाकर दावा किया था कि रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

आतंकी धमकी के बावजूद हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे
पढ़ें-जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां सतर्क

गप्पे हांकते नजर आए पुलिसकर्मी: अधिकारियों ने यह भी कहा था की आने जाने वाली सभी ट्रेनों और यात्रियों को भी कड़ाई से चेक किया जा रहा है. रेलवे पुलिस के अधिकारियों के दावों का रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत की टीम रविवार रात 1 बजे जब रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां पर चेकिंग का यह आलम था कि किसी ने रिपोर्टर को चेक तक करने की जरूरत नहीं समझी. रिपोर्टर एक साधारण यात्री बनकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. उसके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मौजूद था. पुलिस कर्मियों की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह स्टेशन पर ड्यूटी देने के बजाय बड़ी पुलिस पिकेट में गप्पें हांकते नजर आए. जैसे ही उनकी नजर ईटीवी के कैमरे पर पड़ी तो वह अपनी कुर्सियां छोड़ खड़े हो गए.
पढ़ें-भगवान भरोसे हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, 90 में से 67 CCTV कैमरे खराब

स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे: वहीं कैमरा चलता देख उन्होंने स्टेशन पर इतनी फुर्ती से सो रहे लोगों की चेकिंग शुरू की, मानों पुलिस घंटों से स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. पुलिस की सक्रियता का आलम ऐसा तब है जब आला अधिकारियों ने इस स्टेशन पर 24 घंटे मुस्तैद रहने के सख्त आदेश जारी किए हैं. ताकि कोई भी आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब ना हो सके. इतना ही नहीं रात में जब स्टेशन पर काठगोदाम एक्सप्रेस पहुंची तब भी पुलिसकर्मी आराम से बैठे नजर आए. यहां भी आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग नहीं की गई. स्टेशन पर यदि सुरक्षा व्यवस्था का यदि यही आलम रहा तो आतंकी कभी भी रेलवे स्टेशन हरिद्वार को अपना निशाना बना सकते हैं या फिर आसानी से भीड़भाड़ वाले इलाकों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

गौर हो कि बीते दिनों हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र (threatening letter in Haridwar railway station) मिला था. इस पत्र में 25 और 27 अक्टूबर को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके (Threat to bomb blast in Haridwar) करने की धमकी दी गई है. ये चेतावनी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish e Mohammed) की तरफ से दी गई है. पत्र के मिलने के बाद इन सभी स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, ऐसा अधिकारी दावा कर रहे हैं.

हरिद्वार: बीते दिनों जैश ए मोहम्मद की ओर से हरिद्वार के रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं धमकी देने वाले ने 25 और 27 तारीख को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके (Threat to bomb blast in Haridwar) करने की धमकी दी है. बड़ी बात यह है कि यह धमकी भरा पत्र बीती 10 अक्टूबर को आया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को दबाकर रखा था. रेलवे पुलिस के अधिकारी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पुख्ता होने के दावे कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के इस दावे का रियलिटी चेक ईटीवी भारत की टीम ने रविवार आधी रात को किया. ईटीवी के इस रियलिटी चेक ने जहां अधिकारियों के दावों की हवा निकाल दी, तो वहीं दिखा कि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.

जैश ए मोहम्मद का धमकी भरा पत्र: आतंकियों के टारगेट पर रहने वाले हरिद्वार रेलवे स्टेशन (Terrorists target Haridwar railway station) पर सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. यहां लंबे समय से सुरक्षा व्यवस्था चौपट दिखाई दी. बता दें कि बीती 10 अक्टूबर को साधारण डाक द्वारा हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अधीक्षक के पास जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर का धमकी भरा पत्र आता था. पत्र में रेलवे स्टेशन, हर की पैड़ी को 25 अक्टूबर जबकि चारों धाम में 27 अक्टूबर को बम धमाके करने की चेतावनी दी थी. 10 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक हरिद्वार पुलिस ने इस आतंकी धमकी को मीडिया से पूरी तरह से छुपा कर रखा. लेकिन 15 अक्टूबर की शाम जब मीडिया ने इस धमकी भरे पत्र का खुलासा कर दिया तो रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों ने मीडिया को बुलाकर दावा किया था कि रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

आतंकी धमकी के बावजूद हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा भगवान भरोसे
पढ़ें-जैश-ए-मोहम्मद ने दी उत्तराखंड के इन जगहों पर बम ब्लास्ट की धमकी, एजेंसियां सतर्क

गप्पे हांकते नजर आए पुलिसकर्मी: अधिकारियों ने यह भी कहा था की आने जाने वाली सभी ट्रेनों और यात्रियों को भी कड़ाई से चेक किया जा रहा है. रेलवे पुलिस के अधिकारियों के दावों का रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत की टीम रविवार रात 1 बजे जब रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यहां पर चेकिंग का यह आलम था कि किसी ने रिपोर्टर को चेक तक करने की जरूरत नहीं समझी. रिपोर्टर एक साधारण यात्री बनकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. उसके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर भी मौजूद था. पुलिस कर्मियों की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह स्टेशन पर ड्यूटी देने के बजाय बड़ी पुलिस पिकेट में गप्पें हांकते नजर आए. जैसे ही उनकी नजर ईटीवी के कैमरे पर पड़ी तो वह अपनी कुर्सियां छोड़ खड़े हो गए.
पढ़ें-भगवान भरोसे हरिद्वार रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, 90 में से 67 CCTV कैमरे खराब

स्टेशन की सुरक्षा राम भरोसे: वहीं कैमरा चलता देख उन्होंने स्टेशन पर इतनी फुर्ती से सो रहे लोगों की चेकिंग शुरू की, मानों पुलिस घंटों से स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. पुलिस की सक्रियता का आलम ऐसा तब है जब आला अधिकारियों ने इस स्टेशन पर 24 घंटे मुस्तैद रहने के सख्त आदेश जारी किए हैं. ताकि कोई भी आतंकी अपने मंसूबे में कामयाब ना हो सके. इतना ही नहीं रात में जब स्टेशन पर काठगोदाम एक्सप्रेस पहुंची तब भी पुलिसकर्मी आराम से बैठे नजर आए. यहां भी आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग नहीं की गई. स्टेशन पर यदि सुरक्षा व्यवस्था का यदि यही आलम रहा तो आतंकी कभी भी रेलवे स्टेशन हरिद्वार को अपना निशाना बना सकते हैं या फिर आसानी से भीड़भाड़ वाले इलाकों में किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

गौर हो कि बीते दिनों हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को एक धमकी भरा पत्र (threatening letter in Haridwar railway station) मिला था. इस पत्र में 25 और 27 अक्टूबर को हरिद्वार, ऋषिकेश के अलावा चारधाम में बम धमाके (Threat to bomb blast in Haridwar) करने की धमकी दी गई है. ये चेतावनी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Terrorist organization Jaish e Mohammed) की तरफ से दी गई है. पत्र के मिलने के बाद इन सभी स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, ऐसा अधिकारी दावा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.