ETV Bharat / bharat

असली चांद नवाब ने 'कराची से' वीडियो नीलामी के लिए रखा, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

पाकिस्तान के पत्रकार चांद नवाब का 'कराची से' वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसमें चांद बार-बार पीटूसी करने की कोशिश करते हैं, लेकिन स्टेशन पर भीड़ होने की वजह से यह बाधित हो जाता है. उनके कैरेक्टर से प्रभावति होकर सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भूमिका निभाई थी. अब इस वीडियो की नीलामी की जा रही है. कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. पढ़िए पूरी खबर.

चांद नवाब
चांद नवाब
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 4:47 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्ली : सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनित फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) लगभग हर बॉलीवुड प्रेमी ने देखी होगी. इस फिल्म को न केवल सलमान खान बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के बहतरीन अभिनय के लिए भी याद किया जाता है.

इसी फिल्म के सबसे पसंदीदा सीन में से एक है, नवाजुद्दीन का वो सीन जिसमें अभिनेता 'चांद नवाब' बन कर कराची रेलवे स्टेशन (Karachi railway station) के पास रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इस दौरान वह यात्रियों से लगातार बाधित हो रहें है. उस समय कम ही लोग यह जानते थे कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का चरित्र वास्तव में पाकिस्तानी टीवी पत्रकार चांद नवाब (Pakistani TV journalist Chand Nawab) से प्रेरित है, जो 2008 में प्रसिद्ध हुआ था, जब उन्होंने अपनी बीटीएस रिपोर्टिंग अपलोड की.

बजरंगी भाईजान के सिल्वर स्क्रीन (silver screen) पर आने के बाद असली चांद नवाब मशहूर खूब मशहूर हुए.

चांद नवाब का वीडियो

फिल्म आने के बाद इन दिनों नवाब एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं और वजह एक बार फिर उनकी कराची रेलवे स्टेशन पर की गई रिपोर्टिंग है. जी हां, उन्होंने अपने इस 'कराची से' वायरल वीडियो को फाउंडेशन एप पर एक नॉन फंगेबल टोकन (Non-Fungible Token) के रूप में बिक्री के लिए रखा है.

बता दें कि यह एक ऐसा मंच जो डिजिटल रचनाकारों (digital creators ) को उनकी डिजिटल कलाकृति (digital artwork) के माध्यम से पैसा कमाने में मदद करता है. चांद नवाब के वायरल वीडियो को खरीदने के लिए न्यूनतम बोली मूल्य 20 एथेरियम टोकन (Ethereum tokens) या $ 63,604.20 (लगभग 46,74,700 रुपये) है.

नीलामी मंच (auction platform) पर नवाब ने लिखा, 'मैं चांद नवाब हूं, पेशे से पत्रकार और रिपोर्टर. 2008 में, मेरा एक वीडियो यूट्यूब पर सामने आया, जिसमें मैं रेलवे स्टेशन पर ईद के त्योहार (Eid Festival) की रिपोर्ट करते हुए लड़खड़ा गया. रिपोर्ट करते समय मुझे लोगों मुझे कई बार बाधित किया, मेरी लड़खड़ाहट और लगातार चिड़चिड़ाहट (fumbling and constant irritation) के इस वीडियो को यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों व्यूज प्राप्त हुए. यह खूब वायरल हुआ.

पढ़ें - ओटीटी पर हॉट: सितंबर महीने में आने वाले शोज, फिल्मों और सीरीज पर नजर

मुझे भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) से खासकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान और बजरंगी भाईजान के अन्य कलाकारों से ढेर सारा प्यार और सराहना पाकर रातों-रात प्रसिद्धि मिली.

बता दें कि यह वीडियो 2008 में शूट किया गया और अपलोड किया गया. उस समय नवाब कराची स्थित एक समाचार चैनल (Karachi-based news channel ) के साथ थे और कराची में एक रेलवे स्टेशन की सीढ़ी पर ईद के त्योहार पर रिपोर्ट करने की कोशिश कर रहे थे, जहां उन्हें बार-बार यात्रियों द्वारा बाधित किया जा रहा था, जिससे वह चिढ़ जाते थे और लड़खड़ा जाते थे. उनकी गंदी रिपोर्टिंग और चेहरे के भावों के (fumbled reporting and facial expressions) कारण वीडियो को वायरल हो गया.

नई दिल्ली : सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनित फिल्म बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan) लगभग हर बॉलीवुड प्रेमी ने देखी होगी. इस फिल्म को न केवल सलमान खान बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के बहतरीन अभिनय के लिए भी याद किया जाता है.

इसी फिल्म के सबसे पसंदीदा सीन में से एक है, नवाजुद्दीन का वो सीन जिसमें अभिनेता 'चांद नवाब' बन कर कराची रेलवे स्टेशन (Karachi railway station) के पास रिपोर्टिंग कर रहे हैं. इस दौरान वह यात्रियों से लगातार बाधित हो रहें है. उस समय कम ही लोग यह जानते थे कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का चरित्र वास्तव में पाकिस्तानी टीवी पत्रकार चांद नवाब (Pakistani TV journalist Chand Nawab) से प्रेरित है, जो 2008 में प्रसिद्ध हुआ था, जब उन्होंने अपनी बीटीएस रिपोर्टिंग अपलोड की.

बजरंगी भाईजान के सिल्वर स्क्रीन (silver screen) पर आने के बाद असली चांद नवाब मशहूर खूब मशहूर हुए.

चांद नवाब का वीडियो

फिल्म आने के बाद इन दिनों नवाब एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं और वजह एक बार फिर उनकी कराची रेलवे स्टेशन पर की गई रिपोर्टिंग है. जी हां, उन्होंने अपने इस 'कराची से' वायरल वीडियो को फाउंडेशन एप पर एक नॉन फंगेबल टोकन (Non-Fungible Token) के रूप में बिक्री के लिए रखा है.

बता दें कि यह एक ऐसा मंच जो डिजिटल रचनाकारों (digital creators ) को उनकी डिजिटल कलाकृति (digital artwork) के माध्यम से पैसा कमाने में मदद करता है. चांद नवाब के वायरल वीडियो को खरीदने के लिए न्यूनतम बोली मूल्य 20 एथेरियम टोकन (Ethereum tokens) या $ 63,604.20 (लगभग 46,74,700 रुपये) है.

नीलामी मंच (auction platform) पर नवाब ने लिखा, 'मैं चांद नवाब हूं, पेशे से पत्रकार और रिपोर्टर. 2008 में, मेरा एक वीडियो यूट्यूब पर सामने आया, जिसमें मैं रेलवे स्टेशन पर ईद के त्योहार (Eid Festival) की रिपोर्ट करते हुए लड़खड़ा गया. रिपोर्ट करते समय मुझे लोगों मुझे कई बार बाधित किया, मेरी लड़खड़ाहट और लगातार चिड़चिड़ाहट (fumbling and constant irritation) के इस वीडियो को यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों व्यूज प्राप्त हुए. यह खूब वायरल हुआ.

पढ़ें - ओटीटी पर हॉट: सितंबर महीने में आने वाले शोज, फिल्मों और सीरीज पर नजर

मुझे भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) से खासकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान और बजरंगी भाईजान के अन्य कलाकारों से ढेर सारा प्यार और सराहना पाकर रातों-रात प्रसिद्धि मिली.

बता दें कि यह वीडियो 2008 में शूट किया गया और अपलोड किया गया. उस समय नवाब कराची स्थित एक समाचार चैनल (Karachi-based news channel ) के साथ थे और कराची में एक रेलवे स्टेशन की सीढ़ी पर ईद के त्योहार पर रिपोर्ट करने की कोशिश कर रहे थे, जहां उन्हें बार-बार यात्रियों द्वारा बाधित किया जा रहा था, जिससे वह चिढ़ जाते थे और लड़खड़ा जाते थे. उनकी गंदी रिपोर्टिंग और चेहरे के भावों के (fumbled reporting and facial expressions) कारण वीडियो को वायरल हो गया.

Last Updated : Aug 30, 2021, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.