ETV Bharat / bharat

जहं-जहं पांव पड़े 'सिद्धू' के तहं-तहं बंटाधार : अनिल विज - कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने चंडीगढ़ स्थित राजभवन में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा.

reactions
reactions
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 5:19 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 9:35 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने चंडीगढ़ स्थित राजभवन में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और राज्य के विकास के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का आह्वान किया है. मास्टर मोहन लाल ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक अच्छे इंसान हैं और कांग्रेस उन्हें धक्का दे रही है.

पंजाब में जारी सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया है इसकी पटकथा तो उसी दिन लिख दी गयी थी जिस दिन नवजोत सिंह सिधु का कांग्रेस में प्रवेश हुआ था क्योंकि जहां-जहां पांव पड़े 'संतन' के तहां-तहां बंटाधार.

अनिल विज का ट्वीट
अनिल विज का ट्वीट

इससे पहले, कई विधायकों ने सीएम अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने अमरिंदर सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया था.

भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का अपने संगठन पर पकड़ खत्म हो चुकी है. वह दिशा भी नहीं देख पा रही और उनकी दशा भी खराब है. कांग्रेस की लीडरशीप केवल पद के लिए अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए ही संघर्ष कर रही है और प्रदेश या समाज के किसी भी काम के तरफ उनका ध्यान नहीं है.

गोपाल अग्रवाल का बयान

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज से ठीक ढाई महीने पहले एक आशंका जताई थी. तब कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत पहली बार पंजाब कांग्रेस की गुटबाजी सुलझाने पंजाब गए थे. हरक सिंह रावत ने तब कहा था कि हरीश रावत पंजाब कांग्रेस की गुटबाजी को सुलझा नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा था कि हरीश रावत तो खुद गुटबाजी के माहिर हैं.

हरक ने हरीश रावत को बताया था गुटबाज: हरक सिंह रावत ने कहा था कि हरीश रावत नवजोत सिद्धू से कह रहे होंगे कि तुम सही हो. कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी कह रहे होंगे कि आप सही हो. पंजाब प्रभारी हरीश रावत की बातें सुनकर दोनों नेता झाड़ पर चढ़ जाएंगे. हरक ने कहा था कि हरीश रावत पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी को और बढ़ा देंगे.

हरक बोले थे हरीश रावत पंजाब में भी करा देंगे गुटबाजी: आज 18 सितंबर 2021 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की 2 जुलाई 2021 को कही गई बात सच साबित हो गई. कांग्रेस ने जिस भरोसे पर हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस का विवाद सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी थी हरीश रावत उसमें बुरी तरह फेल साबित हुए. इतनी बुरी तरह फेल हुए कि पंजाब में अच्छी-खासी चल रही कैप्टन अमरिंदर की सरकार ही आज गिर गई. कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया.

हरक सिंह रावत का बयान

विवादों से हरीश रावत का चोली-दामन का साथ: दरअसल विवाद और हरीश रावत एक-दूसरे का पर्याय हैं. इसलिए वो समय-समय पर खुद भी झटके खाते रहते हैं. 2016 में हरीश रावत जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे तो उनकी पार्टी के 9 विधायकों ने बगावत कर दी थी. इन विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. कांग्रेस ये झटका सह नहीं पाई. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ कर दिया था.

पिछले करीब पांच साल से कांग्रेस उत्तराखंड में विपक्ष में है, लेकिन कांग्रेस कभी एक पार्टी की तरह विपक्ष की भूमिका नहीं अदा कर पाई. जब तक इंदिरा हृदयेश जीवित थीं, हरीश रावत की उनसे कभी नहीं बनी. प्रीतम सिंह जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे तब हरीश रावत का उनसे 36 का आंकड़ा था. इसका खामियाजा कांग्रेस ने उत्तराखंड में हर समय भुगता.

उत्तराखंड कांग्रेस में भी भयंकर गुटबाजी: दिल्ली में बैठे कांग्रेस आलाकमान को भी समझ में नहीं आया कि उत्तराखंड में पार्टी को कैसे संभाला जाए. थक-हारकर कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में 5 कार्यकारी अध्यक्ष बना डाले. अब उत्तराखंड में पार्टी के पास कार्यकारी अध्यक्षों को मिलाकर कुल 6 अध्यक्ष हैं, लेकिन गुटबाजी अभी भी जस की तस है.

परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी: उत्तराखंड कांग्रेस की गुटबाजी उनकी परिवर्तन यात्रा के समय भी साफ दिखी. जब ये यात्रा रामनगर पहुंची तो वहां प्रीतम और गणेश गोदियाल के गुट अलग थे. हरीश रावत का गुट अलग था. रामनगर में तो स्थिति इतनी विस्फोटक थी कि रणजीत रावत और हरीश रावत गुट के कार्यकर्ता एक-दूसरे का सिर फोड़ने को उतारू थे.

बयान के बाद गुरुद्वारे में लगाया झाड़ू: परिवर्तन यात्रा से पहले बड़बोले हरीश रावत ने बिना सोचे-समझे एक ऐसी टिप्पणी कर दी थी कि फिर उन्हें प्रायश्चित के लिए गुरुद्वारे में झाड़ू लगानी पड़ी और जूते साफ करके माफी मांगनी पड़ी.

पढ़ें :- सिद्धू का संबंध पाकिस्तान से है, उनका सीएम बनना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा : अमरिंदर

दरअसल हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस भवन में नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रधान और चार कार्यकारी अध्यक्षों को 'पंज प्यारे' की संज्ञा दे दी थी. उन्होंने कहा कि यह मेरे पंज प्यारे हैं. रावत के इस बयान पर शिरोमणि अकाली दल और श्री अकाल तख्त साहिब ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. शिअद प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा था कि रावत को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. वहीं, श्री अकाल तख्त साहिब से भी रावत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई थी.

अनिल बलूनी से आत्मघाती नोकझोंक: बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी से हरीश रावत की नोकझोंक किसी से छिपी नहीं है. दोनों के बीच हरिद्वारीलाल और इतवारीलाल वाले कमेंट अभी ज्यादा पुराने नहीं हुए हैं. हरीश रावत की इस टिप्पणी का कांग्रेस को दोहरा नुकसान हुआ. हरीश रावत के बयान से तिलमिलाए अनिल बलूनी ने एक के बाद एक उत्तराखंड के दो विधायकों को बीजेपी में शामिल करा दिया. इनमें एक निर्दलीय प्रीतम सिंह पंवार थे तो दूसरे खुद कांग्रेस के राजकुमार थे.

हरीश रावत का प्रारंभिक जीवन: हरीश रावत का जन्‍म 27 अप्रैल 1947 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मोहनरी में एक राजपूत परिवार में हुआ. उत्तराखंड से अपनी स्‍कूली शिक्षा प्राप्‍त कर उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्‍वविद्यालय से बीए और एलएलबी की उपाधि प्राप्‍त की.

हरीश रावत का राजनीतिक जीवन: हरीश रावत ने अपनी राजनीति की शुरुआत ब्‍लॉक स्‍तर से की थी. वे ब्‍लॉक प्रमुख बने. इसके बाद वे जिला अध्यक्ष बने. इसके तुरंत बाद ही वे युवा कांग्रेस के साथ जुड़ गए. लंबे समय तक युवा कांग्रेस में कई पदों पर रहते हुए जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष बने.

पढ़ें :- अमरिंदर सिंह : पंजाब में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने से लेकर कुर्सी छोड़ने तक का सफर

1980 में वे पहली बार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए. उन्हें लेबर एंड इम्प्‍लॉयमेंट का कैबिनेट राज्‍यमंत्री बनाया गया. उसके बाद 1984 व 1989 में भी उन्होंने संसद में इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 1990 में वे संचार मंत्री बने और मार्च 1990 में राजभाषा कमेटी के सदस्‍य बने. 1992 में उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद संभाला, जिसकी जिम्मेदारी वे 1997 तक संभालते रहे. 1999 में हरीश रावत हाउस कमेटी के सदस्‍य बने. 2001 में उन्‍हें उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाया गया.

2002 में वे राज्‍यसभा के लिए चुन लिए गए. 2009 में वे एक बार फिर लेबर एंड इम्प्‍लॉयमेंट के राज्‍यमंत्री बने. वर्ष 2011 में उन्‍हें राज्‍यमंत्री, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण इंडस्ट्री के साथ संसदीय कार्यमंत्री का कार्यभार सौंपा गया. 1 फरवरी 2014 को हरीश रावत ने विजय बहुगुणा से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली.

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने चंडीगढ़ स्थित राजभवन में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा.

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मास्टर मोहन लाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने और राज्य के विकास के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने का आह्वान किया है. मास्टर मोहन लाल ने कहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एक अच्छे इंसान हैं और कांग्रेस उन्हें धक्का दे रही है.

पंजाब में जारी सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रही है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर लिखा, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दिया है इसकी पटकथा तो उसी दिन लिख दी गयी थी जिस दिन नवजोत सिंह सिधु का कांग्रेस में प्रवेश हुआ था क्योंकि जहां-जहां पांव पड़े 'संतन' के तहां-तहां बंटाधार.

अनिल विज का ट्वीट
अनिल विज का ट्वीट

इससे पहले, कई विधायकों ने सीएम अमरिंदर सिंह को हटाने की मांग करते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, जिसके बाद पार्टी आलाकमान ने अमरिंदर सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया था.

भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व का अपने संगठन पर पकड़ खत्म हो चुकी है. वह दिशा भी नहीं देख पा रही और उनकी दशा भी खराब है. कांग्रेस की लीडरशीप केवल पद के लिए अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए ही संघर्ष कर रही है और प्रदेश या समाज के किसी भी काम के तरफ उनका ध्यान नहीं है.

गोपाल अग्रवाल का बयान

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज से ठीक ढाई महीने पहले एक आशंका जताई थी. तब कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत पहली बार पंजाब कांग्रेस की गुटबाजी सुलझाने पंजाब गए थे. हरक सिंह रावत ने तब कहा था कि हरीश रावत पंजाब कांग्रेस की गुटबाजी को सुलझा नहीं पाएंगे. उन्होंने कहा था कि हरीश रावत तो खुद गुटबाजी के माहिर हैं.

हरक ने हरीश रावत को बताया था गुटबाज: हरक सिंह रावत ने कहा था कि हरीश रावत नवजोत सिद्धू से कह रहे होंगे कि तुम सही हो. कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी कह रहे होंगे कि आप सही हो. पंजाब प्रभारी हरीश रावत की बातें सुनकर दोनों नेता झाड़ पर चढ़ जाएंगे. हरक ने कहा था कि हरीश रावत पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी को और बढ़ा देंगे.

हरक बोले थे हरीश रावत पंजाब में भी करा देंगे गुटबाजी: आज 18 सितंबर 2021 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की 2 जुलाई 2021 को कही गई बात सच साबित हो गई. कांग्रेस ने जिस भरोसे पर हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस का विवाद सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी थी हरीश रावत उसमें बुरी तरह फेल साबित हुए. इतनी बुरी तरह फेल हुए कि पंजाब में अच्छी-खासी चल रही कैप्टन अमरिंदर की सरकार ही आज गिर गई. कैप्टन अमरिंदर ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया.

हरक सिंह रावत का बयान

विवादों से हरीश रावत का चोली-दामन का साथ: दरअसल विवाद और हरीश रावत एक-दूसरे का पर्याय हैं. इसलिए वो समय-समय पर खुद भी झटके खाते रहते हैं. 2016 में हरीश रावत जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे तो उनकी पार्टी के 9 विधायकों ने बगावत कर दी थी. इन विधायकों ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. कांग्रेस ये झटका सह नहीं पाई. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ कर दिया था.

पिछले करीब पांच साल से कांग्रेस उत्तराखंड में विपक्ष में है, लेकिन कांग्रेस कभी एक पार्टी की तरह विपक्ष की भूमिका नहीं अदा कर पाई. जब तक इंदिरा हृदयेश जीवित थीं, हरीश रावत की उनसे कभी नहीं बनी. प्रीतम सिंह जब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे तब हरीश रावत का उनसे 36 का आंकड़ा था. इसका खामियाजा कांग्रेस ने उत्तराखंड में हर समय भुगता.

उत्तराखंड कांग्रेस में भी भयंकर गुटबाजी: दिल्ली में बैठे कांग्रेस आलाकमान को भी समझ में नहीं आया कि उत्तराखंड में पार्टी को कैसे संभाला जाए. थक-हारकर कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में 5 कार्यकारी अध्यक्ष बना डाले. अब उत्तराखंड में पार्टी के पास कार्यकारी अध्यक्षों को मिलाकर कुल 6 अध्यक्ष हैं, लेकिन गुटबाजी अभी भी जस की तस है.

परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी: उत्तराखंड कांग्रेस की गुटबाजी उनकी परिवर्तन यात्रा के समय भी साफ दिखी. जब ये यात्रा रामनगर पहुंची तो वहां प्रीतम और गणेश गोदियाल के गुट अलग थे. हरीश रावत का गुट अलग था. रामनगर में तो स्थिति इतनी विस्फोटक थी कि रणजीत रावत और हरीश रावत गुट के कार्यकर्ता एक-दूसरे का सिर फोड़ने को उतारू थे.

बयान के बाद गुरुद्वारे में लगाया झाड़ू: परिवर्तन यात्रा से पहले बड़बोले हरीश रावत ने बिना सोचे-समझे एक ऐसी टिप्पणी कर दी थी कि फिर उन्हें प्रायश्चित के लिए गुरुद्वारे में झाड़ू लगानी पड़ी और जूते साफ करके माफी मांगनी पड़ी.

पढ़ें :- सिद्धू का संबंध पाकिस्तान से है, उनका सीएम बनना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा : अमरिंदर

दरअसल हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस भवन में नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात के बाद प्रदेश प्रधान और चार कार्यकारी अध्यक्षों को 'पंज प्यारे' की संज्ञा दे दी थी. उन्होंने कहा कि यह मेरे पंज प्यारे हैं. रावत के इस बयान पर शिरोमणि अकाली दल और श्री अकाल तख्त साहिब ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी. शिअद प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा था कि रावत को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. वहीं, श्री अकाल तख्त साहिब से भी रावत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई थी.

अनिल बलूनी से आत्मघाती नोकझोंक: बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी से हरीश रावत की नोकझोंक किसी से छिपी नहीं है. दोनों के बीच हरिद्वारीलाल और इतवारीलाल वाले कमेंट अभी ज्यादा पुराने नहीं हुए हैं. हरीश रावत की इस टिप्पणी का कांग्रेस को दोहरा नुकसान हुआ. हरीश रावत के बयान से तिलमिलाए अनिल बलूनी ने एक के बाद एक उत्तराखंड के दो विधायकों को बीजेपी में शामिल करा दिया. इनमें एक निर्दलीय प्रीतम सिंह पंवार थे तो दूसरे खुद कांग्रेस के राजकुमार थे.

हरीश रावत का प्रारंभिक जीवन: हरीश रावत का जन्‍म 27 अप्रैल 1947 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मोहनरी में एक राजपूत परिवार में हुआ. उत्तराखंड से अपनी स्‍कूली शिक्षा प्राप्‍त कर उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखनऊ विश्‍वविद्यालय से बीए और एलएलबी की उपाधि प्राप्‍त की.

हरीश रावत का राजनीतिक जीवन: हरीश रावत ने अपनी राजनीति की शुरुआत ब्‍लॉक स्‍तर से की थी. वे ब्‍लॉक प्रमुख बने. इसके बाद वे जिला अध्यक्ष बने. इसके तुरंत बाद ही वे युवा कांग्रेस के साथ जुड़ गए. लंबे समय तक युवा कांग्रेस में कई पदों पर रहते हुए जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष बने.

पढ़ें :- अमरिंदर सिंह : पंजाब में कांग्रेस को सत्ता में वापस लाने से लेकर कुर्सी छोड़ने तक का सफर

1980 में वे पहली बार अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर सांसद चुने गए. उन्हें लेबर एंड इम्प्‍लॉयमेंट का कैबिनेट राज्‍यमंत्री बनाया गया. उसके बाद 1984 व 1989 में भी उन्होंने संसद में इसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 1990 में वे संचार मंत्री बने और मार्च 1990 में राजभाषा कमेटी के सदस्‍य बने. 1992 में उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद संभाला, जिसकी जिम्मेदारी वे 1997 तक संभालते रहे. 1999 में हरीश रावत हाउस कमेटी के सदस्‍य बने. 2001 में उन्‍हें उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस का अध्‍यक्ष बनाया गया.

2002 में वे राज्‍यसभा के लिए चुन लिए गए. 2009 में वे एक बार फिर लेबर एंड इम्प्‍लॉयमेंट के राज्‍यमंत्री बने. वर्ष 2011 में उन्‍हें राज्‍यमंत्री, कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण इंडस्ट्री के साथ संसदीय कार्यमंत्री का कार्यभार सौंपा गया. 1 फरवरी 2014 को हरीश रावत ने विजय बहुगुणा से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली.

Last Updated : Sep 18, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.