ETV Bharat / bharat

लालू को लेकर सुशील मोदी के बयान पर तेज हुई सियासत, जानें प्रतिक्रिया... - नेताओं का प्रतिक्रियाएं

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू यादव को लेकर दिए गए बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. मोदी के इस बयान पर कई दलों के नेताओं का प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कईं उनके इस वक्तव्य को सही ठहरा रहे हैं, तो कईं इसे फर्जी बता रहे हैं.

लालू बिहार में राजग विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन दे रहे हैं: सुशील मोदी
लालू बिहार में राजग विधायकों को मंत्री पद का प्रलोभन दे रहे हैं: सुशील मोदी
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 1:09 PM IST

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार में नीतीश कुमार सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश के तहत राजग विधायकों के दल बदल कराने का प्रयास कर रहे हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह सनसनीखेज आरोप लगाया और एक मोबाइल नंबर साझा करते हुए दावा किया कि चारा घोटाले में सजा काट रहे होने के बावजूद प्रसाद इस नंबर से बात कर सकते हैं.

मोदी ने ट्वीट किया, 'लालू राजग विधायकों को रांची से टेलीफोन कॉल कर रहे हैं और मंत्री पद का वादा कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैंने जब फोन किया तो सीधे लालू ने फोन उठाया. मैंने कहा कि जेल से इस प्रकार के गंदे खेल मत खेलिए, आपको सफलता नहीं मिलेगी.'

विजय यादव की प्रतिक्रिया
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने साफ-साफ कहा कि लालू प्रसाद यादव अगर जेल से इस तरह का काम कर रहे हैं तो यह एक घिनौनी हरकत है.

विजय यादव ने बताया घिनौनी हरकत

'सुशील मोदी की बात में सच्चाई है'
विजय यादव ने यह भी कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और उनके ऐसे करने के बावजूद भी एनडीए में किसी भी तरह की टूट नहीं हो सकती है. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि निश्चित तौर पर या एक जांच का विषय है. लेकिन जिस तरह से बीजेपी नेता सुशील मोदी बात कर रहे हैं, कहीं न कहीं इसमें सच्चाई है. इस तरह का काम लालू प्रसाद यादव को जेल के अंदर रहकर नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः सुशील मोदी पर भाई वीरेंद्र का पलटवार, कहा- झूठ बोलना आदत, ऑडियो है फर्जी

पूरी तरह से एकजुट है एनडीए
हम प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में कई सालों बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हो रहा है और इस चुनाव में एनडीए पूरी तरह से एकजुट होकर वोटिंग कर रहा है. बिहार में कई सालों बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हो रहा है और इस चुनाव में पूरी तरह से एकजुट होकर वोटिंग कर रहा है.

यह भी पढ़ें : 'लालू यादव ने जेल से किया NDA विधायकों को फोन, दिया मंत्री बनाने का प्रलोभन'

कांग्रेस नेता ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि आजकल किसी की आवाज कोई दूसरा व्यक्ति भी निकाल सकता है. वायरल वीडियो फर्जी है. ऑडियो किसकी है, इसकी जांच होनी चाहिए.

अजीत शर्मा की प्रतिक्रिया

एनडीए रच रही साजिश
अजीत शर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार का जीतना तय है. इसके चलते एनडीए के नेता बौखला गए हैं. लालू यादव का नाम लिए बिना एनडीए का कोई अस्तित्व ही नहीं है. महागठबंधन की तरफ से साजिश नहीं रची जा रही है. एनडीए की तरफ से साजिश रची जा रही है. हमलोग सब एकजुट हैं. विधायकों को जनता ने चुनकर भेजा है. सभी विधायक समझदार हैं, वे खुद फैसला करेंगे. किसी के फोन करने या नहीं करने से कुछ नहीं होता. जब कोई घबरा जाता है तो इसी तरह अफवाह फैलाता है.

"लालू का नंबर भी नहीं है. किसी सेवादार का नंबर बता रहे हैं. सुशील मोदी हताशा में हैं. पहले वह उपमुख्यमंत्री थे. उन्हें तो फिर से डिप्टी सीएम बनना था, लेकिन पार्टी ने दरकिनार कर दिया. अब वह इसी तरह की अफवाह उड़ाएंगे. इसपर हमलोगों को ध्यान नहीं देना है. हमलोग स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को जिताने के लिए पूरी ताकत से लगे हैं."- अजीत शर्मा, विधायक दल के नेता, कांग्रेस

आरजेडी ने क्या कहा?
आरजेडी ने सुशील मोदी के ट्वीट पर पलटवार किया है. आरजेडी नेता ने कहा कि सुशील मोदी कभी भी सच नहीं बोलते हैं. और यह बात राज्य की जनता जानती है.

आरेजेडी विधायक ने दी प्रतिक्रिया

झूठ बोलते हैं सुशील मोदी
ईटीवी भारत से बातचीत में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सुशील कुमार मोदी कितना सच बोलते हैं राज्यवासियों को पता है. लिहाजा उनकी बातों की जांच होनी चाहिए. जारी ऑडियो पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि आज से समय में लालू यादव की आवाज में कुछ बोलना बड़ी बात नहीं है. बिहार में कई ऐसे लोग हैं जो लालू यादव की आवाज में बोलते हैं. लिहाजा इसका मतलब यह नहीं है कि जो ऑडियो है वह लालू प्रसाद यादव की है.

सुशील मोदी का 'ट्वीट बम'
गौरतलब हो कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों को फोन कर रहे हैं. वो उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन दे रहे हैं. इस बाबत मैंने प्राप्त नंबर पर कॉल की, तो फोन लालू यादव ने उठाया. मैंने उनसे कहा कि जेल से ये गंदी हरकतें मत करो. इसमें आप सफल नहीं होंगे.' सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए एक नंबर भी जारी किया है.

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा )नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार में नीतीश कुमार सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश के तहत राजग विधायकों के दल बदल कराने का प्रयास कर रहे हैं.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए यह सनसनीखेज आरोप लगाया और एक मोबाइल नंबर साझा करते हुए दावा किया कि चारा घोटाले में सजा काट रहे होने के बावजूद प्रसाद इस नंबर से बात कर सकते हैं.

मोदी ने ट्वीट किया, 'लालू राजग विधायकों को रांची से टेलीफोन कॉल कर रहे हैं और मंत्री पद का वादा कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मैंने जब फोन किया तो सीधे लालू ने फोन उठाया. मैंने कहा कि जेल से इस प्रकार के गंदे खेल मत खेलिए, आपको सफलता नहीं मिलेगी.'

विजय यादव की प्रतिक्रिया
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने साफ-साफ कहा कि लालू प्रसाद यादव अगर जेल से इस तरह का काम कर रहे हैं तो यह एक घिनौनी हरकत है.

विजय यादव ने बताया घिनौनी हरकत

'सुशील मोदी की बात में सच्चाई है'
विजय यादव ने यह भी कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और उनके ऐसे करने के बावजूद भी एनडीए में किसी भी तरह की टूट नहीं हो सकती है. हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि निश्चित तौर पर या एक जांच का विषय है. लेकिन जिस तरह से बीजेपी नेता सुशील मोदी बात कर रहे हैं, कहीं न कहीं इसमें सच्चाई है. इस तरह का काम लालू प्रसाद यादव को जेल के अंदर रहकर नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः सुशील मोदी पर भाई वीरेंद्र का पलटवार, कहा- झूठ बोलना आदत, ऑडियो है फर्जी

पूरी तरह से एकजुट है एनडीए
हम प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में कई सालों बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हो रहा है और इस चुनाव में एनडीए पूरी तरह से एकजुट होकर वोटिंग कर रहा है. बिहार में कई सालों बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हो रहा है और इस चुनाव में पूरी तरह से एकजुट होकर वोटिंग कर रहा है.

यह भी पढ़ें : 'लालू यादव ने जेल से किया NDA विधायकों को फोन, दिया मंत्री बनाने का प्रलोभन'

कांग्रेस नेता ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस के विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि आजकल किसी की आवाज कोई दूसरा व्यक्ति भी निकाल सकता है. वायरल वीडियो फर्जी है. ऑडियो किसकी है, इसकी जांच होनी चाहिए.

अजीत शर्मा की प्रतिक्रिया

एनडीए रच रही साजिश
अजीत शर्मा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए महागठबंधन के उम्मीदवार का जीतना तय है. इसके चलते एनडीए के नेता बौखला गए हैं. लालू यादव का नाम लिए बिना एनडीए का कोई अस्तित्व ही नहीं है. महागठबंधन की तरफ से साजिश नहीं रची जा रही है. एनडीए की तरफ से साजिश रची जा रही है. हमलोग सब एकजुट हैं. विधायकों को जनता ने चुनकर भेजा है. सभी विधायक समझदार हैं, वे खुद फैसला करेंगे. किसी के फोन करने या नहीं करने से कुछ नहीं होता. जब कोई घबरा जाता है तो इसी तरह अफवाह फैलाता है.

"लालू का नंबर भी नहीं है. किसी सेवादार का नंबर बता रहे हैं. सुशील मोदी हताशा में हैं. पहले वह उपमुख्यमंत्री थे. उन्हें तो फिर से डिप्टी सीएम बनना था, लेकिन पार्टी ने दरकिनार कर दिया. अब वह इसी तरह की अफवाह उड़ाएंगे. इसपर हमलोगों को ध्यान नहीं देना है. हमलोग स्पीकर पद के लिए अपने उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को जिताने के लिए पूरी ताकत से लगे हैं."- अजीत शर्मा, विधायक दल के नेता, कांग्रेस

आरजेडी ने क्या कहा?
आरजेडी ने सुशील मोदी के ट्वीट पर पलटवार किया है. आरजेडी नेता ने कहा कि सुशील मोदी कभी भी सच नहीं बोलते हैं. और यह बात राज्य की जनता जानती है.

आरेजेडी विधायक ने दी प्रतिक्रिया

झूठ बोलते हैं सुशील मोदी
ईटीवी भारत से बातचीत में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सुशील कुमार मोदी कितना सच बोलते हैं राज्यवासियों को पता है. लिहाजा उनकी बातों की जांच होनी चाहिए. जारी ऑडियो पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि आज से समय में लालू यादव की आवाज में कुछ बोलना बड़ी बात नहीं है. बिहार में कई ऐसे लोग हैं जो लालू यादव की आवाज में बोलते हैं. लिहाजा इसका मतलब यह नहीं है कि जो ऑडियो है वह लालू प्रसाद यादव की है.

सुशील मोदी का 'ट्वीट बम'
गौरतलब हो कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों को फोन कर रहे हैं. वो उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन दे रहे हैं. इस बाबत मैंने प्राप्त नंबर पर कॉल की, तो फोन लालू यादव ने उठाया. मैंने उनसे कहा कि जेल से ये गंदी हरकतें मत करो. इसमें आप सफल नहीं होंगे.' सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए एक नंबर भी जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.