ETV Bharat / bharat

परीक्षा से जुड़े फैसले का केजरीवाल ने किया स्वागत, प्रियंका बोलीं-12वीं पर भी हो अंतिम निर्णय - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 11:01 PM IST

23:00 April 14

जामिया ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल टालने के फैसले के बाद अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन ने जामिया स्कूल की 10वीं और 12वीं की 15 अप्रैल से होने वाली वार्षिक परीक्षा तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी है. 

बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं के रेगुलर और प्राइवेट छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होनी थी. वहीं, सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर जामिया प्रशासन ने भी परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इसको लेकर जामिया प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस संबंध में आगे, जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसकी जानकारी छात्रों को दी जाएगी.

20:45 April 14

सीबीएसई के फैसले पर छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

सुनिए फैसले पर क्या है राय

नई दिल्ली : सीबीएसई के फैसले पर छात्रों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां कुछ छात्र सीबीएसई के इस निर्णय को सही मानकर आगे की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, कुछ छात्रों को निराशा भी हाथ लगी है. अभिभावक भी सीबीएसई के निर्णय से सहमत हैं. उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बच्चों की सुरक्षा का यह एकमात्र उपाय है. हालांकि, कुछ अभिभावकों ने ऑनलाइन एसेसमेंट की भी सलाह दी है.

दसवीं की परीक्षा रद्द करने पर छात्रों की क्या प्रतिक्रिया रही है. इसको लेकर 'ईटीवी भारत' ने बात की, दिल्ली के एक निजी स्कूल के दसवीं के छात्र आयुष उत्कर्ष से. उन्होंने सीबीएसई के इस निर्णय पर निराशा जाहिर की. 

उन्होंने बताया कि स्कूल में किसी भी स्ट्रीम का चुनाव बच्चे की पर्सेंटेज पर आधारित होता है. ऐसे में आयुष यह नहीं समझ पा रहे हैं कि परीक्षाएं रद्द होने पर वह किस आधार पर स्ट्रीम का चुनाव करें. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले 14 महीने से लगातार मेहनत की है. अब वह उसी श्रेणी में आ जाएंगे, जहां पर वह छात्र भी हैं, जिन्होंने पूरे साल कोई मेहनत पढ़ाई को लेकर नहीं की है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से कहीं ना कहीं मेधावी और मेहनती छात्रों में असंतोष का माहौल है. ऐसे में सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए. 
सीबीएसई के फैसले को मानकर आगे बढ़ना होगा
रोहिणी के एक निजी स्कूल की दसवीं की छात्रा निमिषा प्रतिहस्त के भी कुछ ऐसे ही विचार है. निमिषा का कहना है कि सीबीएसई के इस निर्णय से दुख जरूर हुआ है, लेकिन एक छात्र होने के नाते काम है कि वह मेहनत करें और नई क्लास की पढ़ाई की तैयारी करे. 

18:47 April 14

राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

जयपुर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.  

इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को 9वीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया.

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ही इस बात का प्रस्ताव रखा था कि कोरोना संक्रमण का खतरा इस बार बच्चों में और युवाओं में ज्यादा है, ऐसे में अगर बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है या फिर उनकी परीक्षाएं ली जाती है तो संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा.  

उन्होंने यह भी कहा था कि बच्चों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है. ऐसे में सरकार को इस बात पर पुनर्विचार करना चाहिए कि 12वीं तक की स्कूलों को बंद करने के साथ ही आठवीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया जाए.

17:37 April 14

दसवीं राज्य बोर्ड की परीक्षा होगी : कर्नाटक सरकार

बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने राज्य बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया जबकि 12वीं की परीक्षा को टाल दिया जिसके बाद राज्य सरकार का यह बयान आया है. 

राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने एक बयान में कहा, 'सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा 21 जून से होगी.'

बयान में कहा गया है कि सीबीएसई की तरह अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मंत्री के हवाले से बयान में कहा गया है कि हालांकि भविष्य में स्थिति के मद्देनजर उचित फैसला लिया जायेगा. 

कर्नाटक उन कुछ राज्यों में से एक है जिसने 10वीं कक्षा की परीक्षा पिछले साल सफलतापूर्वक ढंग से आयोजित की थी. लेकिन अन्य राज्यों ने सभी छात्रों को पदोन्नति देने का विकल्प चुना था. 

राज्य सरकार ने परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के पहुंचने के लिए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की थी.  

16:37 April 14

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत की. 

बैठक के बाद शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई. 

बयान के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि छात्रों का स्वास्थ्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार छात्रों के सर्वोच्च हित का ध्यान रखेगी और सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि उनके स्वास्थ्य के साथ ही उनके शिक्षा सत्र का भी नुकसान ना हो.  

बयान में कहा गया, 'महामारी की वर्तमान स्थिति, स्कूलों के बंद होने और छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.'यह परीक्षा चार मई से 14 जून के बीच होना प्रस्तावित थी. 

सीबीएसई बोर्ड एक जून को कोविड महामारी की स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके बाद परीक्षा की तारीखों के संबंध में फैसला लेगा. बयान में कहा गया, 'परीक्षा की शुरुआत से कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को इसकी सूचना दी जाएगी.' 

10वीं की परीक्षा भी चार मई से 14 जून के बीच होनी थी. बयान में कहा गया, '10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. इसके परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एक मानदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे.'
बयान के मुताबिक यदि कोई छात्र उसे मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो उसे परीक्षा में बैठने का एक मौका दिया जाएगा लेकिन यह तभी होगा जब परिस्थितियां परीक्षा के आयोजन के अनुकूल होंगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. 

अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी : केजरीवाल

फैसले का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया है. केजरीवाल ने कहा कि इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि परीक्षाएं रद्द/स्थगित कर दी गईं. यह लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत है.' केजरीवाल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को केंद्र से बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील करते हुए कहा था कि इन्हें (परीक्षाओं को) आयोजित कराने से व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलेगा. 

12वीं कक्षा की परीक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले पर खुशी जताई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी कोई अंतिम निर्णय लिया जाए. 

उन्होंने ट्वीट किया, 'खुशी हुई कि आखिरकार सरकार ने 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया. बहरहाल, 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी अंतिम निर्णय लेना चाहिए. जून तक छात्रों को बेवजह के दबाव में रखने का कोई मतलब नहीं है.' प्रियंका ने कहा, 'यह अनुचित है. सरकार से आग्रह करती हूं कि अभी फैसला किया जाए.' 

23:00 April 14

जामिया ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं की परीक्षा रद्द करने और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल टालने के फैसले के बाद अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन ने जामिया स्कूल की 10वीं और 12वीं की 15 अप्रैल से होने वाली वार्षिक परीक्षा तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दी है. 

बता दें कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के स्कूलों में दसवीं और बारहवीं के रेगुलर और प्राइवेट छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू होनी थी. वहीं, सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के मद्देनजर जामिया प्रशासन ने भी परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है. इसको लेकर जामिया प्रशासन की ओर से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस संबंध में आगे, जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसकी जानकारी छात्रों को दी जाएगी.

20:45 April 14

सीबीएसई के फैसले पर छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

सुनिए फैसले पर क्या है राय

नई दिल्ली : सीबीएसई के फैसले पर छात्रों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. जहां कुछ छात्र सीबीएसई के इस निर्णय को सही मानकर आगे की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, कुछ छात्रों को निराशा भी हाथ लगी है. अभिभावक भी सीबीएसई के निर्णय से सहमत हैं. उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बच्चों की सुरक्षा का यह एकमात्र उपाय है. हालांकि, कुछ अभिभावकों ने ऑनलाइन एसेसमेंट की भी सलाह दी है.

दसवीं की परीक्षा रद्द करने पर छात्रों की क्या प्रतिक्रिया रही है. इसको लेकर 'ईटीवी भारत' ने बात की, दिल्ली के एक निजी स्कूल के दसवीं के छात्र आयुष उत्कर्ष से. उन्होंने सीबीएसई के इस निर्णय पर निराशा जाहिर की. 

उन्होंने बताया कि स्कूल में किसी भी स्ट्रीम का चुनाव बच्चे की पर्सेंटेज पर आधारित होता है. ऐसे में आयुष यह नहीं समझ पा रहे हैं कि परीक्षाएं रद्द होने पर वह किस आधार पर स्ट्रीम का चुनाव करें. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले 14 महीने से लगातार मेहनत की है. अब वह उसी श्रेणी में आ जाएंगे, जहां पर वह छात्र भी हैं, जिन्होंने पूरे साल कोई मेहनत पढ़ाई को लेकर नहीं की है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से कहीं ना कहीं मेधावी और मेहनती छात्रों में असंतोष का माहौल है. ऐसे में सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए. 
सीबीएसई के फैसले को मानकर आगे बढ़ना होगा
रोहिणी के एक निजी स्कूल की दसवीं की छात्रा निमिषा प्रतिहस्त के भी कुछ ऐसे ही विचार है. निमिषा का कहना है कि सीबीएसई के इस निर्णय से दुख जरूर हुआ है, लेकिन एक छात्र होने के नाते काम है कि वह मेहनत करें और नई क्लास की पढ़ाई की तैयारी करे. 

18:47 April 14

राजस्थान में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित

जयपुर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.  

इसी के साथ राज्य सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को 9वीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को 10वीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से चर्चा के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया.

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कोरोना कोर ग्रुप की बैठक में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने ही इस बात का प्रस्ताव रखा था कि कोरोना संक्रमण का खतरा इस बार बच्चों में और युवाओं में ज्यादा है, ऐसे में अगर बच्चों को स्कूल बुलाया जाता है या फिर उनकी परीक्षाएं ली जाती है तो संक्रमण का खतरा और बढ़ जाएगा.  

उन्होंने यह भी कहा था कि बच्चों की जान से बढ़कर कुछ नहीं है. ऐसे में सरकार को इस बात पर पुनर्विचार करना चाहिए कि 12वीं तक की स्कूलों को बंद करने के साथ ही आठवीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित किया जाए.

17:37 April 14

दसवीं राज्य बोर्ड की परीक्षा होगी : कर्नाटक सरकार

बेंगलुरु : कर्नाटक सरकार ने बुधवार को कहा कि उसने राज्य बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया जबकि 12वीं की परीक्षा को टाल दिया जिसके बाद राज्य सरकार का यह बयान आया है. 

राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने एक बयान में कहा, 'सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (एसएसएलसी) परीक्षा 21 जून से होगी.'

बयान में कहा गया है कि सीबीएसई की तरह अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. मंत्री के हवाले से बयान में कहा गया है कि हालांकि भविष्य में स्थिति के मद्देनजर उचित फैसला लिया जायेगा. 

कर्नाटक उन कुछ राज्यों में से एक है जिसने 10वीं कक्षा की परीक्षा पिछले साल सफलतापूर्वक ढंग से आयोजित की थी. लेकिन अन्य राज्यों ने सभी छात्रों को पदोन्नति देने का विकल्प चुना था. 

राज्य सरकार ने परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों के पहुंचने के लिए निशुल्क परिवहन की व्यवस्था की थी.  

16:37 April 14

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा स्थगित

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों ने शिरकत की. 

बैठक के बाद शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई. 

बयान के मुताबिक बैठक में प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि छात्रों का स्वास्थ्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार छात्रों के सर्वोच्च हित का ध्यान रखेगी और सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि उनके स्वास्थ्य के साथ ही उनके शिक्षा सत्र का भी नुकसान ना हो.  

बयान में कहा गया, 'महामारी की वर्तमान स्थिति, स्कूलों के बंद होने और छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर कक्षा 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.'यह परीक्षा चार मई से 14 जून के बीच होना प्रस्तावित थी. 

सीबीएसई बोर्ड एक जून को कोविड महामारी की स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके बाद परीक्षा की तारीखों के संबंध में फैसला लेगा. बयान में कहा गया, 'परीक्षा की शुरुआत से कम से कम 15 दिन पहले छात्रों को इसकी सूचना दी जाएगी.' 

10वीं की परीक्षा भी चार मई से 14 जून के बीच होनी थी. बयान में कहा गया, '10वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई हैं. इसके परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार किए गए एक मानदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे.'
बयान के मुताबिक यदि कोई छात्र उसे मिले अंकों से संतुष्ट नहीं होता है तो उसे परीक्षा में बैठने का एक मौका दिया जाएगा लेकिन यह तभी होगा जब परिस्थितियां परीक्षा के आयोजन के अनुकूल होंगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई नेताओं ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के मद्देनजर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी. 

अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी : केजरीवाल

फैसले का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वागत किया है. केजरीवाल ने कहा कि इससे छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी. केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि परीक्षाएं रद्द/स्थगित कर दी गईं. यह लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक बड़ी राहत है.' केजरीवाल और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को केंद्र से बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील करते हुए कहा था कि इन्हें (परीक्षाओं को) आयोजित कराने से व्यापक स्तर पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैलेगा. 

12वीं कक्षा की परीक्षा पर भी हो अंतिम निर्णय : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने के केंद्र के फैसले पर खुशी जताई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी कोई अंतिम निर्णय लिया जाए. 

उन्होंने ट्वीट किया, 'खुशी हुई कि आखिरकार सरकार ने 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया. बहरहाल, 12वीं कक्षा की परीक्षा के बारे में भी अंतिम निर्णय लेना चाहिए. जून तक छात्रों को बेवजह के दबाव में रखने का कोई मतलब नहीं है.' प्रियंका ने कहा, 'यह अनुचित है. सरकार से आग्रह करती हूं कि अभी फैसला किया जाए.' 

Last Updated : Apr 14, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.