बेंगलुरु : कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि वह करोड़ों रुपये के बिटकॉइन घोटाला मामले की फिर से जांच कर रहे हैं, जो 2021 में राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान सामने आया था. तब विपक्ष में रही कांग्रेस ने बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार पर इसे छिपाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था क्योंकि इसमें 'बड़े नाम शामिल थे.' परमेश्वर ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, "हम (कांग्रेस) अब सरकार में हैं, हम चीजें खोल रहे हैं. मैं बिटकॉइन मामले की फिर से जांच कर रहा हूं, हम इसे कर रहे हैं. हमें सत्ता में आए एक महीना भी नहीं हुआ है ...."
मुख्य संदिग्ध, श्रीकृष्ण रमेश उर्फ श्रीकी पर राज्य सरकार की ई-खरीद साइट को हैक करने और 11.5 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया था. मामले के संबंध में क्रिप्टोकरेंसी चोरी, मादक पदार्थ का अवैध व्यापार और साइबर धोखाधड़ी के आरोप भी थे. पुलिस उपनिरीक्षक (पीएसआई) भर्ती घोटाले को लेकर गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और मामला अदालत में भी है. उन्होंने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी.
पढ़ें : NIA ने कर्नाटक में PFI के मास्टर हथियार प्रशिक्षक को गिरफ्तार किया
उन्होंने कहा, "उन्हें (उम्मीदवारों को) न्याय दिलाने के लिए, मैं महाधिवक्ता और पुलिस महानिदेशक से बात कर रहा हूं. हम चर्चा कर रहे हैं कि न्याय प्रदान करने के लिए कानून के तहत जो भी संभव है वह सब करेंगे क्योंकि मामले की जांच चल रही है और मामला अदालत में भी है."
(पीटीआई-भाषा)