ETV Bharat / bharat

खास सीरियल नंबर की नोट के बदले अधिक रुपये का दावा 'फेक'- RBI नहीं देता ऐसे ऑफर

खास सीरियल नंबर की नोट पर अधिक रुपये मिलने के दावे पर रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक (RBI advice ) ने लोगों को आगाह किया है कि यह फेक न्यूज (Fake news) है. इस पर भरोसा न करें.

खास
खास
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 8:29 PM IST

हजारीबाग: साइबर अपराधी (Cyber criminal) ठगी के नित नए हथकंडे आजमा रहे हैं. इन दिनों विशेष सीरियल नंबर और खास निशान की करेंसी के बदले हजारों लाखों दिए जाने के दावों की बाढ़ सी आई हुई है. सोशल मीडिया पर ऐसे दावों से संबंधित फेक न्यूज (Fake news) वायरल है. इसके जरिये ठगी हो रही है और आम लोगों की गाढ़ी कमाई ठग हड़प रहे हैं.

इसको लेकर रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल ने लोगों को ऐसे दावों पर भरोसा न करने की सलाह दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल का कहना है कि आरबीआई किसी तरह का ऑफर नहीं देता है. इस तरह की सभी खबरें फेक (RBI advice )हैं. इन पर भरोसा न करें.

ऐसे-ऐसे झांसे

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर आरबीआई के नाम पर कई तरह के ऑफर सामने आ रहे हैं. जैसे विशेष नोट देने पर बड़ी रकम देने की बात कही जा रही है. यही नहीं 5 रुपये के हिरण निशान वाली नोट पर 5 लाख रुपये के दावे किए जा रहे हैं. इन दावों के फेर में कई लोग अपनी गाढ़ी कमाई भी लुटा चुके हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष सीरियल नंबर वाले करेंसी नोट पर 5 लाख रुपये दिये जाने के भी दावे किये जा रहे हैं. यही नहीं एक के सिक्के पर खास निशान पर 5 हजार देने का दावा किया जा रहा है.

यह दावा फेक है

इस मामले की जानकारी पर रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लॉटरी आरबीआई की ओर से जारी नहीं की जाती है. ऐसा दावा किया जा रहा है तो यह फेक है.

अगर फेक न्यूज (Fake news) कोई प्रसारित करता है तो उसके झांसे में ना आएं. पदाधिकारी का कहना है कि अगर कोई सूचना होती है तो वह आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकता है कि ऐसा कभी नहीं हुआ.

हजारीबाग: साइबर अपराधी (Cyber criminal) ठगी के नित नए हथकंडे आजमा रहे हैं. इन दिनों विशेष सीरियल नंबर और खास निशान की करेंसी के बदले हजारों लाखों दिए जाने के दावों की बाढ़ सी आई हुई है. सोशल मीडिया पर ऐसे दावों से संबंधित फेक न्यूज (Fake news) वायरल है. इसके जरिये ठगी हो रही है और आम लोगों की गाढ़ी कमाई ठग हड़प रहे हैं.

इसको लेकर रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल ने लोगों को ऐसे दावों पर भरोसा न करने की सलाह दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल का कहना है कि आरबीआई किसी तरह का ऑफर नहीं देता है. इस तरह की सभी खबरें फेक (RBI advice )हैं. इन पर भरोसा न करें.

ऐसे-ऐसे झांसे

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर आरबीआई के नाम पर कई तरह के ऑफर सामने आ रहे हैं. जैसे विशेष नोट देने पर बड़ी रकम देने की बात कही जा रही है. यही नहीं 5 रुपये के हिरण निशान वाली नोट पर 5 लाख रुपये के दावे किए जा रहे हैं. इन दावों के फेर में कई लोग अपनी गाढ़ी कमाई भी लुटा चुके हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर विशेष सीरियल नंबर वाले करेंसी नोट पर 5 लाख रुपये दिये जाने के भी दावे किये जा रहे हैं. यही नहीं एक के सिक्के पर खास निशान पर 5 हजार देने का दावा किया जा रहा है.

यह दावा फेक है

इस मामले की जानकारी पर रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक संजीव दयाल ने स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की लॉटरी आरबीआई की ओर से जारी नहीं की जाती है. ऐसा दावा किया जा रहा है तो यह फेक है.

अगर फेक न्यूज (Fake news) कोई प्रसारित करता है तो उसके झांसे में ना आएं. पदाधिकारी का कहना है कि अगर कोई सूचना होती है तो वह आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकता है कि ऐसा कभी नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.