अयोध्याः जनपद में दशहरे के मौके पर रामलीला के मंच पर सीता हरण का दृश्य प्रस्तुत किया जा रहा था. इसी दौरान दिल का दौरा पड़ने से रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत हो गई. इसके बाद रामलीला कमेटी नए रावण को खोज रही है. इस बीच दूसरे कलाकार ने भी रावण को रोल करने से मना कर दिया है. अब रामलीला में रावण का किरदार कौन निभाएगा, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
रूदौली तहसील (Rudauli Tehsil) क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार में विगत 12 वर्षों से रामलीला मंचन में रावण का रोल कलाकार पतिराम रावत निभाते आ रहे थे. रविवार की रात रावण का अभिनय करने के बापतिराम चेंजिंग रूम में जाते समय वह अचानक गिर पड़े. वहां पर मौजूद कलाकारों ने उन्हें जाकर उठाया. उनकी हालत देखते हुए रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने तत्काल एंबुलेंस को फोन किया. इसके साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से तत्काल सीएचसी रूदौली इलाज के लिए उन्हें लेकर पहुंचे. जहां उन्हें देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने पुष्टि की दिल का दौरा पड़ने से पतिराम रावत की मौत हुई है.
रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि ऐहार गांव में लगभग 46 वर्षों से चल रही रामलीला में पतिराम (57) वर्ष लगभग 12 वर्षों से रावण का अभिनय का रोल करते चले आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पतिराम रावत के दो लड़के व दो लड़कियां हैं. पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि अब रामलीला में रावण का किरदार कौन निभाएगा.
यह भी पढ़ें- विजयादशमी पर श्रद्धालुओं ने गोरक्षपीठाधीश्वर योगी को तिलक लगाकर लिया आशीर्वाद
बता दें कि देशभर में रामलीला आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में भी लगभग 300 स्थानों पर रामलीला का मंचन हो रहा है. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं. सरयू नदी तट के किनारे लक्ष्मण किला परिसर में भी बॉलीवुड स्टार की रामलीला हो रही है. जिसमें रोजाना फिल्मी सितारे अपने-अपने अभिनय से लोगों को रोमांचित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कानपुर में गंगा नहाने गए 6 लोग डूबे, गोताखोरों ने एक को बाहर निकाला