ETV Bharat / bharat

MP: रतलाम में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, 5 की मौत, कई घायल - रतलाम सड़क हादसा

रतलाम में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं(Ratlam road accident). एक ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल द‍िया. ट्रक का टायर फटने से ये हादसा हुआ.

ratlam accident
रतलाम में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 9:57 PM IST

रतलाम। रतलाम में भीषण सड़क हादसा हो गया. रतलाम से 30 किलोमीटर दूर रतलाम-लेबड़ फोरलेन के सातरुंडा चौराहे पर ये हादसा हुआ(Ratlam road accident), जहां 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल द‍िया. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

ट्रक का टायर फटने से हादसा: हादसे के बाद घटनास्थल पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी पहुंचे. हादसा करीब शाम 6 बजे का बताया जा रहा है, जब इंदौर से रतलाम की ओर जा रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया(Ratlam trolley crushed people on roadside). टायर फटने से ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घायलों का प्रारंभिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

रतलाम में भीषण सड़क हादसा

Khargone में सड़क हादसा, 4 बाइक सवारों की मौत, कई घायल

हादसे में सड़क किनारे लोगों की मौत: प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की गति काफी तेज थी. अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया. लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वे ट्रक की चपेट में आ गए(trolley crushed people on roadside in Indore). मौके पर हादसे के शिकार लोगों के क्षतविक्षत शव पड़े हैं. सूचना पर पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और भीड़ को संभाला. हादसे को लेकर कलेक्टर ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ प्रशासन है, हर संभव मदद करने के लिए प्रशासन तैयार है.

रतलाम। रतलाम में भीषण सड़क हादसा हो गया. रतलाम से 30 किलोमीटर दूर रतलाम-लेबड़ फोरलेन के सातरुंडा चौराहे पर ये हादसा हुआ(Ratlam road accident), जहां 5 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल द‍िया. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

ट्रक का टायर फटने से हादसा: हादसे के बाद घटनास्थल पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी पहुंचे. हादसा करीब शाम 6 बजे का बताया जा रहा है, जब इंदौर से रतलाम की ओर जा रहे ट्रक का टायर अचानक फट गया(Ratlam trolley crushed people on roadside). टायर फटने से ट्रक बेकाबू हो गया और सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. सभी घायलों और मृतकों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घायलों का प्रारंभिक उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है.

रतलाम में भीषण सड़क हादसा

Khargone में सड़क हादसा, 4 बाइक सवारों की मौत, कई घायल

हादसे में सड़क किनारे लोगों की मौत: प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की गति काफी तेज थी. अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया. लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला और वे ट्रक की चपेट में आ गए(trolley crushed people on roadside in Indore). मौके पर हादसे के शिकार लोगों के क्षतविक्षत शव पड़े हैं. सूचना पर पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और भीड़ को संभाला. हादसे को लेकर कलेक्टर ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ प्रशासन है, हर संभव मदद करने के लिए प्रशासन तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.