अमरावती : आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर द विशाखापट्टनम स्टील कंजर्वेशन स्ट्रगल कमेटी कल यानी 26 फरवरी को 'रास्ता रोको' आंदोलन करेगी. इसके लिए व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं.
आंदोलनकारी सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्गों पर धरना देंगे और विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध करेंगे.
इस दौरान समिति के प्रतिनिधि सभी दलों के नेताओं के साथ बात करेंगे और विरोध को यथासंभव बड़ा करने पर चर्चा करेंगे.
विशाखापट्टनम स्टील स्ट्रगल कमेटी के संयोजक अयोध्या राम ने कहा कि यह अपमानजनक है कि केंद्र विशाखापट्टनम स्टील के निजीकरण के मुद्दे पर उत्तेजक तरीके से काम कर रहा है. वहीं भाजपा के नेता यह कहते हुए फिरते हैं कि निजीकरण का मुद्दा असत्य है और वे अपना काम कर रहे हैं.
पढ़ें :- विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण को स्वीकार नहीं करेगी तेलुगु भूमि
बता दें कि वाईएसआरसीपी विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोधी आंदोलन में शामिल है, लेकिन क्या पार्टी 26 तारीख को रास्ता रोको आंदोलन का समर्थन करेगी? या नहीं? यह चर्चा का विषय होगा.