ऋषिकेश : मीरा नगर स्थित नंदकिशोर त्यागी के घर में गुरुवार सुबह एक गुलदार घुस आया. गुलदार के घुसने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार की तलाश शुरू की. तभी गुलदार ने रेंजर पर हमला बोल दिया. गुलदार के हमले में रेंजर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स भेजा गया है.
बता दें मीरा नगर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक गुलदार नंदकिशोर के घर में घुस गया. गुलदार को देखने के बाद आसपास हड़कंप मच गया. गुलदार भी घर के भीतर छुप गया. गुलदार के घर में घुसने की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम भी पूरे फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद गुलदार की तलाश शुरू की गई.जिस घर में गुलदार घुसा था उस घर में ऋषिकेश के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी डंडे के साथ अंदर घुसे. जैसे ही वे भीतर घुसे गुलदार ने रेंजर पर हमला बोल दिया. लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग निकला. फिलहाल गुलदार मीरा नगर स्थित एक खेत के भीतर छुपा हुआ है. वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने में जुटी हुई है.
पौड़ी मुख्यालय में भी गुलदार का आतंक: वहीं, जिला मुख्यालय पौड़ी में भी नगरवासी गुलदार की दहशत में जीने को मजबूर हैं. गुलदार फिर से आवासीय कॉलोनी के आसपास दिखाई देने लगा है. बुधवार रात को गुलदार ने नगर पालिका के वार्ड नंबर एक बैंजवाड़ी में दो मवेशियों को मार डाला. जिससे नगर वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वॉर्ड निवासी व सरपंच मुकेश नेगी, कुलदीप बिष्ट, आलोक, करन, लीला देवी आदि ने बताया कि वॉर्ड से बाजार आने वाले पैदल मार्ग पर आजकल गुलदार दिखाई दे रहा है.
बता दें 4 मार्च को सीएमओ आवासीय कॉलोनी के पास से गुलदार का एक शावक दोपहर को आ धमका. गनीमत रही कि गुलदार ने इस दौरान किसी पर हमला नहीं किया. तब वन विभाग की टीम ने बमुश्किल से शावक का रेस्क्यू किया था.
पढ़ें- उत्तराखंड : ग्रामीणों पर गुलदार का हमला, वीडियो देख रूह कांप जाएगी