पुडुचेरी : मुख्यमंत्री एन रंगासामी (Chief Minister N Rangasamy) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो विधायकों समेत उनके मंत्रालय में शामिल किए जाने वाले सदस्यों की सूची उपराज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन (tamilisai soundararajan) को बुधवार को सौंपी और इसी के साथ केंद्रशासित प्रदेश में कैबिनेट गठन (cabinet formation) को अंतिम रूप मिल गया.
केंद्रशासित प्रदेश में छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में एआईएनआरसी (AINRC) नीत राजग ने सरकार का गठन किया है. भगवा दल ने शुरुआत में मांग की थी कि उसके एक विधायक को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए, लेकिन बाद में विधानसभा अध्यक्ष के पद पर सहमति बन गई. इसी कारण कैबिनेट गठन की प्रक्रिया में देर हुई.
पढ़ें- जेबीटी भर्ती घोटाला : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की सजा पूरी
अपने गठबंधन को जीत दिलाने के तुरंत बाद एआईएनआरसी के संस्थापक रंगासामी ने छह मई को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि भाजपा के 'एम्बलम' आर सेल्वम को 16 जून को पुडुचेरी विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया.
(भाषा)