नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ABG ग्रुप मामले को लेकर मोदी सरकार पर आरोप लगाए हैं. सुरजेवाला ने कहा कि 22842 करोड़ रुपये सार्वजनिक धन की धोखाधड़ी (ABG Shipyard Fraud) की गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार की निगरानी में 75 साल में भारत की यह सबसे बड़ी बैंक धोखाधड़ी है.
सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार के 7 साल में देश के सामने 3 तथ्य हैं. पहला 5350000 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड हुए. दूसरा,817000 करोड़ रुपये देश की जनता के बैंकों ने बट्टे खाते में डुबाये और तीसरा यह कि 2100000 करोड़ रुपये बैंकों के NPA में इजाफा हुआ. दरअसल, एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों को 22,842 करोड़ रुपये का चूना लगाया है और अब तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है.
-
मोदी मॉडल- लूटो और भगाओ!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3 तथ्य देश के सामने हैं।
मोदी सरकार के 7 साल में-
● ₹5,35,0000 करोड़ के बैंक फ्रॉड हुए।
● ₹8,17,000 करोड़ देश की जनता के,
बैंकों ने बट्टे खाते में डुबाये।
● ₹21,00,000 करोड़ बैंकों के NPA में
इज़ाफ़ा हुआ#लूटो_भगाओ_बैंक_लूटवाओ#bankscam pic.twitter.com/9T8Akt9uSk
">मोदी मॉडल- लूटो और भगाओ!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 13, 2022
3 तथ्य देश के सामने हैं।
मोदी सरकार के 7 साल में-
● ₹5,35,0000 करोड़ के बैंक फ्रॉड हुए।
● ₹8,17,000 करोड़ देश की जनता के,
बैंकों ने बट्टे खाते में डुबाये।
● ₹21,00,000 करोड़ बैंकों के NPA में
इज़ाफ़ा हुआ#लूटो_भगाओ_बैंक_लूटवाओ#bankscam pic.twitter.com/9T8Akt9uSkमोदी मॉडल- लूटो और भगाओ!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) February 13, 2022
3 तथ्य देश के सामने हैं।
मोदी सरकार के 7 साल में-
● ₹5,35,0000 करोड़ के बैंक फ्रॉड हुए।
● ₹8,17,000 करोड़ देश की जनता के,
बैंकों ने बट्टे खाते में डुबाये।
● ₹21,00,000 करोड़ बैंकों के NPA में
इज़ाफ़ा हुआ#लूटो_भगाओ_बैंक_लूटवाओ#bankscam pic.twitter.com/9T8Akt9uSk
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह अब तक सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड और उसके पूर्व अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ को 22842 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है. सुरजेवाला का कहना है कि जालसाजों को धोखाधड़ी करने के लिए पूरा मौका दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीते 7 सालो में 535000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी ने हमारी बैंकिंग प्रणाली को बर्बाद कर दिया है.
क्या है एबीजी शिपयॉर्ड घोटाला
सीबीआई ने एबीजी शिपयॉर्ड कंपनी और उसके प्रबंध निदेशक ऋषि अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक संथानम मुथा स्वामी समेत 8 लोगों के खिलाफ 28 बैंकों से करीब 23 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. यह धोखाधड़ी नीरव मोदी (14 हजार करोड़) और विजय माल्या (9 हजार करोड़) द्वारा की गई ठगी से ज्यादा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, अब तक 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कुल 22842 करोड़ रुपए हैं.
यह भी पढ़ें- पीएमसी बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बिहार से गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- नीरव मोदी की ₹1,000 करोड़ की संपत्ति होगी नीलाम
इसमें से एबीजी पर का ICICI सबसे ज्यादा 7089 करोड़ रुपए बकाया है. वहीं IDBI को 3634 करोड़ और SBI को 2925 करोड़ का चूना लगाया गया है. इनमें से 6 बैंकों के 17734 करोड़ रुपए बकाया है जबकि 22 बैंकों को करीब 5108 हजार करोड़ रुपए इस शिपयार्ड कंपनी से लेना है. कंपनी के फॉरेंसिक ऑडिट से पता चला कि 2012 से 2017 के बीच आरोपियों ने मिलीभगत कर धन का दुरोपयोग किया. कर्ज किसी अन्य मकसद से लिया गया और पैसों का उपयोग दूसरे काम के लिए किया गया.