दुर्ग : आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की चुनावी बैठक में दुर्ग निवासी रामदत्त चक्रधर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चक्रधर को सह सर कार्यवाह की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
चक्रधर संगठन में दुर्ग जिले के विभाग प्रचारक जैसे दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. वे पाटन के सोनपुर गांव के रहने वाले हैं. बेंगलुरु में संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक में चक्रधर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रतिनिधि सभा की बैठक में नए सरकार्यवाह, सहकार्यवाह और अन्य पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया की गई. जहां प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से अगले तीन वर्षों के लिए चक्रधर को आरएसएस का सह सर कार्यवाह नियुक्त किया है.
चक्रधर पढ़ाई के क्षेत्र में भी रहे अव्वल
रामदत्त चक्रधर संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक भी रहे हैं. वे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी क्षेत्र प्रचारक रह चुके हैं. रामदत्त चक्रधर पढ़ाई के क्षेत्र में भी अव्वल रहे, वे MSC में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. फिलहाल वे संघ में झारखंड और बिहार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. 1985 में राजनंद गांव के जिला प्रचारक रहे. इसके बाद दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर में विभाग प्रचारक भी रह चुके हैं.
वर्तमान में बिहार में संघ के क्षेत्र प्रचारक थे चक्रधर
2002 में छत्तीसगढ़ के प्रांत प्रचारक बने. उसके बाद मध्यप्रदेश के प्रांत प्रचारक बने. फिर मध्यप्रदेश, बिहार में क्षेत्र प्रचारक के बाद सह सरकार्यवाह बनाए गए हैं. 1997-99 में रामदत्त चक्रधर और तत्कालीन पांत प्रचारक राजेंद्र की जोड़ी प्रसिद्ध रही है. दोनों ने मिलकर छत्तीसगढ़ में संघ की कार्यप्रणाली में काफी बदलाव किया था.