रायपुर: बीजेपी के वेटरन लीडर और छत्तीसगढ़ के तीन बार के पूर्व सीएम रहे रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है. इससे पहले रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई. छत्तीसगढ़ की छठी विधानसभा 19 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. उसके पहले सत्र के लिए यह तैयारी की गई और वरिष्ठ भाजपा विधायक रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर के रूप में राज्यपाल ने शपथ दिलाई
रमन सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए किया नामांकन: छत्तीसगढ़ के तीन बार के सीएम और राजनांदगांव सीट से विधायक चुने गए रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता चरण दास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल मौजूद रहे. रमन सिंह के विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों पक्षों के वरिष्ठ नेता प्रस्तावक बने.
रमन सिंह ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रस्तावकों को धन्यवाद कहा: इस मौके पर रमन सिंह ने सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से उनके नामांकन का समर्थन करने वाले प्रस्तावकों को धन्यवाद कहा है. मेरी नई जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ विधानसभा में सभी को साथ लेकर चलने की होगी. नामांकन का समर्थन करने के लिए नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूं. सीएम साय और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव मेरे नामांकन का समर्थन करने के लिए पारित किया है.
"मैं एक नई भूमिका में रहूंगा. मेरी नई जिम्मेदारी विधानसभा में सभी को एक साथ लेकर चलने की होगी. मेरी जिम्मेदारी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संतुलन बनाने की होगी. मैं अपनी नई जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा और राज्य को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा. मैं विधानसभा नई ऊंचाइयों पर ले जाने की कोशिश करूंगा": रमन सिंह, वरिष्ठ विधायक, बीजेपी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह और चरणदास महंत को दी बधाई: इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह और चरण दास महंत को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि" रमन सिंह राज्य विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुने जाएंगे मैं उन्हें बधाई देता हूं. मैं चरणदास महंत को भी बधाई देता हूं जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चुना है"
रमन सिंह ने बीजेपी उपाध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद रमन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफा भेजा है.
![रमन सिंह ने बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-12-2023/20290940_ramansingh.jpg)
राम विचार नेताम प्रोटेम स्पीकर नियुक्त: रविवार को रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर में राजभवन में आयोजित एक समारोह में रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. छत्तीसगढ़ विधानसभा की छठी विधानसभा का पहला सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है.
क्या होता है प्रोटेम स्पीकर: नई सदन की कार्यवाही को संचालित करने के लिए संविधान में प्रोटेम स्पीकर का प्रावधान है. प्रोटेम स्पीकर विधानसभा का अस्थाई अध्यक्ष होता है जिसे नियमित स्पीकर की गैरहाजिरी में सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए सीमित समय के लिए नियुक्त किया जाता है. रामविचार नेताम सीनियर लीडर है. उन्होंने इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रामानुजगंज सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के अजय तिर्की को 29,663 वोटों से मात दी थी. इससे पहले साल 2016 में रामविचार नेताम बीजेपी के राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. साल 2003 और साल 2008 में रमन सिंह की सरकार में रामविचार नेताम मंत्री भी रह चुके हैं.