ETV Bharat / bharat

Viral Video: घोड़े की लगाम हाथों में लेकर राम रहीम ने लगाई दौड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - Gurmeet Ram Rahim

बागपत के आश्रम में घोड़े की लगाम हाथों में लेकर बाबा राम रहीम द्वारा दौड़ लगाने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. राम रहीम के अनुयायी इसे खूब शेयर कर रहे हैं.

गुरमीत राम रहीम
गुरमीत राम रहीम
author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:27 PM IST

वायरल वीडियो.

बागपत: गुरमीत राम रहीम का हनिप्रीत के साथ केक काटने के बाद अब एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे राम रहीम अपने घोड़े के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बाबा के अनुयायी इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे है. हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. 46 सेकेंड के वीडियो में राम रहीम अपने बरनावा डेरा आश्रम में घोड़े की लगाम हाथ में लिए दौड़ता हुआ नजर आ रहा है.

दुष्कर्म का आरोपी गुरमीत राम रहीम पैरोल पर जेल से बाहर है और इस वक्त अपने बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में अलग-अलगए क्टिविटी करता हुआ दिखाई दे रहा है. राम रहीम कभी अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के साथ हाथ पकड़कर केक काटता है तो कभी म्यूजिकल डायरेक्टर की भूमिका में नजर आता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबा राम रहीम अपने घोड़े के साथ दौड़ते हुए नजर आया है. 46 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में बाबा राम रहीम हुडी कैप पहने हुए और घोड़े की लगाम को हाथों में थामे दौड़ लगा रहा है. बाबा का ये वीडियो उनके बागपत के बरनावा आश्रम का है.

बताया गया है कि ये वीडियो दो महीने पुराना है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे है. बरनावा में राम रहीम का डेरा आश्रम दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा आश्रम माना जाता है. यही पर बाबा रहीम पैरोल मिलने पर आकर ठहरता है. इस बार भी जब बाबा राम रहीम को 21 जनवरी को पैरोल मिली थी तो वो अपने इसी बरनावा डेरा आश्रम में अपनी मुंहबोली बेटी हनिप्रीत इंन्सा या कहे रूह दी के साथ ठहरा हुआ है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.

यह भी पढे़ं:Honeypreet Ram Rahim : हनीप्रीत ने राम रहीम का हाथ पकड़कर काटा केक, बोली अगर आप नहीं होते..

वायरल वीडियो.

बागपत: गुरमीत राम रहीम का हनिप्रीत के साथ केक काटने के बाद अब एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे राम रहीम अपने घोड़े के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बाबा के अनुयायी इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे है. हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है. 46 सेकेंड के वीडियो में राम रहीम अपने बरनावा डेरा आश्रम में घोड़े की लगाम हाथ में लिए दौड़ता हुआ नजर आ रहा है.

दुष्कर्म का आरोपी गुरमीत राम रहीम पैरोल पर जेल से बाहर है और इस वक्त अपने बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में अलग-अलगए क्टिविटी करता हुआ दिखाई दे रहा है. राम रहीम कभी अपनी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के साथ हाथ पकड़कर केक काटता है तो कभी म्यूजिकल डायरेक्टर की भूमिका में नजर आता है. अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबा राम रहीम अपने घोड़े के साथ दौड़ते हुए नजर आया है. 46 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में बाबा राम रहीम हुडी कैप पहने हुए और घोड़े की लगाम को हाथों में थामे दौड़ लगा रहा है. बाबा का ये वीडियो उनके बागपत के बरनावा आश्रम का है.

बताया गया है कि ये वीडियो दो महीने पुराना है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे है. बरनावा में राम रहीम का डेरा आश्रम दूसरे नम्बर का सबसे बड़ा आश्रम माना जाता है. यही पर बाबा रहीम पैरोल मिलने पर आकर ठहरता है. इस बार भी जब बाबा राम रहीम को 21 जनवरी को पैरोल मिली थी तो वो अपने इसी बरनावा डेरा आश्रम में अपनी मुंहबोली बेटी हनिप्रीत इंन्सा या कहे रूह दी के साथ ठहरा हुआ है. हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता.

यह भी पढे़ं:Honeypreet Ram Rahim : हनीप्रीत ने राम रहीम का हाथ पकड़कर काटा केक, बोली अगर आप नहीं होते..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.