ETV Bharat / bharat

राम रहीम को फिर मिली 30 दिन की पैरोल, 15 अगस्त को मनाएगा जन्मदिन, कड़ी सुरक्षा में पहुंचा बरनावा आश्रम - रोहतक की सुनारिया जेल

एक बार फिर से डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिल गई है. पैरोल की अवधि के दौरान राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रहेगा.

Ram Rahim Parole
Ram Rahim Parole
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 1:42 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 7:16 PM IST

हरियाणा पुलिस कड़ी सुरक्षा में राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से सीधा उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में लेकर गई.

रोहतक: डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिल गई है. वीरवार को हरियाणा पुलिस कड़ी सुरक्षा में उसे रोहतक की सुनारिया जेल से सीधा उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में लेकर गई. पैरोल की अवधि के दौरान राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में ही रहेगा. गुरमीत राम रहीम का अगस्त महीने में अवतार महीना मनाया जाता है. ऐसे में 15 अगस्त को बरनावा आश्रम में बड़ा आयोजन हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Ram Rahim Parole Case: हरियाणा सरकार का नया कानून बना राम रहीम के लिए रामबाण, जानिए कैसे मिल रही बार-बार पैरोल

जनवरी में मिली थी 40 दिन की पैरोल: बता दें कि इससे पहले डेरा प्रमुख को इस साल 21 जनवरी को 40 दिन की पैरोल मिली थी. अब गुरमीत राम रहीम ने पैरोल के लिए रोहतक प्रशासन को अर्जी दी थी. गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है.

स्वाति मालीवाल ने किया विरोध: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राम रहीम को पैरोल मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. ट्वीट कर स्वाति मालीवाल ने कहा 'राम रहीम जैसे बलात्कारी हत्यारों को 2.5 साल में 7 बार सरकार पैरोल देगी…. बृजभूषण की बेल का पुलिस कोर्ट में विरोध नहीं करेगी…. मणिपुर में महिलाओं के शोषण पर चुप्पी होगी…. बेटी ऐसे बचेगी !'

Ram Rahim Parole
जेल प्रशासन की तरफ से जारी किया पत्र

इन मामलों में हुई है सजा: राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल में लाया गया था. इस दौरान पंचकूला में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. 28 अगस्त को जेल परिसर में ही सीबीआई की विशेष कोर्ट लगी और सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें- चुनाव हारे, अब रेप के दोषी राम रहीम के सहारे बीजेपी के नेता, ऑनलाइन सत्संग में की 'चरण वंदना'

जनवरी 2019 में सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. अक्टूबर 2021 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में भी राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई है. रोहतक की सुनारिया जेल परिसर में राम रहीम को अलग बैरक में रखा गया है. जेल परिसर में राम रहीम से समय-समय पर परिजन और वकील मुलाकात करते रहते हैं.

हरियाणा पुलिस कड़ी सुरक्षा में राम रहीम को रोहतक की सुनारिया जेल से सीधा उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में लेकर गई.

रोहतक: डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 30 दिन की पैरोल मिल गई है. वीरवार को हरियाणा पुलिस कड़ी सुरक्षा में उसे रोहतक की सुनारिया जेल से सीधा उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में लेकर गई. पैरोल की अवधि के दौरान राम रहीम उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में ही रहेगा. गुरमीत राम रहीम का अगस्त महीने में अवतार महीना मनाया जाता है. ऐसे में 15 अगस्त को बरनावा आश्रम में बड़ा आयोजन हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Ram Rahim Parole Case: हरियाणा सरकार का नया कानून बना राम रहीम के लिए रामबाण, जानिए कैसे मिल रही बार-बार पैरोल

जनवरी में मिली थी 40 दिन की पैरोल: बता दें कि इससे पहले डेरा प्रमुख को इस साल 21 जनवरी को 40 दिन की पैरोल मिली थी. अब गुरमीत राम रहीम ने पैरोल के लिए रोहतक प्रशासन को अर्जी दी थी. गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति व पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है.

स्वाति मालीवाल ने किया विरोध: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राम रहीम को पैरोल मिलने पर नाराजगी जाहिर की है. ट्वीट कर स्वाति मालीवाल ने कहा 'राम रहीम जैसे बलात्कारी हत्यारों को 2.5 साल में 7 बार सरकार पैरोल देगी…. बृजभूषण की बेल का पुलिस कोर्ट में विरोध नहीं करेगी…. मणिपुर में महिलाओं के शोषण पर चुप्पी होगी…. बेटी ऐसे बचेगी !'

Ram Rahim Parole
जेल प्रशासन की तरफ से जारी किया पत्र

इन मामलों में हुई है सजा: राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल में लाया गया था. इस दौरान पंचकूला में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी. 28 अगस्त को जेल परिसर में ही सीबीआई की विशेष कोर्ट लगी और सीबीआई जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को दो साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल की सजा सुनाई थी.

यह भी पढ़ें- चुनाव हारे, अब रेप के दोषी राम रहीम के सहारे बीजेपी के नेता, ऑनलाइन सत्संग में की 'चरण वंदना'

जनवरी 2019 में सीबीआई की विशेष अदालत ने पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. अक्टूबर 2021 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में भी राम रहीम को उम्रकैद की सजा हुई है. रोहतक की सुनारिया जेल परिसर में राम रहीम को अलग बैरक में रखा गया है. जेल परिसर में राम रहीम से समय-समय पर परिजन और वकील मुलाकात करते रहते हैं.

Last Updated : Jul 20, 2023, 7:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.