ETV Bharat / bharat

हाई कोर्ट से राम रहीम को बड़ी राहत, पंजाब में चल रहे सभी मामलों में प्रत्यक्ष पेशी से मिली छूट - chandigarh latest news

हत्या और रेप केस में उम्र कैद की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. पंजाब बेअदबी मामले में अब उसे प्रत्यक्ष रूप से कोर्ट में पेश होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अदालत ने इस मामले में उसे छूट दे दी है.

Gurmeet Ram Rahim Latest News
Gurmeet Ram Rahim Latest News
author img

By

Published : May 2, 2022, 7:22 PM IST

चंडीगढ़: बलात्कार और हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हरियाणा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (punjab and haryana high court) से बड़ी राहत मिली है. उनको अब पंजाब पुलिस की एसआईटी किसी भी जांच में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं कर सकेगी. अगर पंजाब पुलिस की एसआईटी को राम रहीम से पूछताछ करनी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पूछताछ करनी होगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की वकील कनिका आहूजा ने बताया कि उनके खिलाफ बेअदबी के मामले में तीन एफआईआर दर्ज हैं. पहली 63, दूसरी 117, तीसरी 128. जब पहले कोर्ट ने एसआईटी के कहने पर प्रोडक्शन वारंट जारी किए थे तो भी एफआईआर नंबर-63 के तहत थे. उसके तहत जारी प्रोडक्शन वारंट को पहले ही कोर्ट ने स्टे कर दिया था. इसके बाद हमने कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई थी कि बाकी जो दो मामले एफआईआर नंबर 117 और 128 हैं उनमें भी अगर राम रहीम को जांच में शामिल करना है तो वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही शामिल किया जाए, पंजाब ना ले जाया जाए. जिस पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

हाई कोर्ट से राम रहीम को बड़ी राहत, पंजाब में चल रहे सभी मामलों में प्रत्यक्ष पेशी से मिली छूट
सुनवाई में कोर्ट ने राम रहीम के पक्ष में अपना आदेश दिया है. अदालत ने जो आदेश जारी किया है कि पंजाब में चल रहे बेअदबी के केस ट्रायल में किसी भी प्रोसिडिंग में उन्हें पंजाब नहीं ले जाया जाएगा. इन मामलों की सारी प्रोसिडिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. चार्ज फ्रेम के ऑर्डर हो या 313 का स्टेटमेंट. यहां तक कि फरीदकोट की अदालत को अगर कोई भी डॉक्यूमेंट पुट करना है तो उन्हें रोहतक की कोर्ट को डॉक्यूमेंट भेजने होंगे. जिसके बाद वह सुनारिया जेल भेजे जाएंगे. इस तरह ही पूरे मामले की कार्रवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी उन्हें पंजाब नहीं ले जाया जाएगा.यहां तक कि हाईकोर्ट ने इस बात को भी नोट किया कि रोहतक से फरीदकोट तक का रास्ता 300 किलोमीटर से भी ज्यादा है. ऐसे में राम रहीम को वहां ले जाने में उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसलिए इस मामले में अब वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही सारा ट्रायल होगा.

पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने डेरा के पूर्व मैनेजर रंजीत की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. कोर्ट ने राम रहीम पर 31 लाख रुपये और बाकी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

गुरुमीत राम रहीम हत्या और रेप के आरोप में पहले ही आजीवन कारावास काट रहा है. वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं. साध्वी से रेप और हत्या की घटना के बाद डेरा मैनेजर रंजीत ने डेरा सच्चा सौदा छोड़ दिया था. बाद में उनकी भी हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-राम रहीम ही रहेगा डेरा प्रमुख, अनुयायियों को पत्र लिखकर कहा- मैं गुरु हूं और रहूंगा

चंडीगढ़: बलात्कार और हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हरियाणा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (punjab and haryana high court) से बड़ी राहत मिली है. उनको अब पंजाब पुलिस की एसआईटी किसी भी जांच में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं कर सकेगी. अगर पंजाब पुलिस की एसआईटी को राम रहीम से पूछताछ करनी है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पूछताछ करनी होगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की वकील कनिका आहूजा ने बताया कि उनके खिलाफ बेअदबी के मामले में तीन एफआईआर दर्ज हैं. पहली 63, दूसरी 117, तीसरी 128. जब पहले कोर्ट ने एसआईटी के कहने पर प्रोडक्शन वारंट जारी किए थे तो भी एफआईआर नंबर-63 के तहत थे. उसके तहत जारी प्रोडक्शन वारंट को पहले ही कोर्ट ने स्टे कर दिया था. इसके बाद हमने कोर्ट में एप्लीकेशन लगाई थी कि बाकी जो दो मामले एफआईआर नंबर 117 और 128 हैं उनमें भी अगर राम रहीम को जांच में शामिल करना है तो वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही शामिल किया जाए, पंजाब ना ले जाया जाए. जिस पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

हाई कोर्ट से राम रहीम को बड़ी राहत, पंजाब में चल रहे सभी मामलों में प्रत्यक्ष पेशी से मिली छूट
सुनवाई में कोर्ट ने राम रहीम के पक्ष में अपना आदेश दिया है. अदालत ने जो आदेश जारी किया है कि पंजाब में चल रहे बेअदबी के केस ट्रायल में किसी भी प्रोसिडिंग में उन्हें पंजाब नहीं ले जाया जाएगा. इन मामलों की सारी प्रोसिडिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी. चार्ज फ्रेम के ऑर्डर हो या 313 का स्टेटमेंट. यहां तक कि फरीदकोट की अदालत को अगर कोई भी डॉक्यूमेंट पुट करना है तो उन्हें रोहतक की कोर्ट को डॉक्यूमेंट भेजने होंगे. जिसके बाद वह सुनारिया जेल भेजे जाएंगे. इस तरह ही पूरे मामले की कार्रवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी उन्हें पंजाब नहीं ले जाया जाएगा.यहां तक कि हाईकोर्ट ने इस बात को भी नोट किया कि रोहतक से फरीदकोट तक का रास्ता 300 किलोमीटर से भी ज्यादा है. ऐसे में राम रहीम को वहां ले जाने में उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है. इसलिए इस मामले में अब वीडियो कांफ्रेंस के जरिए ही सारा ट्रायल होगा.

पंचकूला में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने डेरा के पूर्व मैनेजर रंजीत की हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही चार अन्य आरोपियों को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है. कोर्ट ने राम रहीम पर 31 लाख रुपये और बाकी आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

गुरुमीत राम रहीम हत्या और रेप के आरोप में पहले ही आजीवन कारावास काट रहा है. वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं. साध्वी से रेप और हत्या की घटना के बाद डेरा मैनेजर रंजीत ने डेरा सच्चा सौदा छोड़ दिया था. बाद में उनकी भी हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-राम रहीम ही रहेगा डेरा प्रमुख, अनुयायियों को पत्र लिखकर कहा- मैं गुरु हूं और रहूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.