ETV Bharat / bharat

Ram Navami Clash: गृह मंत्रालय ने रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से मांगी विस्तृत रिपोर्ट

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Apr 4, 2023, 9:48 PM IST

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार से पिछले सप्ताह हावड़ा शहर में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच भड़की हिंसा पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. शीर्ष सरकारी सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को उस इलाके में जाने से रोक दिया गया.

Ram Navami Clash
रामनवमी पर हिंसा

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर राज्य सरकार से मंगलवार को एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यपाल सी वी आनंद बोस से बात करने तथा राज्य में और खासतौर पर हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने हावड़ा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. पुलिस ने बताया कि 30 मार्च को इस त्योहार के दौरान दो समूहों के बीच झड़पें हुई थीं. इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था और दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी. हावड़ा में हिंसा के सिलसिले में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एमएचए का यह कदम पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख सुकांत मजूमदार द्वारा रविवार को रामनवमी समारोह के दौरान राज्य में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दूसरा पत्र लिखने और उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग के बाद आया है. एक हफ्ते से भी कम समय में बंगाल में हुई हिंसा के संबंध में शाह को मजूमदार का यह दूसरा पत्र था.

मजूमदार ने शाह को भेजे अपने पत्र में लिखा कि 'हावड़ा और दलखोला में रामनवमी के जुलूसों पर सांप्रदायिक हमले के संबंध में मेरे 31 मार्च के पहले के पत्र के क्रम में, यह सूचित किया जाता है कि हमले अभी तक बंद नहीं हुए हैं और पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हो रहे हैं.' उन्होंने कहा कि रविवार को हुगली जिले के रिशरा में रामनवमी के जुलूस पर एक और हमला किया गया, जिसमें भाजपा सांसद और अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भाग ले रहे थे.

मजूमदार को हिंसा प्रभावित इलाके में जाने से रोका गया

उधर, पश्चिम बंगाल में पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हुगली जिले के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने से रोक दिया. हुगली जिले के कई स्थानों पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है, जहां रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गयी थी.

पढ़ें: Mamata slams Bjp-Left : ममता ने साधा भाजपा-वाम पर निशाना, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दंगाई

पुलिस ने कहा कि रिसड़ा थानाक्षेत्र में रामनवमी की दो शोभायात्रा आयोजित की गई थीं और दूसरी शोभायात्रा पर रविवार शाम करीब सवा छह बजे जीटी रोड पर वेलिंगटन जूट मिल मोड़ के पास हमला हुआ.

(पीटीआई-भाषा/ANI)

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर राज्य सरकार से मंगलवार को एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यपाल सी वी आनंद बोस से बात करने तथा राज्य में और खासतौर पर हावड़ा के हिंसा प्रभावित इलाकों में मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के कुछ दिनों बाद यह कदम उठाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने हावड़ा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. पुलिस ने बताया कि 30 मार्च को इस त्योहार के दौरान दो समूहों के बीच झड़पें हुई थीं. इलाके में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था और दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी. हावड़ा में हिंसा के सिलसिले में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

एमएचए का यह कदम पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख सुकांत मजूमदार द्वारा रविवार को रामनवमी समारोह के दौरान राज्य में हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दूसरा पत्र लिखने और उनके तत्काल हस्तक्षेप की मांग के बाद आया है. एक हफ्ते से भी कम समय में बंगाल में हुई हिंसा के संबंध में शाह को मजूमदार का यह दूसरा पत्र था.

मजूमदार ने शाह को भेजे अपने पत्र में लिखा कि 'हावड़ा और दलखोला में रामनवमी के जुलूसों पर सांप्रदायिक हमले के संबंध में मेरे 31 मार्च के पहले के पत्र के क्रम में, यह सूचित किया जाता है कि हमले अभी तक बंद नहीं हुए हैं और पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में हो रहे हैं.' उन्होंने कहा कि रविवार को हुगली जिले के रिशरा में रामनवमी के जुलूस पर एक और हमला किया गया, जिसमें भाजपा सांसद और अखिल भारतीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भाग ले रहे थे.

मजूमदार को हिंसा प्रभावित इलाके में जाने से रोका गया

उधर, पश्चिम बंगाल में पुलिस ने निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हुगली जिले के दंगा प्रभावित इलाकों का दौरा करने से रोक दिया. हुगली जिले के कई स्थानों पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है, जहां रविवार को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गयी थी.

पढ़ें: Mamata slams Bjp-Left : ममता ने साधा भाजपा-वाम पर निशाना, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे दंगाई

पुलिस ने कहा कि रिसड़ा थानाक्षेत्र में रामनवमी की दो शोभायात्रा आयोजित की गई थीं और दूसरी शोभायात्रा पर रविवार शाम करीब सवा छह बजे जीटी रोड पर वेलिंगटन जूट मिल मोड़ के पास हमला हुआ.

(पीटीआई-भाषा/ANI)

Last Updated : Apr 4, 2023, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.