ETV Bharat / bharat

भाईचारे का संदेशः रामलला के पुजारी और बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल ईद पर मिले गले

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 3:56 PM IST

भगवान रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने ईद के मौके पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के घर पर पहुंचकर उन्हें मुबारकबाद दी. साथ ही लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की.

आचार्य सत्येंद्र दास और इकबाल अंसारी गले मिले.
आचार्य सत्येंद्र दास और इकबाल अंसारी गले मिले.
आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी को दी ईद की मुबारकबाद.

अयोध्याः बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के विवादों के लिए मशहूर अयोध्या देश और विश्व को सौहार्द और भाईचारे का संदेश दे रही है. ईद के पावन मौके पर भगवान रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के घर पर पहुंचकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पूरे देश से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने की अपील भी की. इस दौरान बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत किया और गले लगकर के ईद की मुबारकबाद भी दी.

रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रमजान का महीना सबसे पवित्र होता है. इस्लाम में सबसे पवित्र ईद होती है. ईद का मतलब ही मिलन होता है और इसमें ह्रदय से हृदय मिलता है. रामलला के प्रधान पुजारी ने आपसी भाईचारा मानवता और संस्कृति को एक साथ जोड़कर चलने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम एकजुट और एक साथ रहेंगे, तभी अपना और देश का विकास कर सकते हैं. इसके साथ अपने-अपने धर्म की रक्षा और सुरक्षा कर सकेंगे.

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ में ईद मिलन के लिए इकबाल अंसारी के आवास पर आया हूं. सत्येंद्र दास ने कहा कि हम अपने सभी त्यौहार पर इकबाल अंसारी को बुलाते हैं. हर त्योहार में इकबाल अंसारी पहुंचते हैं. यह हमारा आपसी भाईचारा है कि इनके त्योहार में हम शामिल होकर इनको बधाई देते हैं. यह हमारे त्यौहार में शामिल होकर हमें बधाई देते हैं.

आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी को घर पहुंचकर दी ईद की मुबारकबाद.
आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी को घर पहुंचकर दी ईद की मुबारकबाद.


वहीं, बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि 'यह रमजान का पवित्र महीना और मुबारक ईद का दिन है. रामलला के पुजारी से हमारे ताल्लुकात बहुत बेहतर हैं. आज वह हमारे यहां ईद के मौके पर आए. हमने उनका सम्मान किया और उनका आशीर्वाद हम लेते रहते हैं. हिंदू और मुसलमानों के बीच आपसी सौहार्द का जो ताल्लुकात है, वह दुनिया के सामने हम दिखाते रहते हैं. हम बाबरी पक्षकार रहे हैं और सत्येंद्र दास भगवान रामलला के पुजारी हैं. हम दोनों के ताल्लुकात ऐसे हैं कि त्योहारों के मौके पर हम लोग एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते रहते हैं.'

इकबाल अंसारी ने अपील करते हुए कहा कि 'जैसे हम यहां मिलते हैं, ऐसे देश के लोग भी मिलकर रहें. हिंदू और मुसलमान एक-दूसरे के त्योहारों को मनाते रहें. एक-दूसरे के दुख-सुख में शामिल होते रहें, इससे हमारे देश का भी फायदा होगा और हमारा आपसी ताल्लुकात भी बेहतर होगा.'

इसे भी पढ़ें-रामलला के लिए अयोध्या पहुंचा 156 देशों की नदियों का जल, कल होगा अभिषेक, रक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी को दी ईद की मुबारकबाद.

अयोध्याः बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के विवादों के लिए मशहूर अयोध्या देश और विश्व को सौहार्द और भाईचारे का संदेश दे रही है. ईद के पावन मौके पर भगवान रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के घर पर पहुंचकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी. प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पूरे देश से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने की अपील भी की. इस दौरान बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का अंग वस्त्र भेंट करके स्वागत किया और गले लगकर के ईद की मुबारकबाद भी दी.

रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि रमजान का महीना सबसे पवित्र होता है. इस्लाम में सबसे पवित्र ईद होती है. ईद का मतलब ही मिलन होता है और इसमें ह्रदय से हृदय मिलता है. रामलला के प्रधान पुजारी ने आपसी भाईचारा मानवता और संस्कृति को एक साथ जोड़कर चलने की अपील करते हुए कहा कि अगर हम एकजुट और एक साथ रहेंगे, तभी अपना और देश का विकास कर सकते हैं. इसके साथ अपने-अपने धर्म की रक्षा और सुरक्षा कर सकेंगे.

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इसी उद्देश्य के साथ में ईद मिलन के लिए इकबाल अंसारी के आवास पर आया हूं. सत्येंद्र दास ने कहा कि हम अपने सभी त्यौहार पर इकबाल अंसारी को बुलाते हैं. हर त्योहार में इकबाल अंसारी पहुंचते हैं. यह हमारा आपसी भाईचारा है कि इनके त्योहार में हम शामिल होकर इनको बधाई देते हैं. यह हमारे त्यौहार में शामिल होकर हमें बधाई देते हैं.

आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी को घर पहुंचकर दी ईद की मुबारकबाद.
आचार्य सत्येंद्र दास ने इकबाल अंसारी को घर पहुंचकर दी ईद की मुबारकबाद.


वहीं, बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि 'यह रमजान का पवित्र महीना और मुबारक ईद का दिन है. रामलला के पुजारी से हमारे ताल्लुकात बहुत बेहतर हैं. आज वह हमारे यहां ईद के मौके पर आए. हमने उनका सम्मान किया और उनका आशीर्वाद हम लेते रहते हैं. हिंदू और मुसलमानों के बीच आपसी सौहार्द का जो ताल्लुकात है, वह दुनिया के सामने हम दिखाते रहते हैं. हम बाबरी पक्षकार रहे हैं और सत्येंद्र दास भगवान रामलला के पुजारी हैं. हम दोनों के ताल्लुकात ऐसे हैं कि त्योहारों के मौके पर हम लोग एक दूसरे के त्योहार में शामिल होते रहते हैं.'

इकबाल अंसारी ने अपील करते हुए कहा कि 'जैसे हम यहां मिलते हैं, ऐसे देश के लोग भी मिलकर रहें. हिंदू और मुसलमान एक-दूसरे के त्योहारों को मनाते रहें. एक-दूसरे के दुख-सुख में शामिल होते रहें, इससे हमारे देश का भी फायदा होगा और हमारा आपसी ताल्लुकात भी बेहतर होगा.'

इसे भी पढ़ें-रामलला के लिए अयोध्या पहुंचा 156 देशों की नदियों का जल, कल होगा अभिषेक, रक्षा मंत्री भी रहेंगे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.