पुरी : भाई-बहन के प्रेम का अटूट बंधन रक्षा बंधन के त्योहार के मौके पर चरितार्थ होता है. पद्म श्री सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया है. उन्होंने सैंड आर्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की अपील की है.
वर्तमान समय में युवा पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण को लेकर ज्यादा जागरूक होने लगी है जिसका नतीजा है की पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये न सिर्फ वह स्वयं ज्यादा संवेदनशील प्रयास कर रही है बल्कि ऐसे लोगों को समर्थन दे रही जो इस दिशा में कार्य कर रहें है.
यह भी पढ़ें- पर्यावरण संरक्षण में योगदान देती राखियां
इसका एक सकारात्मक असर यह है की वर्तमान समय में बड़ी संख्या में लोग इको फ्रेंडली तरीकों से त्यौहार मनाने को प्राथमिकता दे रहें है. इसी चलन का अनुसरण करते हुए इस बार ऐसी इको फ्रेंडली राखियां भी तैयार की जा रहीं हैं जिनसे बाद में पौधे भी उगाए जा सकते हैं.