ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में राकेश टिकैत ने निकाली तिरंगा यात्रा, सरकार पर साधा हमला - कृषि कानून

उत्तराखंड के खटीमा में किसान नेता राकेश टिकैत ने उधम सिंह नगर में तिरंगा यात्रा निकालकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों नए कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 10:51 PM IST

देहरादून : स्वतंत्रता दिवस 75वीं वर्षगाठ पर उत्तराखंड के खटीमा पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत ने नानकमत्ता गुरुद्वारे से तिरंगा यात्रा निकाली. इस मौके पर राकेश टिकैत ने तिरंगा यात्रा कर उधम सिंह नगर जनपद में किसानों को एकजुट रहने का आह्वान किया.

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देर रात नानकमत्ता पहुंचे थे, जहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने नानकमत्ता गुरुद्वारे से तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानूनों (नए कृषि कानूनों) को तुरंत वापस लेना चाहिए.

टिकैत ने कहा कि ये कृषि कानून किसान, मजदूर और विरोधी हैं और किसानों को बर्बाद करने के लिए ये बिना मांगे ये कानून किसानों पर थोप दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सिखों के धार्मिक स्थल नानकमत्ता गुरुद्वारे से आज तिरंगा यात्रा निकाली गई हैं और वो किच्छा मंडी समिति भी जाएंगे. उनकी यात्रा केंद्र सरकार को जगाने के लिए है. राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार जागे और किसानों के हित के लिए काम करें.

राकेश टिकैत ने निकाली तिरंगा यात्रा

आपको बता दें कि किसान आंदोलन को आठ माह से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन को धार देने के लिए संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया गया है कि वो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूरे देश में जाकर किसानों के बीच में अपनी बात रखेंगे और सरकार की नीति एवं काम को लेकर बात करेंगे.

पढ़ें - उत्तराखंड SDRF के जवान ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

पांच सितंबर को उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ी पंचायत का आयोजन होगा. उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. किसान नेता राकेश टिकैत समय-समय पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. इसलिए उत्तराखंड में किसानों को एकजुट करने के लिए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उधम सिंह नगर में तिरंगा यात्रा निकाली है.

देहरादून : स्वतंत्रता दिवस 75वीं वर्षगाठ पर उत्तराखंड के खटीमा पहुंचे. किसान नेता राकेश टिकैत ने नानकमत्ता गुरुद्वारे से तिरंगा यात्रा निकाली. इस मौके पर राकेश टिकैत ने तिरंगा यात्रा कर उधम सिंह नगर जनपद में किसानों को एकजुट रहने का आह्वान किया.

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत देर रात नानकमत्ता पहुंचे थे, जहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने नानकमत्ता गुरुद्वारे से तिरंगा यात्रा निकाली. इस यात्रा में किसानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. वहीं, राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तीनों काले कानूनों (नए कृषि कानूनों) को तुरंत वापस लेना चाहिए.

टिकैत ने कहा कि ये कृषि कानून किसान, मजदूर और विरोधी हैं और किसानों को बर्बाद करने के लिए ये बिना मांगे ये कानून किसानों पर थोप दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि सिखों के धार्मिक स्थल नानकमत्ता गुरुद्वारे से आज तिरंगा यात्रा निकाली गई हैं और वो किच्छा मंडी समिति भी जाएंगे. उनकी यात्रा केंद्र सरकार को जगाने के लिए है. राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार जागे और किसानों के हित के लिए काम करें.

राकेश टिकैत ने निकाली तिरंगा यात्रा

आपको बता दें कि किसान आंदोलन को आठ माह से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन को धार देने के लिए संयुक्त मोर्चा ने फैसला किया गया है कि वो उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और पूरे देश में जाकर किसानों के बीच में अपनी बात रखेंगे और सरकार की नीति एवं काम को लेकर बात करेंगे.

पढ़ें - उत्तराखंड SDRF के जवान ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा

पांच सितंबर को उत्तर-प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बड़ी पंचायत का आयोजन होगा. उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. किसान नेता राकेश टिकैत समय-समय पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. इसलिए उत्तराखंड में किसानों को एकजुट करने के लिए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उधम सिंह नगर में तिरंगा यात्रा निकाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.