प्रयागराज : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने प्रयागराज में किसानों की समस्या को लेकर मार्च में बड़े आंदोलन करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन से 26 जनवरी को किसान एक बार फिर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च करेंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह भी भगवान श्रीराम के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज अयोध्या के ही रहने वाले थे और भगवान राम के रघुवंशी गोत्र के ही थे.ऐसे में भगवान राम पर किसी एक का नहीं बल्कि सबका अधिकार बराबर है.उनका कहना है कि राम किसी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश और समाज के हैं. बीजेपी सिर्फ राम के नाम पर राजनीति करती है.
भाकियू नेता राकेश टिकैत बुधवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने माघ मेले किसानों के साथ महापंचायत की. किसानों की समस्या पर चर्चा के बाद उन्होंने एक बार फिर देशव्यापी आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया. राकेश टिकैत ने बताया कि तीनों कृषि कानून भले ही वापस हो गए हैं लेकिन किसानों की तमाम समस्याओं का समाधान होना अभी बाकी है. किसानों की सबसे बड़ी मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर है. इस मांग के समर्थन में 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इस दिन वह खुद हरियाणा के जींद में रहेंगे. देश के अन्य जिलों में किसान डीएम या एसडीएम के दफ्तर तक ट्रैक्टरों के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर जल्द ही देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा. इसके लिए मार्च महीने में किसानों की महापंचायत बुलाई जाएगी. इस महापंचायत की डेट का ऐलान 26 जनवरी को हरियाणा में किया जाएगा.उन्होंने फिर से दोहराया कि फिलहाल लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन करने का कोई इरादा नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो सही समय आने पर फैसला लिया जाएगा.
Kisan Mahapanchayat : राकेश टिकैत का दावा, हम भी भगवान राम के वंशज, 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च - माघ मेले में किसान महापंचायत
किसान आंदोलनों को लेकर चर्चा में रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने खुद को भगवान राम का वंशज बताया. प्रयागराज के किसान महापंचायत में उन्होंने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान भी किया.
प्रयागराज : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने प्रयागराज में किसानों की समस्या को लेकर मार्च में बड़े आंदोलन करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन से 26 जनवरी को किसान एक बार फिर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च करेंगे. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वह भी भगवान श्रीराम के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज अयोध्या के ही रहने वाले थे और भगवान राम के रघुवंशी गोत्र के ही थे.ऐसे में भगवान राम पर किसी एक का नहीं बल्कि सबका अधिकार बराबर है.उनका कहना है कि राम किसी व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी के नहीं बल्कि पूरे देश और समाज के हैं. बीजेपी सिर्फ राम के नाम पर राजनीति करती है.
भाकियू नेता राकेश टिकैत बुधवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां उन्होंने माघ मेले किसानों के साथ महापंचायत की. किसानों की समस्या पर चर्चा के बाद उन्होंने एक बार फिर देशव्यापी आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया. राकेश टिकैत ने बताया कि तीनों कृषि कानून भले ही वापस हो गए हैं लेकिन किसानों की तमाम समस्याओं का समाधान होना अभी बाकी है. किसानों की सबसे बड़ी मांग न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर है. इस मांग के समर्थन में 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. इस दिन वह खुद हरियाणा के जींद में रहेंगे. देश के अन्य जिलों में किसान डीएम या एसडीएम के दफ्तर तक ट्रैक्टरों के साथ जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे. राकेश टिकैत ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर जल्द ही देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा. इसके लिए मार्च महीने में किसानों की महापंचायत बुलाई जाएगी. इस महापंचायत की डेट का ऐलान 26 जनवरी को हरियाणा में किया जाएगा.उन्होंने फिर से दोहराया कि फिलहाल लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन करने का कोई इरादा नहीं है. अगर जरूरत पड़ी तो सही समय आने पर फैसला लिया जाएगा.