कोलकाता : मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए गए भाजपा नेता राकेश सिंह को पुलिस हिरासत में प्रताड़ित किया गया है. ऐसा आरोप सिंह के वकील ने लगाया है.
सिंह के वकील समसुर ने कहा कि पुलिस की प्रताड़ना से राकेश सिंह बेहोश हो गए थे. हमने इस संबंध में अदालत को एक रिपोर्ट सौंप दी है.
हालांकि, सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा बताया है. सिंह का कहना है कि कोकिन के नाम पर उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी और कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने षड्यंत्र रचा है. इस षड्यंत्र का वह शिकार हुए हैं.
पुलिस ने सिंह को आज कोलकाता की निचली अदालत में पेश किया. उनके दो बेटे भी अदालत के समक्ष पेश हुए. हालांकि, उनके दोनों बेटों को कोर्ट ने जमानत दे दी.
यह भी पढ़ें- मादक पदार्थ मामला : भाजपा नेता राकेश सिंह को एक मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा
गौरतलब है कि पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य सचिव पामेला गोस्वामी और दो अन्य को 19 फरवरी को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था.
गोस्वामी की कार से 90 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी, वहीं, भाजपा राज्य समिति के सदस्य राकेश सिंह को पूर्वी बर्धमान जिले के गलसी से 23 फरवरी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे थे.