कोलकाता : राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन (Rajya Sabha MP Derek O'Brien) ने एक ट्वीट में कहा कि मेहता को किसी भी मामले में एक आरोपी का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहिए न ही उन्हें सलाह देनी चाहिए. कभी टीएमसी के कद्दावर नेता रहे अधिकारी नारदा टेप मामले और शारदा चिटफंड घोटाले में आरोपी हैं.
ओब्रायन ने कहा कि निष्पक्ष तरीके से काम करें. भाजपा के अनुचर के तौर पर नहीं. मेहता ने हालांकि अधिकारी से मुलाकात से इनकार किया और कहा कि भाजपा नेता बिना किसी पूर्व सूचना के उनके घर आए थे. संसद के उच्च सदन के सदस्य ने सॉलिसिटर जनरल पर निशाना साधते हुए कहा कि मामला सामने आने के बाद आपने स्पष्टीकरण दिया.
पार्टी के एक अन्य राज्य सभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय (Rajya Sabha member Sukhendu Shekhar Roy) ने कहा कि वह और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (Lok Sabha MP Mahua Moitra) सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और सॉलिसिटर जनरल मेहता को हटाए जाने का दबाव बनाएंगे. रॉय ने कहा कि उन्हें हटाने की मांग संबंधी एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : सॉलिसिटर जनरल को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति से मिलेगी टीएमसी
टीएमसी के वरिष्ठ नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ईंधन के बढ़ते दामों को लेकर भी आलोचना की और कहा कि भगवा पार्टी को देश के लोगों को इसका जवाब देना है.
(पीटीआई-भाषा)