नई दिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू (Rajya Sabha Chairman M Venkaiah Naidu) ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 28 नवंबर को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है.
संसद का शीतकालीन सत्र (parliament session) 29 नवंबर को शुरू होगा. संसद 23 दिसंबर तक चल सकता है. 25 दिनों के सत्र में संसद 19 दिन काम करेगी. इस दौरान सरकार तीनों कृषि कानून को निरसत करने वाले विधेयक सहित कुल 26 विधेयक प्रस्तुत कर सकती है.
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा में अपने सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी करते हुए आगामी शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में उपस्थित रहने को कहा है, क्योंकि उस दिन बेहद महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी है. सरकार ने इस सत्र के दौरान 26 विधेयकों को सूचीबद्ध किया है, जिसमें कृषि कानूनों को वापस लेने संबंधी विधेयक भी शामिल है.
संसद के 29 नवंबर से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा में किसी आगंतुक को अनुमति नहीं दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, कोविड के स्थिति के मद्देनजर आगामी सत्र में लोकसभा और राज्यसभा में आगंतुक गैलरी बंद रहेगी.
पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र : इन विधेयकों को प्रस्तुत कर सकती है सरकार