सीतामढ़ी (बिहार): तिरहुत प्रभाग के सीतामढ़ी में मोहम्मदपुर नरसंहार के खिलाफ श्री राजपूत करणी सेना का आक्रोश सड़कों पर देखने को मिला. करणी सेना के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह के नेतृत्व में स्थानीय बाबू वीर कुंवर सिंह चौक पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका.
इस संबंध में करणी सेना के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह ने कहा कि होली के दिन इस तरह की घटना बिहार में जंगलराज साबित करने के लिए काफी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मधुबनी विधायक और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से इस नरसंहार को अंजाम दिया गया.
उन्होंने मांग की कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा मिलना चाहिए.
होली के दिन हुई थी हत्या
बता दें कि होली के दिन मोहम्मदपुर गांव में पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मरने वालों में तीन सहोदर भाई और बाकी चचेरे भाई हैं.
आरोप है कि आधे घंटे तक अपराधी गांव में तांडव मचाते रहे और पुलिस घटना के चार घंटे बाद मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि पूरा विवाद पोखर और उसमें पल रही मछलियों पर कब्जे को लेकर है.
पढ़ें- झारखंड की नाबालिग को बना रखा था नौकरानी, DCW ने किया रेस्क्यू
हालांकि, छह महीने तक मामला शांत रहा, लेकिन होली से एक दिन पहले विवादित पोखर से संजय सिंह के परिवार से जुड़े लोगों ने मछली पकड़ी और फायरिंग भी की थी. आरोप है कि इस घटना को लेकर बदले की भावना में जल रहे प्रवीण झा और उसके अन्य सहयोगियों ने खून की होली खेल डाली.