ETV Bharat / bharat

UP Election Results: राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को मिली बड़ी जीत - केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) के बेटे पंकज सिंह ने देश के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. 75 साल में विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड टूटा है और उन्होंने 1 लाख 79 हजार से ज्यादा मतों से शानदार जीत दर्ज की है. हालांकि रात होते-होते यह रिकॉर्ड साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने अपने नाम कर लिया, जिन्होंने सपा गठबंधन प्रत्याशी को 2 लाख से भी ज्यादा मतों से हरा दिया.

UP Election Results
पंकज सिंह
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 10:30 PM IST

नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Results) में बीजेपी धमाकेदार जीत दर्ज कर रही है. वहीं गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज सिंह ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. पंकज सिंह ने नोएडा विधानसभा सीट से एक लाख 79 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. ये अब तक की सबसे ज्यादा वोटों से दर्ज की गई जीत है. इससे पहले अजित पवार ने 1 लाख ने 65 हजार वोटों से चुनाव जीता था. हालांकि रात होते-होते यह रिकॉर्ड साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने अपने नाम कर लिया, जिन्होंने सपा गठबंधन प्रत्याशी को 2 लाख से भी ज्यादा मतों से हरा दिया.

बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौधरी को हराकर बंपर जीत हासिल की है. नोएडा सीट से बसपा से कृपाराम शर्मा चुनावी मैदान में थे, जबकि कांग्रेस की तरफ से पंखुड़ी पाठक उम्मीदवार थीं. विधानसभा चुनाव के दौरान पंखुड़ी पाठक का नाम चर्चाओं में रहा था. प्रियंका गांधी भी उनके प्रचार के लिए पहुंची थीं, लेकिन पाठक इस चुनाव में चौथे नंबर पर रहीं.

नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election Results) में बीजेपी धमाकेदार जीत दर्ज कर रही है. वहीं गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज सिंह ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. पंकज सिंह ने नोएडा विधानसभा सीट से एक लाख 79 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. ये अब तक की सबसे ज्यादा वोटों से दर्ज की गई जीत है. इससे पहले अजित पवार ने 1 लाख ने 65 हजार वोटों से चुनाव जीता था. हालांकि रात होते-होते यह रिकॉर्ड साहिबाबाद से बीजेपी विधायक सुनील शर्मा ने अपने नाम कर लिया, जिन्होंने सपा गठबंधन प्रत्याशी को 2 लाख से भी ज्यादा मतों से हरा दिया.

बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुनील चौधरी को हराकर बंपर जीत हासिल की है. नोएडा सीट से बसपा से कृपाराम शर्मा चुनावी मैदान में थे, जबकि कांग्रेस की तरफ से पंखुड़ी पाठक उम्मीदवार थीं. विधानसभा चुनाव के दौरान पंखुड़ी पाठक का नाम चर्चाओं में रहा था. प्रियंका गांधी भी उनके प्रचार के लिए पहुंची थीं, लेकिन पाठक इस चुनाव में चौथे नंबर पर रहीं.

यह भी पढ़ें- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से विजयी

Last Updated : Mar 10, 2022, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.