नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की ऑनलाइन खरीद के लिए शुक्रवार को एक पोर्टल लांच किया. इसके माध्यम से वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, रेफ्रिजरेटर, एयर-कंडीशनर, टेलीविजन सेट और लैपटॉप सहित महंगी वस्तुओं की ऑनलाइन खरीद की जा सकती है. यह सामान एफडी-1 श्रेणी में आते हैं.
ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन की एक कड़ी है. सीएसडी (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) की ऑनलाइन पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी लाभुकों को खरीदारी का सहूलियत होगी.
बता दें कि सशस्त्र बल के जवान और पूर्व सैनिक सीएसडी कैंटीन का उपयोग करते हैं.
यह भी पढ़ें-प्रसार भारती के डिजिटल चैनलों ने 2020 में 100 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि सरकार सभी जवानों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने पोर्टल की लांचिंग के बाद कहा कि इससे लगभग 45 लाख सीएसडी (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) के लाभार्थियों को उनके घर से आइटम खरीदने की सहूलियत मिलेगी.