राजकोट : नगर निगम की सिटी बसें बेतरतीब ढंग से चलाई जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सिटी बस की टक्कर से एक बुलेट चालक गंभीर रूप से घायल हो गया (rajkot accident).
हादसा शहर के आनंद बंगला चौक के पास शनिवार को हुआ, जब एक सिटी बस चालक ने बुलेट सवार को टक्कर (Rajkot City Bus Accident) मार दी. बस की टक्कर लगने के साथ ही, बुलेट चालक को एक स्कूटी की भी टक्कर लगी है. ये पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हुआ है. हादसे में बुलेट चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करते समय मारी टक्कर : पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि एक ऑटो रिक्शा को ओवरटेक करते समय बस ने टक्कर मारी है. पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि शहर में ट्रैफिक दिन ब दिन सिरदर्द बनता जा रहा है. खासकर शाम और सुबह ऑफिस के समय ट्रैफिक जाम की समस्या आम है. ऐसे में सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं. बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण लोगों की जान जा रही है. ज्यादातर मामलों में वाहन चालकों की लापरवाही सामने आती है.
पढ़ें- 'ईटीवी भारत' की पत्रकार निवेदिता सूरज की सड़क हादसे में मौत, एक घायल