नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविशील्ड वैक्सीन के 110 लाख डोज को 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से खरीदने का एग्रीमेंट किया है. भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदने का फैसला किया है, जिनमें से 38.50 लाख डोज की कीमत 295 रुपये प्रति डोज है.
टीकाकरण अभियान शुरू करने के कुछ दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि देश राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने के लिए तैयार है. हम दो टीकों के साथ तैयार हैं और आने वाले दिनों में चार और टीके आएंगे. यह दोनों वैक्सीन सेफ है.
भूषण ने कहा कि बीबीआईएल केंद्र सरकार को कोवैक्सीन की 16.50 लाख डोज मुफ़्त में मुहैया करा रहा है. इस हिसाब से कुल 55 लाख डोज में प्रति डोज की कीमत 206 रुपये होती है.
भूषण ने कहा कि जाइडस कैडिला और स्पूतनिक वी के कोविड टीके जल्द ही आ सकते हैं. इन टीकों का ट्रायल थर्ड फेज में चल रहा है. अन्य दो टीके जैविक ई और गेन्नोवा मार्च तक अपना थर्ड फेज के ट्रायल शुरू करेगा.
फाइजर के टीके के अलावा सभी टीकों को भंडारण के लिए 2-8 डिग्री मानक तापमान की आवश्यकता है. देश 16 जनवरी से शुरू होने वाले राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार है. अबतक 26 वर्चुअल मीटिंग और ट्रेनिंग राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के साथ हो चुकी है, जिसमें 2360 मास्टर ट्रेनर, 61,000 प्रोग्रामर मैनेजर, 2 लाख वैक्सीनेटर और 3.7 लाख अन्य टीकाकरण टीम के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है.
इस टीकाकरण कार्यक्रम के तहत पहले एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों के बाद 2 करोड़ फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, जिसमें राज्य और केंद्रीय पुलिसकर्मियों, सशस्त्र बलों के कर्मियों, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन स्वयंसेवकों, नगरपालिका श्रमिकों, जेल कर्मचारियों, राजस्व कर्मचारी शामिल हैं. बाकि 27 करोड़ लाभार्थियों जिसमें 50 वर्ष के ऊपर प्राथमिकता वाले समूह को टीका लगाया जाएगा.
भूषण ने कहा कि करनाल, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई में चार राष्ट्रीय स्तर के वैक्सीन स्टोर बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश में ऐसे 9 स्टोर, मध्य प्रदेश में 4, गुजरात में 4, केरल में 3, जम्मू-कश्मीर में 2, कर्नाटक में 3 और राजस्थान में 2 साइटें हैं, जहां टीकों को उचित तापमान पर रखने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.
पढ़ें-भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदेगी सरकार : स्वास्थ्य मंत्रालय
शाम चार बजे तक कोविड टीकों का कुल 54,72,000 डोज प्राप्त कर लिया गया है. 14 जनवरी तक टीकों का 100 प्रतिशत प्राप्त कर लिया जाएगा.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर मंगलवार को 2,16,558 रह गई जो, संक्रमित हुए कुल लोगों का महज 2.07 प्रतिशत है. भूषण ने कहा कि भारत में अब तक 1.04 करोड़ कोविड-19 के मामले सामने आए हैं.
देश में अब 2.16 लाख सक्रिय मामले हैं. अबतक 1.51 लाख मौतें और 18.2 करोड़ टेस्ट किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि केवल दो राज्य ऐसे हैं जो पूरे देश में कुल एक्टिव मामलों का 54 प्रतिशत शेयर करते हैं, जिसमें केरल 63547 और महाराष्ट्र में 53463 मामले हैं.