अलवर. अजमेर दिल्ली कैंट के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन का कार्यक्रम आज शुरू हो चुका है. आज 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना करेंगे. कल यानी गुरुवार 13 तारीख से यात्री इसमें सफर कर सकेंगे. ऐसे में रेलवे ने आज वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की किराया सूची जारी कर दी है. ईटीवी भारत पर देखें सबसे पहले दिल्ली गुड़गांव अलवर जयपुर अजमेर जंक्शन से सफर करने वाले यात्रियों को कितना किराया देना होगा.
![वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की किराया सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-alr-02-trainfare-avg-7203640_12042023100227_1204f_1681273947_47.jpg)
पढ़ें Ajmer-Delhi Vande Bharat Express : ट्रेन को पीएम मोदी वर्चुअल दिखाएंगे हरी झडी, जानिए क्या है खास
इसी तरह से गाड़ी संख्या 20978 दिल्ली से अजमेर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में दिल्ली से अलवर सामान्य क्लास में 795 रुपए, इकोनामी क्लास में 1340 रुपए, दिल्ली से जयपुर सामान्य चेयर कार 1050 रुपए, इकोनामी क्लास में 1845 रुपए, दिल्ली से अजमेर सामान्य चेयर कार 1250 रुपए, इकोनामी चेयर कार में 2270 रुपए, गुडगांव से अलवर सामान्य 765 रुपए, इकोनामी क्लास में 1280 रुपए, गुडगांव से जयपुर सामान्य में 1025 रुपए, इकोनामी क्लास में 1795 रुपए, गुड़गांव से अजमेर सामान्य क्लास में 1240 रुपए, इकनॉमी क्लास में 2240 रुपए, अलवर से जयपुर सामान्य क्लास में 745 रुपए, इकोनामी क्लास में 1265 रुपए, अलवर से अजमेर सामान्य क्लास में 975 रुपए, इकनॉमी क्लास में 1730 रुपए व जयपुर से अजमेर सामान्य क्लास में 505 रुपए और इकोनामी क्लास में 970 रुपए किराया यात्रियों को देना होगा.