टोंक. राजस्थान के टोंक जिले के वजीरपुरा की रहने वाली महिला ने रविवार सुबह को एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. मां सहित सभी बच्चे स्वस्थ हैं. तीन बच्चों को सरकारी जनाना अस्पताल के नवजात बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में चिकित्सा कर्मियो की देखरेख में रखा गया है, जबकि एक बच्चा मां के पास है. इनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं.
टोंक के वजीरपुरा निवासी महिला किरण कंवर ने बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी. मेडिकल समस्या के चलते उन्हें संतान नहीं हो रहे थे. किरण अपने इलाज के लिए कुछ महीने पहले टोंक जिला मुख्यालय के जेल रोड स्थित निजी अस्पताल में आई थी. इलाज के बाद महिला गर्भवती हुई और सोनोग्राफी में गर्भ में 4 बच्चे होने का पता चला. इसके बाद से ही महिला लगातार चिकित्सकों की निगरानी में अपना उपचार कराती रही. शनिवार रात को महिला के पेट में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे. 8वें महीने की प्रेगनेंसी के कारण एमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया.
पढ़ें. Rajasthan: चित्तौड़गढ़ में एक बेटे की मां ने 3 बच्चों को दिया जन्म, तीनों स्वस्थ
चार गुना हुई खुशी: चिकित्सक शालिनी अग्रवाल ने रविवार सुबह महिला का ऑपरेशन के जरिए प्रसव कराया. उन्होंने बताया कि महिला ने 4 बच्चों को जन्म दिया है. इनमें 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं. फिलहाल महिला और चारों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं, जो रेयर केस में आता है. शादी के 5 साल बाद एक साथ 4 बच्चों को जन्म देने वाली मां किरण कंवर और पूरे परिवार की खुशी भी 4 गुना बढ़ गई है. बच्चों के पिता किसान मोहन सिंह भी चारों बच्चों और पत्नी के सकुशल होने के बाद काफी खुश हैं.