ETV Bharat / bharat

Kanhaiyalal first Death Anniversary: कन्हैयालाल हत्याकांड को एक साल बीता, विसर्जित नहीं हुई अस्थियां, न्याय के इंतजार में परिवार - Udaipur Murder Case

राजस्थान के उदयपुर जिले में हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड को आज एक वर्ष पूरा हो गया है. 28 जून 2022 को हुए इस हत्याकांड ने एक हंसते खेलते परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया. हत्याकांड के बाद न्याय के लिए परिजन आज भी आस लगाए हुए हैं. वहीं बेटे यश एक साल बाद भी नंगे पैर ही रहते हैं. साथ ही पिता की अस्थियों को भी विसर्जित नहीं किया है.

Kanhaiyalal first Death Anniversary
कन्हैयालाल हत्याकांड को एक साल बीता
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 6:38 AM IST

कन्हैयालाल के घर पहुंचा ईटीवी भारत

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में 28 जून 2022 की काली तारीख को शायद ही कोई भूल पाएगा. इस दिन दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर कन्हैयालाल साहू की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. आज कन्हैयालाल हत्याकांड की पहली बरसी है. हत्याकांड को एक साल बीत गया है, लेकिन बेटे यश के संकल्प आज भी न्याय की तरफ देख रहे हैं. बीते एक साल से यश नंगे पैर ही ऑफिस जाते हैं और घर में पिता (कन्हैयालाल) की अस्थियां सहेजकर रखी हुई हैं. बेटे यश को इंतजार है उस दिन का जब हत्यारों को सजा मिलेगी, तभी वे अस्थियों को विसर्जित करेंगे.

One Year of Kanhaiyalal Murder case
कन्हैया लाल साहू की फोटो

आरोपियों को फांसी न होने तक तीन संकल्प : ईटीवी भारत से बातचीत में दोनों बेटे कहते हैं कि पापा बिना जीवन सूना हो गया है. पत्नी जसोदा कहती हैं कि उनके जाने के साथ ही जीवन की खुशियां भी छिन सी गई. अब किसी भी त्योहार को मनाने का दिल नहीं करता. कन्हैयालाल के बेटे यश ने बताया कि अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने तीन संकल्प लिए थे. जब तक हत्यारों को फांसी नहीं होगी तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे, बाल नहीं कटवाएंगे और अस्थियों को विसर्जित नहीं करेंगे.

One Year of Kanhaiyalal Murder case
कन्हैया लाल साहू की पत्नी जसोदा यस और तरुण साथ बैठे हुए

पढ़ें. Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल को घर में घुसकर मारना चाहते थे हत्यारे, लेकिन नहीं मिला था पता...फिर दुकान की रेकी की

'काश पापा लौट आएं...' : एक साल बाद भी उन्होंने घर पर ही पिता की अस्थियों को रखा हुआ है. यश न्याय की आस में पिछले एक साल से नंगे पैर हैं. चिलचिलाती धूप हो या सर्दी यश नंगे पांव ही उदयपुर कलक्ट्रेट स्थित अपने ऑफिस पहुंचते हैं. कई लोगों ने कहा कि बहुत समय बीत गया, तुम्हें अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए. यश कहते हैं कि आज भी पापा की यादें हमारे दिलों में ताजा हैं. उन्होंने कहा कि काश कोई ऐसी चीज मिल जाए, जिससे मेरे पापा फिर से लौट आएं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता.

One Year of Kanhaiyalal Murder case
पिता की अस्थियों को नहीं किया विसर्जित

हत्याकांड का वीडियो देख दिल सहम जाता है : कन्हैयालाल के बेटे यश ने बताया कि 28 जून 2022 को वो घर पर ही था. सुबह उसके पिता हंसी-खुशी दुकान के लिए निकले थे. मम्मी ने पापा के लिए टिफिन पैक करके दिया था. पापा वापस शाम को घर आने वाले थे, लेकिन दोपहर में ऐसी सूचना मिली कि हमारी पूरी दुनिया ही बदल गई. टेलीफोन पर पता चला कि पापा की हत्या हो गई. मोबाइल पर एक वीडियो भी आया था, जिसको देखकर मैं कांप गया. यश ने बताया कि आज भी मेरे दिमाग में वो चीजें घूमती रहती हैं, जब मैं रात को सोने के लिए जाता हूं तो कई बार सपने में हत्याकांड का वीभत्स वीडियो दिखता है. कई बार डरकर उठ जाता हूं. कन्हैयालाल की पत्नी ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया. पापा की याद में बेटे रात भर बैठे रहते हैं.

One Year of Kanhaiyalal Murder case
कन्हैया लाल साहू के घर के बाहर पुलिस का पहरा

पढ़ें. Udaipur Tailor Killed: मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो...

पति के जाने के बाद त्योहार की खुशी नहीं : कन्हैयालाल की पत्नी जसोदा ने कहा कि हत्यारों ने हमारी खुशियों को छीन लिया. बीते एक साल में जो पहाड़ हम पर टूटा है, वह हम ही जानते हैं. उनके (कन्हैया) जाने के बाद कई त्योहार आए, लेकिन उन त्योहारों से खुशी नहीं होती. पूरे परिवार का पालन पोषण कन्हैयालाल पर ही निर्भर था. उनके जाने के बाद परिवार को संभाल पाना मेरे लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण रहा. इस दौरान बोलते-बोलते कन्हैयालाल की पत्नी फूट-फूट कर रोने लगीं.

राजस्थान और समाज को दिया संदेश : कन्हैयालाल के बेटे यश ने पापा की पहली बरसी पर राजस्थान और समाज को संदेश देते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस के लोगों से सावधान रहना चाहिए. किसी भी व्यक्ति पर आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए. मेरे पिता ने भरोसा किया, जिसका अंजाम हम भुगत रहे हैं. इसके साथ ही सरकार को कंट्रोवर्शियल मुद्दों पर डिबेट बंद करना चाहिए, जिससे इस तरह के हादसे न हों.

घर पर आज भी पुलिस का पहरा : कन्हैयालाल के घर के बाहर तीन अलग-अलग पारियों में पुलिस के 4 जवान तैनात रहते हैं. पूछताछ के बाद ही घर में किसी अनजान व्यक्ति को प्रवेश देते हैं. इतना ही नहीं कन्हैयालाल के दोनों बेटे यश और तरुण के साथ भी एक-एक जवान मौजूद रहते हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

कन्हैयालाल के घर पहुंचा ईटीवी भारत

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में 28 जून 2022 की काली तारीख को शायद ही कोई भूल पाएगा. इस दिन दो आरोपियों ने दुकान में घुसकर कन्हैयालाल साहू की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. आज कन्हैयालाल हत्याकांड की पहली बरसी है. हत्याकांड को एक साल बीत गया है, लेकिन बेटे यश के संकल्प आज भी न्याय की तरफ देख रहे हैं. बीते एक साल से यश नंगे पैर ही ऑफिस जाते हैं और घर में पिता (कन्हैयालाल) की अस्थियां सहेजकर रखी हुई हैं. बेटे यश को इंतजार है उस दिन का जब हत्यारों को सजा मिलेगी, तभी वे अस्थियों को विसर्जित करेंगे.

One Year of Kanhaiyalal Murder case
कन्हैया लाल साहू की फोटो

आरोपियों को फांसी न होने तक तीन संकल्प : ईटीवी भारत से बातचीत में दोनों बेटे कहते हैं कि पापा बिना जीवन सूना हो गया है. पत्नी जसोदा कहती हैं कि उनके जाने के साथ ही जीवन की खुशियां भी छिन सी गई. अब किसी भी त्योहार को मनाने का दिल नहीं करता. कन्हैयालाल के बेटे यश ने बताया कि अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने तीन संकल्प लिए थे. जब तक हत्यारों को फांसी नहीं होगी तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे, बाल नहीं कटवाएंगे और अस्थियों को विसर्जित नहीं करेंगे.

One Year of Kanhaiyalal Murder case
कन्हैया लाल साहू की पत्नी जसोदा यस और तरुण साथ बैठे हुए

पढ़ें. Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल को घर में घुसकर मारना चाहते थे हत्यारे, लेकिन नहीं मिला था पता...फिर दुकान की रेकी की

'काश पापा लौट आएं...' : एक साल बाद भी उन्होंने घर पर ही पिता की अस्थियों को रखा हुआ है. यश न्याय की आस में पिछले एक साल से नंगे पैर हैं. चिलचिलाती धूप हो या सर्दी यश नंगे पांव ही उदयपुर कलक्ट्रेट स्थित अपने ऑफिस पहुंचते हैं. कई लोगों ने कहा कि बहुत समय बीत गया, तुम्हें अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए. यश कहते हैं कि आज भी पापा की यादें हमारे दिलों में ताजा हैं. उन्होंने कहा कि काश कोई ऐसी चीज मिल जाए, जिससे मेरे पापा फिर से लौट आएं, लेकिन ऐसा हो नहीं सकता.

One Year of Kanhaiyalal Murder case
पिता की अस्थियों को नहीं किया विसर्जित

हत्याकांड का वीडियो देख दिल सहम जाता है : कन्हैयालाल के बेटे यश ने बताया कि 28 जून 2022 को वो घर पर ही था. सुबह उसके पिता हंसी-खुशी दुकान के लिए निकले थे. मम्मी ने पापा के लिए टिफिन पैक करके दिया था. पापा वापस शाम को घर आने वाले थे, लेकिन दोपहर में ऐसी सूचना मिली कि हमारी पूरी दुनिया ही बदल गई. टेलीफोन पर पता चला कि पापा की हत्या हो गई. मोबाइल पर एक वीडियो भी आया था, जिसको देखकर मैं कांप गया. यश ने बताया कि आज भी मेरे दिमाग में वो चीजें घूमती रहती हैं, जब मैं रात को सोने के लिए जाता हूं तो कई बार सपने में हत्याकांड का वीभत्स वीडियो दिखता है. कई बार डरकर उठ जाता हूं. कन्हैयालाल की पत्नी ने बताया कि इस हत्याकांड के बाद परिवार की खुशियों पर ग्रहण लग गया. पापा की याद में बेटे रात भर बैठे रहते हैं.

One Year of Kanhaiyalal Murder case
कन्हैया लाल साहू के घर के बाहर पुलिस का पहरा

पढ़ें. Udaipur Tailor Killed: मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो...

पति के जाने के बाद त्योहार की खुशी नहीं : कन्हैयालाल की पत्नी जसोदा ने कहा कि हत्यारों ने हमारी खुशियों को छीन लिया. बीते एक साल में जो पहाड़ हम पर टूटा है, वह हम ही जानते हैं. उनके (कन्हैया) जाने के बाद कई त्योहार आए, लेकिन उन त्योहारों से खुशी नहीं होती. पूरे परिवार का पालन पोषण कन्हैयालाल पर ही निर्भर था. उनके जाने के बाद परिवार को संभाल पाना मेरे लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण रहा. इस दौरान बोलते-बोलते कन्हैयालाल की पत्नी फूट-फूट कर रोने लगीं.

राजस्थान और समाज को दिया संदेश : कन्हैयालाल के बेटे यश ने पापा की पहली बरसी पर राजस्थान और समाज को संदेश देते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस के लोगों से सावधान रहना चाहिए. किसी भी व्यक्ति पर आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए. मेरे पिता ने भरोसा किया, जिसका अंजाम हम भुगत रहे हैं. इसके साथ ही सरकार को कंट्रोवर्शियल मुद्दों पर डिबेट बंद करना चाहिए, जिससे इस तरह के हादसे न हों.

घर पर आज भी पुलिस का पहरा : कन्हैयालाल के घर के बाहर तीन अलग-अलग पारियों में पुलिस के 4 जवान तैनात रहते हैं. पूछताछ के बाद ही घर में किसी अनजान व्यक्ति को प्रवेश देते हैं. इतना ही नहीं कन्हैयालाल के दोनों बेटे यश और तरुण के साथ भी एक-एक जवान मौजूद रहते हैं. इसके अलावा सुरक्षा के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.