ETV Bharat / bharat

जयपुर में अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा, 32 युवक-युवती गिरफ्तार, USA के नागरिकों को बना रहे थे निशाना

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने अवैध कॉल सेंटर का खुलासा (Fake call centre busted in jajpur) किया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 32 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है.

Fake call centre busted in jajpur
Fake call centre busted in jajpur
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 2:42 PM IST

Updated : Apr 20, 2023, 3:42 PM IST

जयपुर में अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा

जयपुर. राजस्थान के जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने चित्रकूट थाना इलाके में अवैध कॉल सेंटर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 32 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पता चला की ये लोग यूएसए में बैठे लोगों को कॉल करो सिस्टम हैंक होने का झांसा देकर अकाउंट की जानकारी लेते थे और निशाना बना रहे थे. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक-युवतियां, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने चित्रकूट थाना इलाके में दबिश देकर अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इलाके में अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर की सूचना पर जानकी टावर की तीसरी मंजिल पर दबिश दी गई. अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर पर छापा मारकर 32 युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और पश्चिम बंगाल निवासी हैं.

विदेशी नागरिकों को भयभीत करके लेते थे बैंक डिटेल्स : एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के मुताबिक, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जयपुर में बैठकर यूएसए के नागरिकों को निशाना बनाया जाता था. यूएसए में बैठे लोगों को कॉल करके बताते थे कि आपका सिस्टम हैक हो चुका है. हैकर आपकी आईडी से पोर्न वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इस तरह विदेशी नागरिकों को भयभीत कर के बैंक खाते की जानकारी ले लेते थे और विदेशी नागरिकों के साथ फ्रॉड करते थे.

पढ़ें : special: मेले में मिला 7 लाख का पैकेज, ज्वाइंन करने पहुंचा तो बोले देंगे 18 हजार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करके गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है आखिर इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल है. कब से इस तरह का खेल चल रहा था, कितने लोगों के साथ वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे आने की संभावना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चित्रकूट थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि जयपुर में सीआईडी इंटेलिजेंस की सूचना पर अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया है. गिरफ्तार 32 युवक-युक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनके पास से बड़ी संख्या में कंप्यूटर, सिस्टम, लैपटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जयपुर में अवैध कॉल सेंटर पर पुलिस का छापा

जयपुर. राजस्थान के जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने चित्रकूट थाना इलाके में अवैध कॉल सेंटर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 32 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान पता चला की ये लोग यूएसए में बैठे लोगों को कॉल करो सिस्टम हैंक होने का झांसा देकर अकाउंट की जानकारी लेते थे और निशाना बना रहे थे. पुलिस की गिरफ्त में आए युवक-युवतियां, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने चित्रकूट थाना इलाके में दबिश देकर अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इलाके में अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर की सूचना पर जानकी टावर की तीसरी मंजिल पर दबिश दी गई. अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर पर छापा मारकर 32 युवक-युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी नागालैंड, मेघालय, मणिपुर और पश्चिम बंगाल निवासी हैं.

विदेशी नागरिकों को भयभीत करके लेते थे बैंक डिटेल्स : एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई के मुताबिक, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जयपुर में बैठकर यूएसए के नागरिकों को निशाना बनाया जाता था. यूएसए में बैठे लोगों को कॉल करके बताते थे कि आपका सिस्टम हैक हो चुका है. हैकर आपकी आईडी से पोर्न वीडियो अपलोड कर सकते हैं. इस तरह विदेशी नागरिकों को भयभीत कर के बैंक खाते की जानकारी ले लेते थे और विदेशी नागरिकों के साथ फ्रॉड करते थे.

पढ़ें : special: मेले में मिला 7 लाख का पैकेज, ज्वाइंन करने पहुंचा तो बोले देंगे 18 हजार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ करके गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है आखिर इस गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल है. कब से इस तरह का खेल चल रहा था, कितने लोगों के साथ वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे आने की संभावना है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चित्रकूट थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि जयपुर में सीआईडी इंटेलिजेंस की सूचना पर अवैध रूप से चल रहे कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया गया है. गिरफ्तार 32 युवक-युक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनके पास से बड़ी संख्या में कंप्यूटर, सिस्टम, लैपटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 20, 2023, 3:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.