ETV Bharat / bharat

'पॉपकॉर्न' चोरी होने पर मालकिन 4 दिन तक रोती रही, पालतू डॉग बरामद, चोरी के आरोप में ट्रेनर गिरफ्तार - जयपुर में कुत्ता चोरी का आरोपी डॉग ट्रैनर गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में डॉग चोरी का एक अनूठा मामला सामने आया है. एक महिला का पालतू डॉग 'पॉपकॉर्न' चोरी हुआ तो वह चार दिन तक रोती रही. पुलिस ने इस मामले में डॉग ट्रेनर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही वारदात में काम में ली गई गाड़ी को भी जब्त किया है.

dog trainer arrested in dog theft case, owner declares award
डॉग चोरी के आरोप में ट्रेनर गिरफ्तार, मालकिन का ये ऐलान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 1:22 PM IST

जयपुर. 'पॉपकॉर्न' चोरी होने पर कोई चार दिन तक रोता रहे, खाना-पीना भूल जाए और एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दे. कहने-सुनने में भले ही यह अजीब लग रहा है. लेकिन यह हकीकत है. बस अंतर इतना है कि जिस पॉपकॉर्न की हम बात कर रहे हैं. वह एक पालतू डॉग है और इसकी मालकिन को उससे इतना लगाव है कि वह एक पल भी उसके बिना नहीं रह सकती है. अब जब पालतू डॉग वापस मिल गया है तो महिला की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

दरअसल, मामला राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके का है. जहां मॉडल टाउन निवासी महिला अनिता जोटवानी का पालतू डॉग चार दिन पहले चोरी हो गया था. उसने 23 अगस्त को मालवीय नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि उसके पालतू डॉग पॉपकॉर्न को ट्रेनर रंजीत यादव घुमाने ले गया था. जब वह वापस आया तो उसके साथ पॉपकॉर्न नहीं था. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ फोटो लेने के बहाने कार में आए दो युवक पॉपकॉर्न को लेकर भाग गए. पुलिस ने जानकारी जुटाई तो एक बिना नंबर की कार में दो युवक पॉपकॉर्न को ले जाते सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे थे. हालांकि जब वे उसे ले जा रहे थे तो डॉग ट्रेनर किसी तरह का कोई विरोध नहीं कर रहा था. ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने डॉग ट्रेनर को भी हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अब महिला को उसका पालतू डॉग पॉपकॉर्न सकुशल मिल गया है.

पढ़ें Man Become Dog: लाखों खर्चकर यह इंसान बना कुत्ता, बोला- बचपन का सपना पूरा हुआ

बिना नंबर की गाड़ी जब्त की, युवकों की तलाश : मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी का कहना है कि सिंगल वूमन अनिता जोटवानी का अपने पालतू डॉग से काफी लगाव है. उनके पास दो डॉग हैं. इनमें से एक चोरी हो गया था. डॉग सकुशल मिल गया है. चोरी करने वाले युवकों से मिलीभगत के शक में डॉग ट्रेनर रंजीत यादव को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिस गाड़ी में युवक डॉग को ले गए थे. उस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी. उसे जब्त कर लिया गया है. उनका कहना है कि डॉग को चोरी करने वाले दो युवकों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें माफिया अतीक अहमद का कुत्ता लापता, प्रयागराज नगर निगम पर लगा यह आरोप, जानें पूरा मामला

जयपुर. 'पॉपकॉर्न' चोरी होने पर कोई चार दिन तक रोता रहे, खाना-पीना भूल जाए और एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दे. कहने-सुनने में भले ही यह अजीब लग रहा है. लेकिन यह हकीकत है. बस अंतर इतना है कि जिस पॉपकॉर्न की हम बात कर रहे हैं. वह एक पालतू डॉग है और इसकी मालकिन को उससे इतना लगाव है कि वह एक पल भी उसके बिना नहीं रह सकती है. अब जब पालतू डॉग वापस मिल गया है तो महिला की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.

दरअसल, मामला राजधानी जयपुर के मालवीय नगर इलाके का है. जहां मॉडल टाउन निवासी महिला अनिता जोटवानी का पालतू डॉग चार दिन पहले चोरी हो गया था. उसने 23 अगस्त को मालवीय नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें बताया कि उसके पालतू डॉग पॉपकॉर्न को ट्रेनर रंजीत यादव घुमाने ले गया था. जब वह वापस आया तो उसके साथ पॉपकॉर्न नहीं था. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ फोटो लेने के बहाने कार में आए दो युवक पॉपकॉर्न को लेकर भाग गए. पुलिस ने जानकारी जुटाई तो एक बिना नंबर की कार में दो युवक पॉपकॉर्न को ले जाते सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे थे. हालांकि जब वे उसे ले जा रहे थे तो डॉग ट्रेनर किसी तरह का कोई विरोध नहीं कर रहा था. ऐसे में शक के आधार पर पुलिस ने डॉग ट्रेनर को भी हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अब महिला को उसका पालतू डॉग पॉपकॉर्न सकुशल मिल गया है.

पढ़ें Man Become Dog: लाखों खर्चकर यह इंसान बना कुत्ता, बोला- बचपन का सपना पूरा हुआ

बिना नंबर की गाड़ी जब्त की, युवकों की तलाश : मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी का कहना है कि सिंगल वूमन अनिता जोटवानी का अपने पालतू डॉग से काफी लगाव है. उनके पास दो डॉग हैं. इनमें से एक चोरी हो गया था. डॉग सकुशल मिल गया है. चोरी करने वाले युवकों से मिलीभगत के शक में डॉग ट्रेनर रंजीत यादव को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जिस गाड़ी में युवक डॉग को ले गए थे. उस पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी हुई थी. उसे जब्त कर लिया गया है. उनका कहना है कि डॉग को चोरी करने वाले दो युवकों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें माफिया अतीक अहमद का कुत्ता लापता, प्रयागराज नगर निगम पर लगा यह आरोप, जानें पूरा मामला

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.